हाथरस,जन सामना। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि आज इनकी 118 वीं जयन्ती है। उ.प्र. में जो जमीन को जोते हुए वह जमीन का मालिक है का क्रियान्वयन चौधरी चरण सिंह ने किया, यह भारत के पांचवे प्रधानमंत्री बने, इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय और ग्रामीण परवेश की मर्यादा में जिया। आगरा विश्व विद्यालय से इन्होंने कानून की शिक्षा ग्रहण की एवं गाजियाबाद से अपनी वकालत प्रारम्भ की। वर्ष 1967 में उ.प्र. के मुख्यमंत्री बने, फिर वर्ष 1970 में पुनः उ.प्र. के मुख्यमंत्री बने, उसके बाद केंद्र सरकार में गृहमंत्री बने। वर्ष 1979 में वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की। प्रधानमंत्री के साथ-साथ किसान नेता के रूप में पहचान बनाई। भारत सरकार ने चौधरी साहब की जयन्ती को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जो 23 दिसम्बर को पूरे देश में मनाई जाती है।
Read More »किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह-आलोक
हाथरस,जन सामना। डी.आर.बी. इण्टर काॅलिज में चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख आलोक गुप्ता थे। आलोक गुप्ता ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे और भारत देश के अब तक के इतिहास में सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री थे। आज उनकी जयन्ती पर किसान दिवस मनाया जाता है। चौधरी साहब भले ही हमारे बीच नहीं रहे, अगर किसान हितों की बात आती है तो उनकी याद हमेशा आती रहेगी। चौधरी साहब के छवि चित्र पर सभी ने माल्यार्पण पुष्प अर्पित किये। जिसमें काॅलिज के प्रधानाचार्य डाॅ. रामनिवास दुबे, चेतन्य प्रकाश, संजय मौर्य, प्रीति वर्मा, प्रवीन कुमार, सतीश कुमार, दाऊदयाल, महेशचन्द्र शर्मा, अशोक कुमार, जितेन्द्र कुमार पाल, मीरा रानी, नीतू कुमारी, बीनू, सहदेव सिंह, पुष्पेन्द्र सिह, अमित कुमार, रवि प्रकाश, रामू माहेश्वरी, शैलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, भीकेन्द्र वाष्र्णेय, एम.पी.सिंह, प्रमोद शर्मा, रवि कुमार शर्मा, रामकुमार शर्मा, सोनू शर्मा, प्रमोद कुमार, राजवाला, नीलम गंगवार, अनुपम पटेल, सत्यनाम, नीरज कुमार, मानिकचन्द्र, विमलेश कुमारी आदि ने छवि चित्र पर पुष्प अर्पित किये|
Read More »किसान दिवस पर एडीएचआर ने सौंपा ज्ञापन,बोले किसानों का फर्जी केसीसी के नाम पर हो रहा शोषण
हाथरस,जन सामना। बैंकों द्वारा किसानों के नाम फर्जी केसीसी व गारंटर दिखाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। आज किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह के जन्म दिन पर किसान दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आज भी किसानों का उत्पीड़न जारी है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व जिला पदाधिकारी राजेश वार्ष्णेय द्वारा एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को दिया। ज्ञापन में कहा कि अलीगढ़ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक द्वारा किसानों को फर्जी गारंटर बनाकर उनका मानसिक, शारीरिक, आर्थिक शोषण किया जा रहा है। स्थानीय आईडीबीआई बैंक द्वारा किसान महीपाल पुत्र मवासीराम ग्राम भिन्तर पोस्ट कानऊ, तहसील सिकंद्राराऊ के नाम एक फर्जी ऋण गारंटी दिखाकर 17 नवंबर को एक नोटिस भेजकर 8213 रूपये की वसूली नोटिस दिया। उक्त नोटिस को देखकर किसान के होश उड़ गए। काफी भागदौड़ के बाद किसान बैंक आया तो बैंक में बताया कि तुम्हारी गारंटी पर 1,60 हजार रूपये का ऋण कुंवरपाल को दिया है। जब महीपाल ने कहा कि मैं किसी कुंवरपाल को नहीं जानता हूं और न ही मैं किसी ऋण में गारंटर हूं।
आरएसएस की शाखा सक्षम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने पं. राहुल देव शर्मा
हाथरस,जन सामना। आरएसएस की शाखा सक्षम जो कि दिव्यगता के लिये पूरे भारत मे कार्य कर रही है। जिसके राष्ट्रीय सचिव राम मिश्रा के आदेश पर जिलाध्यक्ष मथुरा व मथुरा प्रभारी पंडित सुनील कौशिक द्वारा पंडित राहुल देव शर्मा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह संस्था दिव्यांगों के लिए प्रशासन व शासन की देखरेख में सभी मूलभूत आवश्यकताओं जिसमें यदि किसी का हाथ नहीं है, पैर नहीं है, उसके कृत्रिम हाथ, पैर की व्यवस्था करना एवं आंखों के ऑपरेशन, ट्राइसाइकिल आदि की व्यवस्था इत्यादि से सम्बंधित कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रभारी हाथरस मथुरा सुनील कौशिक ने कहा कि अब हाथरस में आरएसएस की शाखा सक्षम के तहत पंडित राहुल देव शर्मा की देखरेख में सभी दिव्यांगों के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही नवनियुक्त जिला संयोजक राहुल देव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा मुझको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी लगन व निष्ठा से निभाऊंगा। साथ ही सभी जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए तन, मन, धन से हरसम्भव मदद करूँगा। इस मौके पर उपवेश कौशिक प्रदेश अध्यक्ष संस्कार वेलफेयर सोसायटी, सभासद निशान्त उपाध्याय, सचिन गौड़, दीपक भारद्वाज प्रदेश सचिव संस्कार वेलफेयर सोसायटी, राहुल दीक्षित, रविन्द्र सिंह, सुमित शर्मा, जितेंद्र गौतम, बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे
Read More »किसान दिवस पर धरना देकर स्व० चौ० चरण सिंह को किया गया याद
चकिया/चन्दौली। स्थानीय गांधीपार्क में आज अखिल भारतीय किसान सभा के वैनर तले एक दिवसीय धरना देकर किसान दिवस पर स्व० चौधरी चरण सिंह को याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर किसान सभा के जिलामंत्री लालचन्द सिंह एड० ने कहा कि 26 नवम्बर से धरना दे रहे किसानों की मांगें सरकार नहीं मान रही है। अब तक 38 किसान शहीद हो चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक तीनों काले कानून को वापस नहीं लेती तब तक आन्दोलन चलता रहेगा। धरने की अध्यक्षता परमानंद सिंह ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र यादव, रामनिवास पाण्डेय, स्वामीनाथ, बजरंगी चौहान, जयनाथ, मंशीराम, केशनाथ पासवान, गुलाब चौहान, लालमनी देवी, लालजी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शम्भू नाथ ने किया।
Read More »भारत और अफगानिस्तान के बीच वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर की मंजूरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्तान के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी।
संशोधित वायु सेवा समझौता दोनों देशों के बीच नागरिक उड्डयन संबंधों में एक महत्वपूर्ण घटना है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि की संभावना है जिससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विकास होगा। इससे दोनों पक्षों के बीच बिना किसी रुकावट के अधिक संपर्क का माहौल बनेगा। और उन्हें बेहतर हिफाजत और सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही व्यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे।
रक्षा मंत्री ने एरो इंडिया-21 के लिए योजनाओं की समीक्षा की
एरो शो के लिए एएंडडी बिजनेस वर्ल्ड को भारत आमंत्रित किया
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में एरो इंडिया-21 के लिए योजनाओं की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री को बताया कि प्रदर्शनी के लिए वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों की पुष्टि की गई है और यह प्रदर्शनी व्यवसाय पर केन्द्रित करने की योजना है। जनता जो आमतौर पर हवाई प्रदर्शन देखने के लिए उत्साहित रहती है, वह इस वर्ष वर्चुअल मोड में उसे देखेगी ताकि वैश्विक एएंडडी व्यवसायों के लिए लोगों के बीच सुरक्षित बातचीत हो सके और नए वर्ष में साझेदारी कायम हो सके।
इस प्रदर्शनी की ओर लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली है क्योंकि प्रदर्शनी स्थल की काफी जगह बिक चुकी है और प्रदर्शनी लगाने वाले 500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया कि इस प्रदर्शनी को व्यावसायिक दिनों यानी केवल 3-5 फरवरी, 2021 को आयोजित किया जाए जिससे एरोस्पेस और रक्षा उद्योग की तरफ लोगों का खिंचाव हो जिसे लॉकडाउन और एम्बार्गों/प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2020 में यात्रा संबंधी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस
स्व0 चौ0 चरण सिंह का सम्पूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा: विधायक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की सुरक्षा, किसान सम्मान निधि योजना से किसान हो रहे लाभांवित: डीएम
किसान सम्मान दिवस में अच्छी उत्पादन करने वाले किसानों को विधायक, डीएम, सीडीओ, जिलाध्यक्ष आदि द्वारा किया गया सम्मानित
कानपुर देहात। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौ0 चरण सिंह का जन्म दिवस माती ईको पार्क सामुदायिक भवन में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान समारोह के मौके पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जालौन गरौठा सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया आदि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 चौ0 चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारीगणों व जनप्रतिनिधियों ने किसान मेले में लगे कृषि, उर्वरक, रसायनों, उद्यान, मत्स्य, पशु चिकित्सा, कृषि रक्षा आदि संबंधित विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया।
इस दुनिया में अगर ये मजदूर ना होते
इस दुनिया में अगर ये मजदूर ना होते
तो अमीरों के ठाट बाट के दस्तूर ना होते
ये तो बस इनकी बुरी है किस्मत
जो आलीशान घर बनाने वालों को
मिलती है टूटी झोपड़ी और टपकती छत
इनको दया ही नहीं, कद्र देने की है जरूरत
ये दुनिया रोशन है इनकी भी मेहनत के बदौलत
न करें गर ये मेहनत तो बड़े लोगों में
आराम, सुख-चैन के गुरूर ना होते
अजी कद्र देना तो हो गयी बहुत बड़ी बात
डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरा का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सिकन्दरा नगर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर परिसर में गंदगी ही गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और परिसर में जलभराव होने पर तत्काल इसकी व्यवस्था ठीक कराने के खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालय में जगह होने के बावजूद पोषण वाटिका न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान वर्ष 2019.20 में आए फर्नीचर की गुणवत्ता को देख बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी रिपोर्ट निदेशक को भेजने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी को विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि निःशुल्क स्वेटर, पाठ्य पुस्तकें, जूते मोजे वितरित कराये जा चुके हैं। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, बीएसए सुनील दत्त आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More »