Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

कुपोषण के खात्मे के लिए खाका तैयार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कुपोषण को जड़ से समाप्त करने को लेकर बाल विकास विभाग द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस माह में बड़े पैमाने पर पोषण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस माह की थीम अनुपूरक आहार है। कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए बैठक भी निश्चित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डी.के. सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पोषण माह मनाए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पोषण कार्यक्रमों को लेकर मासिक कलैंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माह के प्रथम सप्ताह को पुरुष भागीदारी सप्ताह, द्वितीय सप्ताह को किशोरी सप्ताह, तृतीय को बाल सप्ताह व चतुर्थ को माता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत बचपन दिवस, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, किशोरी दिवस, वीएचएनडी, ग्रह भ्रमण, अन्नप्राशन दिवस, लाड़ली दिवस, बाल सुपोषण उत्सव आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन माह के अंत तक होगा।

Read More »

एसडीएम ने किया निरीक्षणः दिये निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बृज क्षेत्र के 108 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियां जोर-शोर के साथ की जा रही हैं। एसडीएम सदर नीतीश कुमार द्वारा आज फिर मेला परिसर का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने साफ-सफाई के साथ सुलभ शौचालय लगाने के निर्देश दिये। मेले में समय से सफाई पर जोर देने को कहा। मेले में इस बार इलाहाबाद से बुलाये गये पेन्टर जो कि मेला परिसर में भगवान श्रीकृष्ण, बलदाऊ बाबा, रेवती मैया, भोलेे नाथ सहित तमाम बोल प्रिन्ट के माध्यम से चित्र बनायेगें। मेले में महिला मार्केट लगने का कार्य भी शुरू हो गया है। साथ ही मेला रिसवीर कैम्प सहित अन्य राजनैनिक व सामाजिक शिविर पर रंगाई पुताई शुरू हो गई है। आगमी 4 सितम्बर से शुरू होने वाले बृज क्षेत्र के प्रसिद्ध लक्खी मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

Read More »

जैविक खाद निर्माण कर लाभ पहुंचाये जाने पर बल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद के आयाम गौरक्षा एवं संवर्धन की बैठक आज जिला मंत्री कैलाश कूलवाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में ब्रज प्रांत गौरक्षा प्रमुख जगदीश प्रसाद दीक्षित द्वारा गौरक्षा, गौसंर्वधन, पंचगव्य व जैविक खाद पर चर्चा की गई। गौमाता के पंचगव्य के लाभ, गोवर एवं मूत्र से जैविक खाद निर्माण कर खेती के लाभ ग्राम-ग्राम तक पहुंचा कर राष्ट्र व समाज हित में योजनायें पहुंचाई जायें। योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने के लिये संगठन द्वारा समितियों का निर्माण जिले में पूर्ण करें और लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल एवं नगर गौरक्षा प्रमुख गौरव अग्रवाल ने योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिये शीघ्र समितियों का गठन कर बैठकों में निर्णायक स्वरूप में योजनायें पूर्ण की जायेंगी। हाथरस में प्रांत गौरक्षा का 4 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाने पर विचार किया गया।
बैठक में नगर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, गौरक्षा उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चैहान व नीरज सिंह सिसौदिया, गौवंश पंचगव्य उत्पाद प्रभारी डा. राजीव सिसौदिया ने भी विचार प्रकट किये।

Read More »

कृत्रिम हाथ लगाने हेतु निःशुल्क शिविर लखनऊ में आयोजित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ कट गए है। ऐसे दिव्यांगजनों को विशेष तकनीकी गुणवत्ता से युक्त कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन 22 सितम्वर को डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। जनपद में निवासरत ऐसे समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि उक्त शिविर में लाभान्वित होने के लिए 22 सितम्वर को डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्व विद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में पहुॅचें। दिव्यांगजनों को स्वयं के संसााधन से निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचना होगा। विभाग द्वारा आवागमन की कोई व्यबस्था का प्रावधान नहीं है।

Read More »

मिशन मोदी अगेन पीएम ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मिशन मोदी अगेन पीएम के द्वारा नशा मुक्ति के तहत एक रैली सुहाग नगर कार्यालय से निकाली गई। जिसमे मिशन की संयोजिका एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योत्सना सरीन आगरा ने ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने से शरीर के अंदर बहुत बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। वहीं शरीर बेकार हो जाता है। साथ ही लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। संगठन मंत्री जितेन्द्र उपाध्याय एवं जिला प्रभारी शान सरीन ने भी लोगों को नशा न करने की बात कही। मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह गौर उर्फ दीपक ने भी सभी का समर्थन किया। इस दौरान गुडडू राजौरिया, मलखान सिंह, राधा दुबे, शिव कुमार भटनागर, पिंकी शर्मा, निधि शर्मा, प्रमोद गर्ग, रामप्रकाश शंखवार, महावी, श्यामा गुप्ता, अनिल शर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद जैन, अमर सिंह राठौर, बचान निषाद, नवीन राठौर, रघुवर दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

पानी भरी बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के सनेही नगर में एक मासूम की भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गयी। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र सनेही नगर निवासी प्रेमनारायण का आठ माह का पुत्र शौर्य विगत रात्रि में अपनी माॅ के साथ खेल रहा था। उसी दौरान माॅ उठकर काम में लग गयी, उसी दौरान बालक पानी भरी बाल्टी में गिर गया, काफी समय बाद माॅ ने बच्चे को खोजा तो देख कर होश उड गये। क्योंकि बालक बाल्टी में मृत हालत में पडा हुआ था। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोेहराम मच गया, आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये।

Read More »

रायबरेली से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज तडके राय बरेली से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अज्ञात वाहन को बचाने के चलते हाईवे पर पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर आज सुबह रायबरेली से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अज्ञात वाहन के बचाने के चलते हाईवे पर पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। सूचना पर पहंुची नसीरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें घायल लोगो को यूपीडा एम्बुलेन्स के द्वारा शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाॅ से बिंदादीन सुलोन कनकपुर जिला राय बरेली निवासी 42 वर्षीय रमेशचन्द्र पुत्र छोटे सिंह, 24 वर्षीय सराफी पुत्र मौ. हवी, 40 वर्षीय पारसनाथ पुत्र रतिपाल 65 वर्षीय ग्याप्रसाद पुत्र रामचरन आदि लोगो को घायल हालत में सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जबकि किशनपाल पुत्र बंदादानी, राजकली पुत्र ईश्वर, सुनील पुत्र कप्तान निवासी सिविल लाइन इटावा, रमेश पुत्र चैडीसिंह डूगरी राजपूत आदि को शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया।

Read More »

कारखाने में श्रमिक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के लेबर कालौनी के समीप इण्डियन कारखाने में एक श्रमिक की मौत हो गयी। जिसको जीवित होने की आश में लेकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
थाना दक्षिण क्षेत्र भोजपुरा निवासी 60 वर्षीय विश्न पुत्र लल्लूराम जाटव रोजाना की तरह आज सुबह अपने घर से कारखाने में काम करने के लिए निकला था। दोपहर बाद इण्डियन कारखाने में काम करते समय उसकी हालत खराब हो गयी। जिसकी कुछ समय बाद ही मौके पर मौत हो गयी, मृतक को जीवित होने की आश लेकर उसका सहयोगी अजय यादव आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुहर्रम इन्तजामिया कमेटी के मुख्य पदाधिकारियो ने कार्यक्रमो के सम्बंध में विचार विमर्श किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शहर के मुख्य कार्यक्रम स्थलो पर व्यवस्थाओ के सम्बंध में आला अधिकारियों से बात की जायेगी। ताकि किसी भी ताजियेदार, अलमदार व जायरिनो को समस्या से ना गुजरना पड़े। जिसके लिये एक ड्राफ्ट (मैमोरेन्डम) बनाया गया है। इसके साथ ही शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बैठक में बताया कि मुहर्रम इन्तजामिया कमैटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू के अध्यक्ष पद की समयावधि समाप्त हो चुकी है, जिसके लिये कमैटी के प्रमुख पदाधिकारियो की आम सहमति से जल्द ही नए अध्यक्ष की घोषणा की जाऐगी। बैठक में मिर्जा मुश्ताक बेग, रामगढ़ से अलकाब सिद्दीकी अलमदार व सैय्यद गंज से सिब्ते नबी सबीलदार ने भी विचार रखे।

Read More »

ब्लड डोनेशन क्लब राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आमंत्रित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में हनुमानगढ़ (राजस्थान) के ह्यूमन सोशल फाउंडेशन (एचएसएफ) द्वारा ब्लड डोनेशन क्लब को राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है। जिसमें ब्लड डोनेशन क्लब फिरोजाबाद को सम्मानित किया जायेगा। ब्लड डोनेशन क्लब अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है। साथ ही कहा कि जीवनदान की पटरी पर रक्तदान की ट्रेन चलाने की श्रृंखला में एक सम्मान वास्तविक्ता में यह सम्मान हमारा नही हैं। ये उन रक्तवीरों का हैं जो निरंतर ब्लड डोनेशन क्लब व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के साथ जुड़े हुए है।

Read More »