Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दो दिवसीय सेमीनार गोष्ठी का आयोजन 31 से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय औधानिक विकास गोष्ठी, सेमीनार, प्रक्षेत्र भ्रमण 2019 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त व 1 सितंबर 2019 को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती कानपुर देहात के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को कृषकों को औधानिक फसलों से सम्बन्धित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। औधानिक एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं औधानिक, कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेगे। दिनांक 1 सितंबर को कृषकों को सेन्टर आफ एक्सलेन्स फार वेजीटेबल, उर्मदा, कन्नौज में ग्रीन हाउस में पुष्प एवं सब्जियों की संरक्षित खेती की जानकारी लेने हेतु भ्रमण कराया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त गोष्ठी, सेमिनार में उद्यान विभाग, कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

विभिन्न प्रकार के भत्ता समाप्त: वरिष्ठ कोषाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय-समय पर स्वीकृत किये गये 1-द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता, कम्प्यूटर संचालन हेतु प्रोत्साहन भत्ता, स्नातकोत्तर भत्ता, कैश हैण्डलिंग भत्ता, परियोजना भत्ता (सिंचाई विभाग), स्वैच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता, को तत्काल प्रभाव से शासन द्वारा समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त भत्ते दिनांक 22 अगस्त 2019 से देय नही है। उन्होंने बताया कि माह अगस्त का वेतन उक्तानुसार ही आहरित किया जायेगा।

Read More »

टीबी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल कैम्पस स्थित टीवी अस्पताल में भर्ती मरीज एक नाबालिग किशोरी के साथ बीती रात्रि को अस्पताल स्टाफ के कर्मी द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है और घटना की खबर से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के अधिकारी पहुंच गये और घटना की छानबीन करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
बताते हैं थाना चन्दपा क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 17 वर्षीय एक किशोरी को क्षय रोग की शिकायत होने पर उसका उपचार बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल परिसर स्थित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय से चल रहा है और किशोरी को अधिक परेशानी होने पर 22 अगस्त को उक्त टीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और किशोरी का उपचार अस्पताल में चल रहा था तथा आरोप है कि बीती रात्रि को जब किशोरी की मां सो रही थी तभी अस्पताल में तैनात एक कर्मी युवक किशोरी को इंजेक्शन लगाने के बहाने एक कमरे में ले गया जहां पर उसे बेहोश कर दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

Read More »

नगला तुंदला में नवविवाहिता की फांसी के फन्दे पर लटकी मिली लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुंदला में आज तडके सुबह एक नवविवाहिता की लाश अपने ही घर में फांसी के फन्दे पर लटके मिलने से भारी सनसनी फैल गई और महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर लोगों में चर्चायें हैं।
बताते हैं जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव मोहबली (नगला बीच) निवासी निसार खां ने अपनी करीब 23 वर्षीय पुत्री रिहाना की शादी एक साल पूर्व 19 मई 2018 को थाना हसायन क्षेत्र के गांव बनवारीपुर निवासी आसिफ पुत्र नत्थू खां के साथ की थी। आसिफ टेलर है और उसने अभी हाल ही में नगला तुंदला में अपना मकान बनवाया है और वह उक्त नये मकान में ही रह रहा था तथा अपनी पत्नी रिहाना को अभी 8-10 दिन पूर्व ही यहां लेकर आया था और अज्ञात कारणों के चलते रिहाना की लाश आज सुबह घर के कमरे में कपडे लटकाने के लिए लगाये गये बल्ली नुमा बांस पर फांसी के फन्दे पर उसकी लटकी हुई लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

बच्चों को 29 को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर 29 अगस्त को जनपद में 1 से 19 वर्ष के करीब 5.55 लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल टेबलेट) खिलाई जाएगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जनपद में 1 से 19 वर्ष के लगभग 5.55 लाख बच्चों को पेट के कीड़े की दवा खिलाई जानी है। इसके लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सीएमओ ने अपील की है कि सभी अभिभावक इस दिन अपने बच्चों को केंद्रों पर गोली अवश्य खिलाएं। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।

Read More »

चीनी उत्पादों का किया पुतला दहन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सासनी गेट चैराहे पर चीनी उत्पादों का पुतला दहन विरोध स्वरूप किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर की समस्या को निपटाने के लिए धारा 370 हटाने जैसा सराहनीय और उचित कार्य किया, लेकिन दुर्भाग्यवश चीन ने अपनी दुर्भावना दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के इस कदम का विरोध किया। चीन अच्छी तरह जानता है कि भारत उसके उत्पादों का कितना बड़ा आयातक है। इसके बावजूद भी चीन अनीति पूर्वक आतंकवाद के समर्थक पाकिस्तान का समर्थन करता है एवं भारत का इस मुद्दे पर विरोध करता है। यह भारत के जनमानस को और विशेषकर व्यापारियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने आम जनता से और व्यापारियों से अनुरोध किया कि चीनी सामान का बहिष्कार करें और इनका प्रयोग न करें जिससे कि चीन की आंखें खुल सकें और यह आतंकवाद का समर्थन बंद कर सके।

Read More »

बार अध्यक्ष व महामंत्री ने तहसील कैंपस में किया वृक्षारोपण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत उप जिलाधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडे के निर्देश पर गुरुप्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज जाजपुर मोड़ घाटमपुर के प्रबंधक आनंद प्रियदर्शी द्वारा उपलब्ध कराए गए छाया वाले पत्तेदार वृक्षों के पौधों का रोपण बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार व एसडीएम कोर्ट मोहर्रिर धर्मवीर सिंह द्वारा तहसील कैंपस में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत सिंह परमार, एडवोकेट सुरेंद्र उमराव (मंत्री), एड.श्रवण सिंह परमार, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड.रामप्रकाश सिंह भदोरिया, एडवोकेट उजियारी लाल यादव, सिद्धनाथ शिव नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत 20 से 26 अगस्त को पर्यावरण सप्ताह के रूप मे मनाते हुए आज कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने शिवाजी चिल्ड्रन एकेडमी महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत जरौली के परिसर मे कार्यकर्ताओ एवं बच्चो के साथ वृक्ष लगाकर मनाया। सेवादल के स्वयंसेवको ने राजीव जी के 75 वीं जयंती पर 51 क्षायादार वृक्ष पूरे परिसर में लगाये एवं बच्चो को पर्यावरण की उपयोगिता एवं जीवन के लिये उसके महत्व की व्याख्या की कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने किया जिसमे वरिष्ठ अतिथि बंदेलखंड यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Read More »

पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25000 का इनामी बदमाश

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश समेत उसके साथी को भी गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आता जा रहा हो लेकिन इटावा में भी आज एक मुठभेड़ बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में इटावा पुलिस ने एक 25000 के इनामी बदमाश समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया एसएसपी ने बताया कि चिंटू नाम का जो बदमाश गिरफ्तार हुआ है। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था और उसने कुछ समय पहले एक अध्यापक की हत्या भी की थी और उसमें वह वांछित चल रहा था पकड़ा गया अपराधी एटा जनपद का बताया जा रहा है और यह आरोपी जहर खुरानी जैसे घटनाओं को अंजाम देकर लोगों से लूट करता था। इटावा पुलिस को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी जो आज पूरी हुई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश लूट के इरादे से बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 सर्विस रोड पर कार के साथ खड़ा है।

Read More »

बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते हैं?

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। क्या आप जानते हैं कि बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते हैं? अगर ऐसा है तो आप गलत हो सकते हैं। पिछले साल, डॉ बत्रा’ ने जीनो होम्योपैथी लॉन्च किया था, जो जेनेटिक परीक्षण के मामले में पूर्वानुमान लगाने वाली नई तकनीक है, और जेनेटिक्स विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से तैयार किया गया होम्योपैथी उपचार है। इसके लिए विभिन्न बीमारियों के लिए 24,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 10,000 से अधिक परीक्षण बाल झड़ने वाले रोगियों के किये गये थे।
परिणामों के अनुसार, बालों का झड़ना या तो कई बीमारियों (जैसे टाइप 2 डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म और पीसीओएस) या पोषण संबंधी कमियों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। शुरुआती चरण में इन्हें ठीक करने से न केवल बीमारियों को प्रकट होने से रोका जा सकता है, बल्कि झड़े हुए बालों को भी फिर से हासिल किया जा सकता है।

Read More »