14वें वित्त आयोग की राशि से कराए जाएंगे निर्माण कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को मेयर नूतन राठौर ने आधा दर्जन वार्डो में लगभग 85 लाख रूपये के सड़क सीसी निर्माण कार्यो की भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। क्षेत्र में निर्माण कार्य का भूमि पूजन होते ही क्षेत्रिय लोगों में खुशी लहर दौड़ गई।
मंगलवार को सबसे पहले महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नम्बर 40 के पार्षद देशदीपक यादव के क्षेत्र में लगभग 19 लाख की लागात से होने वाले विकास कार्य की आधारशिला नारियल फोड़कर रखीं। वहीं क्षेत्रीय लोगो ने पार्षद सहित महापौर का फूल की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वार्ड नं. 12 के पार्षद मनोज शंखवार के साथ ऐलान नगर में सियाराम गोला के मकान से लेकर राजेश के मकान तक सीसी सड़क कार्य शिलान्यास किया। लगभग 14 लाख 28 हजार पांच सौ 29 रूपये की लागात क्षेत्र में विकास कार्य कराये जायेगे। वहीं वार्ड न. 49 में लगभग तीन लाख रूपये, वार्ड नं. 16 के पार्षद हरिओम वर्मा के क्षेत्र ओमनगर में लगभग 18 लाख रूपये एवं इसी वार्ड के हनुमान गंज में लगभग सात लाख के निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इसके अलावा वार्ड न. 41 गांधी नगर में लगभग सात लाख, वार्ड न. 33 जैन नगर में दस लाख एवं वार्ड न. 3 इन्द्रा नगर में लगभग साढ़े चार लाख रूपये के निर्माण कार्यो का शुभारम्भ शिलान्यास पट्टिका अनावरण कर किया। इस अवसर पर महापौर ने बताया कि उक्त विकास कार्य 14 वें वित्त आयोग की निधि द्वारा कराये जा रहे है। वही निर्माण कार्यो से संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक एवं नियम समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय जनता के साथ विजय शर्मा पार्षद, मनोज ताऊ, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।