Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन की योजनाओं से वाणिज्य कर अधिकारी ने व्यापारियों को किया जागरूक

शासन की योजनाओं से वाणिज्य कर अधिकारी ने व्यापारियों को किया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से व्यापारियों को परिचित कराने और उनमें जागरूकता लाने के लिए वाणिज्य कर विभाग से आए अधिकारी चंद्रभाल के नेतृत्व में कनिष्ठ सहायक उमेश कुमार यादव सहायक बाबू रामपाल की टीम ने क्षेत्र के नौरंगा रेउना पतारा  नवेड़ी  परास  तथा कस्बे के कानपुर रोड मूसानगर रोड बस्ती रोड हमीरपुर रोड आदि कस्बे के व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें प्रदेश सरकार व केंद्र  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए रुपया 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फार्म सहज एवं सुगम शून्य खरीद से संबंधित रिटर्न SMS के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ सहित विभिन्न योजनाओं से परिचित करवाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी। तथा पंजीयन के लिए सरल विधि से भी परिचित करवाया। वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल ने बताया की मेडिकल स्टोरों में बिना रसीद के दवाइयां बेची जा रही है। वहीं गेस्ट हाउस बारात शाला होटल नर्सिंग होम आदि के मालिकों को समझा कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसंबर की तिथि नियत है लेकिन मानक पूरे न होने पर तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।