Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

रेस्टोरेन्टों की आड़ में चल रहे हैं हुक्काबार

कानपुरः नीरज राजपूत। स्वरूप नगर व कोहना थाना क्षेत्र में रेस्टोरेन्टों की आड़ में हुक्काबार का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो हुक्काबार चलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को रहती है लेकिन वह सबकुछ जानकर भी अनदेखा करती रहती है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के द हिडन लांच रेस्टोरेन्ट कई वर्षों से संचालित है। यहां रेस्टोरेन्ट की आड़ में युवाओं को मधुर संगीत की धुन के बीच हुक्का पिलाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सैकड़ों युवाओं का आना जाना रहता है। यह भी पता चला कि 1500 से लेकर 5000 रूपये तक लेकर युवाओं को हुक्का पिलाया जा रहा है। बिलों के नाम पर अन्य वस्तुओं का हवाला दिया जाता है और हुक्का का बिल अलग से उसी में संयोजित कर दिया जाता है।
वहीं कोहना थाना क्षेत्र में नवाब्ज रेस्टोरेन्ट में भी हुक्का पिलाने की बात सामने आई। इसके मैनेजर ने बताया कि हुक्का पिलाने का लाइसेंस है लेकिन जब उसे बताया गया कि माननीय न्यायालय से रोक लगी है तो वह मीडियाकर्मियों को गुमराह करता नजर आया, लेकिन उसने स्पष्ट किया कि पूरे शहर में इस तरह से हुक्काबार चल रहे हैं तो मैं भी चला रहा हूं इसमें हर्ज ही क्या है।
यह भी बताया गया कि स्थानीय पुलिस को सबकुछ पता है लेकिन वह कुछ नहीं कर रही है इसी लिए युवाओं का भविष्य बर्वाद करने वालों के हौंसले बुलन्द हैं।

Read More »

19 जनवरी को आयोजित होने वाले आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम की तैयारी का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, एसएसपी अनन्त देव तथा अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाले आयुष मंत्रालय भारत सरकार आयुर्वेद डॉक्टरों के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मोतीझील लान पहुचे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था कराने के लिए आयोजको को निर्देशित करते हुए कहा कि जो व्यवस्था की जाये वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन के ही हिसाब से व समय से पूर्ण की जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयुर्वेद कार्यक्रम में आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं उपस्थित रहेगी तथा आयुवेर्दिक क्षेत्र में जिन कम्पनियों द्वारा दवाइयां बनाते है उन कम्पनियों के भव्य स्टाल भी लगेंगे जिसमें आयर्वेद दवाओं की उपयोगिता के विषय में लोगों को बताया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मिलित होंगे। इस लिए समस्त व्यवस्थाएं उसी हिसाब से पूर्ण करायी जाये।

Read More »

पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

कानपुर। जनपद में स्थापित सरकारी गौशालाओं में से निकलने वाले गोमूत्र से दवा, गोबर से कंडा आदि बनाकर शव दाह के लिए प्रयोग किया जाये। अपशिष्ट से दवाएं बनाकर बेचा जाये। साथ ही ऐसी संस्थाओं को खोजे जो स्वयं गोबर, गोमूत्र खरीदती हो उनको बेचा जाये। समस्त ग्रामों में लोगों को जागरूक करते हुए खुली बैठकों का आयोजन किया जाये कि अपने पशुओं को बांध कर रखें। छुट्टा छोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिन लोगों द्वारा बवाल किया जायेगा उन्हें पाबन्द करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये । बैठक में जूनियर इंजीनियर सतेंद्र कुमार के उपस्थित न होने पर सो कॉल नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये और बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर नही जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गौवंश सम्बन्धी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहर में आवारा पशुओं के विषय में नगर निगम के अधिकारी से जानकारी की तो उपस्थित अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी से आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है जिसके क्रम में जाजमऊ कांजी हाउस 214, दर्शन पुरवा कांजी हाउस में 60 तथा अस्थायी गोसंरक्षण केंद्र बनाकर मंडी में 106 पशुओं को रखा गया है जिनके चारे, पानी की कोई समस्या नही है। अब तक 75 पशुओं मालिकों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ा भी गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन बाड़ों में बन्द आवारा पशुओं के गोबर आदि को बेचा जाये जो उससे गोबर गैस, गोबर से कंडे तथा गोबर से लकड़ी बनाते हो जो शव दाह में प्रयोग किया जाये। जिसकी मार्केटिंग भी करायी जाये।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में खुली बैठके आयोजित कर लोगों को अपने पशुओं को आवारा न छोड़ने के लिए निर्देशित किया जो व्यक्ति अपने पशुओं को छोड़ेगा तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने गावों में डुग्गी भी पिटवाकर पशुओं को बांध कर रखने के लिए लोगों को वार्निग भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान जूनियर इंजीनियर सतेंद्र कुमार के अनुपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुपस्थित होने पर सो काल नोटिस दिया जाये और किसी भी अधिकारी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि का अधिकारी दे विशेष ध्यान: रामसिंह यादव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि शासन के मंशा की अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद मंे विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा, जल, वन विभाग, उद्यान, कृषि, पीडब्लूडी, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, युवा कल्याण, मत्स्य आदि विभागों के बारे में चर्चा व कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे।

Read More »

जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कबड्डी एवं एसोसिएशन एवं जिला क्रीडाधिकारी के तत्वावधान में कबड्डी का जिला स्तरीय ट्रायल सम्पन्न हुआ। इस चयन प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि जिन बालकों का चयन आज इस प्रतियोगिता मंे हुआ है वह बच्चें मण्डलीय चयन में प्रतिभाग करेंगे तथा मण्डल टीम में चयनित बालकों को यूपी महोत्सव लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है उसमें प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पांच आफीसिएल पंकज यादव, रोहित कुमार, अभिषेक कश्यप, रितेश सिंह, धमेन्द्र पाल, श्रषि धीमान ने प्रतियोगिता/चयन को संचालित किया। इस मौके पर जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप चौहान, प्रमोद कुमार, नीतू कटियार आदि उपस्थित रहे।

Read More »

केवी के बच्चे बोले लोकतंत्र हमसे घर के लोगों से मतदान कराएँगे दम से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय विद्यालय माती के बच्चों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर व पास पडो़स के एक एक वोटर को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान कराने की शपथ ली। इस अवसर पर केन्द्रीय माती के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने कहा कि जिस देश मे लोकतंत्र के बजाय राजतंत्र होता है। वहाँ लोग प्रजा के रूप में जन्म लेकर आजीवन प्रजा ही रहते हैं, जबकि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व की सर्वोत्तम् प्रजातांत्रिक संकल्पना है जिसमें प्रजा ही राजा बनती है। राजा भी एक समय बाद प्रजा ही बन जाता है, यही प्रक्रिया निरन्तर गतिमान रहती है। मतदाता जागरूकता के कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता ने बच्चों को सविस्तार मतदान के लाभ बताए। सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब केवी माती के विद्यार्थी व शिक्षक आगामी लोक सभा के चुनाव में अपने घर व पास पडो़स के हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान कराने ले जाएँगे। सह कोआर्डिनेटर कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में रजनी त्रिवेदी, निखिल मिश्रा, विनोद मिश्रा, मंजू मिश्रा, एकता, पूर्णिमा व बच्चों में प्राँजल राय, शान्या, अविष्का, शिवम, श्रुति मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, कृति, युवराज, सौम्या, अनुराग, श्रेया राय आदि उपस्थित थे।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में 13 शहीदों के परिवारीजनों का किया सम्मान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा जनपद कानपुर देहात के तहसील डेरापुर के अन्तर्गत ब्लाक झींझक के ग्राम सवलपुर में 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन के 13 शहीदों के परिवारीजनों का सम्मान समारोह व पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुकुट विहारी वर्मा ने शहीदों के स्मारक पर पहुंचकर उनको पुष्प अर्पित कर उनको नमन व झण्डारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने 13 शहीदों को 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों द्वारा फासी दी गयी थी जिनमें शहीद उमराव सिंह लोधी, देव चन्द्र लोधी, रत्ना लोधी, भानू लोधी, परमू लोधी, केशव चन्द्र लोधी, धर्मा चमार, बाबू उर्फ खिलाडी बाज नट, रमन तेली, खुमान सिंह गौर, करन सिंह लोधी, चन्दन लोधी, वल्देव लोधी को शाॅल व माला पहनाकर सम्मान किया।

Read More »

पीड़ित महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही नहीं होगी बर्दाश्तः पूनम कपूर

सीएचसी अकबरपुर का महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित करें।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 17 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझाया तथा महिला हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

राशन विभाग अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने डाला ताला

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तहसील मैथा में राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्र्ष्टाचार में लिप्त विभाग से जनता में रोष उस समय व्याप्त हो गया जब सप्लाई इंस्पेक्टर के बाबू दिलीप द्वारा जनता से पैसे मांगने लगे कुछ लोग पैसा पहले भी दे चुके थे जिनका काम अभी तक न किये जाने से उनमे आक्रोश व्याप्त हो गया। जिससे सदर विधायिका प्रतिनिधि निर्मला तिवारी व आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ला के साथ आए लोगों ने अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के साथ राशन विभाग में ताला लगा दिया गया। जब तक एसडीएम महोदय नहीं आ जाते तब तक यह नहीं खुलेगा जनता के रोष को देखते हुय बाबू दिलीप भाग खड़े हुये तथा एसडीएम महोदय के आ जाने पर सभी लोगों को राशन विभाग कार्यालय में ले जाकर एसडीएम ने बात सुनी जिसमे आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ल, कैलाश आदि ने बताया कि सप्लाई इस्पेक्टर कृपाशंकर कभी भी अपने कार्यालय नहीं आते हैं औरआये दिन सदस्यों के नाम राशन कार्डो से कटवाते रहते है व कई लोगों के राशन कार्ड ही लिस्ट से हटा दिए जाते है।

Read More »

भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते बुधवार को बिजली विभाग ने मेगा शिविर में किसी बात को मामूली बात को लेकर भट्टा मालिक ने बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता कर लगभग आधा घंटे तक हुए बवाल के बाद सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह नेआरोपी भट्टा मालिक व उसके साथियों को थाना पर ले आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
अवर अभियंता उपखंड डेरापुर हरी प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर विद्युत शिविर में भट्टा मालिक लाल सिंह व प्रधान टिंकू सिंह बिल संशोधन की बात को लेकर विनोद लिपिक के साथ उलझ कर मारपीट करने लगे जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने लगे सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उपखण्ड अधिकारी रूरा को जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पर लालसिंह व टिंकू सिंह पर विधुत कर्मियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर विधुत कर्मियों ने एक जुट होकर थाना पुलिस पर हीलाहवाली के आरोप लगा कर उक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारा उपखंड कार्यालय में नारेबाजी की। इंचार्ज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Read More »