Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के दोस्त पूर्व सांसद बाबू दर्शन सिंह का निधन

बीमारी से इटावा में हुआ निधन, सपा से राज्यसभा सदस्य रहे थे दर्शन सिंह
राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
सैफई इटावा, सुघर सिंह सैफई। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के पूर्व सांसद 74 वर्षीय बाबू दर्शन सिंह यादव का बुधवार रात निधन हो गया। गुरुवार को हैंवरा कोठी स्थित निवास स्थान के समाधि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र आईएएस नागेंद्र प्रताप यादव ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में सपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, के आलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने नेता से अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बाबू दर्शन सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा से कई बार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, जिसे लेकर वह चर्चा में आए थे। लेकिन वह हर बार मामूली अंतर से चुनाव हारते रहे।

Read More »

मोईन खान के नेतृत्व में विशाल साइकिल यात्रा का आरम्भ हुआ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर किदवई नगर चौराहा से सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान के नेतृत्व में विशाल साईकल यात्रा का आरम्भ हुआ। जिसमे पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को शुरू किया प्रवीण सिंह उर्फ बंटी यादव, युवजन सभा अरुण मिश्रा, अर्पित यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, विजेंद्र यादव, कुलदीप, मिंटू, दीपक खोटे, प्रदीप शुक्ला, अंकित सचान, गौरव बक्सरिया आदि मौजूद है।

Read More »

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शो की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 1 सितंबर को सभी मतदेय स्थलों पर किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना है जिसके तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों पर 9, 23 सितंबर व 7, 14, 28 अक्टूबर दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किये गये है।

Read More »

बाबू दर्शन सिंह की अंतिम दर्शन में पहुंचे प्रो. रामगोपाल और शिवपाल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा बाबू दर्शन सिंह का लम्बी बीमारी के बाद आज देहांत हो गया बाबू दर्शन सिंह केन्द्रीय समाज सेवी समिति के संस्थापक और राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे है। इन्होंने अपनी जीवन में कांग्रेस पार्टी से राजनीति में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थाम लिया था मुलायम सिंह यादव बाबू दर्शन सिंह के पुराने करीबी थे बाबू दर्शन सिंह के देहांत की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी इस मौके पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए इस मौके पर भारी संख्या में बाबू दर्शन को चाहने वाले लोग मौजूद रहे।

Read More »

एयर फोर्स विभाग कि ढुल मुल रवैया से रेल ब्रिज निर्माण कार्य बाधित

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बेगम बाजार लाहुर पार रेलवे लाइन पर नया ब्रिज का निर्माण हो रहा है। जब कि ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है। इसका निर्माण कार्य रेलवे एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 विभाग मिलकर कर रहें है। रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग को रेलवे लाइन पर ब्रिज के लिए 5 गाडर इस पार से उस पार पिलर पर रखना है। जिसकी लम्बाई लगभग 100 फुट के आस पास है। परन्तु एयर फोर्स सुरक्षा का हवाला देकर काम को जान बूझकर बाधित कर रहा है। जिससे रेल विभाग के अधिकारी परेशान है।

Read More »

एड० श्याम बाबू सचान अध्यक्ष व एड० शिव सिंह परमार महामंत्री पद पर जीते

विजय प्रत्याशियों को साथियों व शुभ चिंतकों ने दी बधाई
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत लॉयर्स हाल में सुबह 10ः00 बजे से करीब 3ः30 बजे अपराहन तक चले मतदान में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए सीधी लड़ाई हुई जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट श्याम बाबू सचान को 69 एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव को 57 मत मिले एक मत अवैध घोषित हो गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में एडवोकेट मेवालाल कुरील को 63 वोट व एड. श्याम मनोहर मिश्रा को भी 63 वोट मिले एक मत को अवैध घोषित किया गया महामंत्री पद के लिए कांटे की टक्कर में एडवोकेट अनूप तिवारी को 63 मत व एडवोकेट शिव सिंह परमार को 64 वोट प्राप्त हुए कुल 128 अधिवक्ताओं में 127 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एक अधिवक्ता पुलिस अभिरक्षा में होने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके।

Read More »

आशिक से मिलने प्रेमिका जा पहुंची आशिक के घर

घर पहुंच प्रेमिका ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी
रसूलाबाद कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेमिका ने अपनी प्रेम कहानी सुनाने के दौरान ही उसके घर वाले आशिक के घर जा पहुंचे और लड़की से घर चलने जी जिद करने लगे। लड़की ने घर चलने से साफ साफ मना कर दिया कि वह कही नहीं जाएगी सिर्फ अपने आशिक के घर ही रहेगी। मानो देखने वालों का कहना था कि रियल फिल्म जैसा प्रतीत हो रहा। जी हाँ आपको बता दे कि मामला रसूलाबाद कानपुर देहात के कहिंजरी बस स्टॉप पर बनी चौकी में एक जोड़े की शादी बड़े धूमधाम से की गई। जहां पर भूरा उर्फ रामचंद्र शंखवार की पुत्री सुबह होते ही अपने आशिक मोहित यादव के घर पर धावा बोला लेकिन मोहित घर पर नहीं था। लेकिन वहीं पर मोहित के पिता बुजुर्ग, मां, बहने मिली जहां पर प्रेमिका ने अपने आशिक के बारे में जानकारी दी। उसी समय प्रेमिका सपना के माता-पिता, बहन-भाई उसको ढूंढते हुए मोहित के घर तक जा पहुंचे। 100 नंबर डायल को सूचना भी किया गया। वहीं मामला कहिंजरी चौकी में भी पहुंचा जहां पर कंहजरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पिप्पल के समक्ष पूछताछ करने पर सपना ने अपने माता पिता कि कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया और उसने बताया कि अब मै बालिग हो चुकी हूँ। हम दोनों लोग अच्छा बुरा सब समझते हैं और मोहित यादव के साथ ही शादी करके खुश रहूंगी तभी भूरा उर्फ रामचंद्र ने कहा तू जहां जाना चाहती हो चली जाओ लेकिन मेरे घर कभी मत आना लिखित प्रार्थना पत्र दे रहा हूँ, तुमसे मुझसे हमारा अब कोई लेना देना नहीं रहेगा।

Read More »

मास्टर डाटा अपडेट शिक्षण संस्थायें करें समय से पूर्ण 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऐसी शिक्षण संस्थायें जिनके द्वारा मास्टर डाटा अपडेट करने हेतु निर्धारित तिथि 07 अगस्त 2018 तक मास्टर डाटा पूर्ण न करने की स्थिति में शिक्षण संस्थाओं को सम्बन्धित विश्वविद्यालय/ अफलियेटिंग एजेन्सी के लाॅगिन से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि विवरण अंकित कर 30 अगस्त 2018 तक डिजिटल लाक से पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनपद की 02 शिक्षण संस्थायें तत्काल सम्बन्धित विश्वविद्यालय से सम्पर्क करते हुए निर्धारित अवधि(30 अगस्त 2018) में मास्टर डाटा पूर्ण कराने की कार्यवाही करें। इसके उपरान्त भी मास्टर डाटा अपडेट न कराने की स्थिति में शिक्षण संस्थान स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Read More »

मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में कुल 07 मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्पों का लक्ष्य प्राप्त है जिनमें 6 तहसील स्तर पर एवं एक मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसके तहत कार्यवाही पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक विद्यालयों में पढने वाले दिव्यांग बच्चे लाभान्वित किये जायेंगे। मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प की पूरी तैयारी कर ले।

Read More »

खलासी ने ट्रक चालक के घर से हजारों रुपए के जेवर व नकदी की पार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मौका लगाकर खलासी ने ट्रक चालक के घर से हजारों रुपए के जेवर व नकदी पार कर दी। और मौके से भाग निकला। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बेंदा निवासी रामगोपाल सोनकर जो ट्रक चालक है की पत्नी सीमा ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती 11 अगस्त की दोपहर को वोह खेत में चारा लेने गई थी। घर में 7 वर्षीय पुत्री शगुन थी। ग्राम गिरसी निवासी राकेश का पुत्र आजाद जो मेरा रिश्तेदार भी है। और पति के ट्रक में खलासी के तौर पर भी चलता रहा है ।घर पहुंचा और मेरी पुत्री शगुन को बहला-फुसलाकर कमरे की चाबी ले ली और बक्से में रखी सोने की अंगूठी दो मांग विधि एक माला एक चांदी की तोड़िया बिछिया नाक की कील झुमकी और लगभग ₹25000 नगद लेकर फरार हो गया। जाजपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई। लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं रही थी। जिसके चलते हम लोगों ने कालपी से आरोपी आजाद को पकड़कर जाजपुर पुलिस चौकी में सौंप दिया. लेकिन पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय आरोपी को धारा 151 में निरुद्ध कर मामले को खत्म करना चाहती है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि न्याय ना मिलने पर वह उच्चाधिकारियों की शरण लेंगे।

Read More »