Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

डाॅ0 प्रवीण को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बीपीटी विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कटियार को आई0एम0ए0 स्टेट सीजीपी का संयुक्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इनके साथ डाॅ0 पंकज गुलाटी को जोन 3 का उपाध्यक्ष, डाॅ0 गुलाब अग्रवाल, डाॅ0 एस0 के0 निगम को सीडब्लूसी सदस्य चुना गया है। चुनाव अधिकारी रहे डाॅ0 अजय गोयल ने सभी परिणामों की घोषणा की। बताते चलें कि डॉ0 प्रवीण आई0एम0ए0 कानपुर के पहले से अध्यक्ष भी हैं। चिकित्सा क्षेत्र एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय में पहुँच कर डॉ0 प्रवीण कटियार को कुर्मिक्षत्रिय महासभा के डॉ0 अनिल कटियार ने शाल उढ़ाकर एवं कुर्मिक्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा नेता संजय कटियार ने कुर्मिक्षत्रिय महासभा की ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

एसएसपी ने किया थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं. 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाए। साथ ही आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्या को सुनकर समाधान करे। छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

Read More »

डायरिया फैलने से दो बच्चो की मौत

मौके पर पहुंचे नगर विधायक व सीएमओ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण के मोहल्ला फॉलवाड़ी नई आबादी में डायरिया फैल गया। डायरिया फैलने से दो बच्चो की मौत हो गई। वहीं लोगों का कहना था कि क्षेत्र में साफ-सफाई न होने के कारण डायरिया फैला है। क्षेत्रीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश था। घटना की जानकारी पर नगर विधायक मनीष असीजा को होने पर क्षेत्र में पहुंचे। उन्होने डायरिया फैलने की सूचना सीएमओं को दी। मौके सीएमओ और उनकी टीम पहुंच गई।

Read More »

जिलाधिकारी ने टिकरा कल्याणपुर के बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने आज टिकरा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत का किया निरीक्षण। टिकरा के जन प्रिय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में लगभग 600 ग्रामीणों को ठहराया गया उनको जिलाधिकारी ने फल वितरण किया तथा एक एक ग्रामीणों से बात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सरकारी खाद गेंहू, चावल वितरण करने के दिये निर्देश।
उन्होंने लेखपाल सुदीप दुबे द्वारा निरन्तर अच्छा कार्य करने पर स्पेशल इंट्री देने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये निर्देश। उन्होंने रोतेपुर गांव में पूर्व मा0 विद्यालय कल्याणपुर में ठहरे हुए ग्रामीणों का हाल चाल लेने पहुंचे वहां पर सभी को दवा, खाने की समस्त सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने पीड़ितों की सहायता करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, लेखपाल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बैठक में अनुपस्थित रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जसराना, शिकोहाबाद, मदनपुर द्वारा माइक्रोप्लान प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। माइक्रोप्लान प्रेषित न करने और बैठक में अनुपस्थिति रहने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब किया।

Read More »

डीएम, एसएसपी व सीडीओ ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करके और पालीथीन का परित्याग करके ही बचेगा पर्यावरण-डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और सीडीओ नेहा जैन ने गुरूवार को नगर पंचायत जसराना में विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण से जुडने और वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुये कहा कि जनआन्दोलन से ही उस समय भारत में महान परिवर्तन का दौर आया था। उन्होने कहा कि आज भी उसी तरह से भी को संगठित होकर अपने पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इसके लिए हम सभी को पालीथीन का परित्याग करना होगा। उन्होने उपस्थित व्यापारियों से अनुरोध किया कि पालीथीन को बिल्कुल प्रयोग न करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये।

Read More »

दरवाजे से 4 पालतू जानवर चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया में बीती रात चार भैसे चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी मिथलेश पत्नी ननहकू ने बताया कि बीती रात दरवाजे के सामने बंधी तीन भैसें व एक पड़वा चोर चोरी कर ले गये परिजन जब रात एक बजे जागे तो भैसे न होने पर गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों के साथ पैरों की शिनाख्त करते करते वरनाव गांव बमबा पुल के पास लोडर में लादकर ले जाने के निसान मिले है। भैसों की चोरी चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस कभी रात मे गश्त में नहीं जाती है। इस घटना की शिकायत घाटमपुर थाना में मिथलेश के द्वारा की गई है।

Read More »

पूर्व हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर नदी में फेंका शव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी हिस्ट्रीशीटर का शव आज तड़के सुबह ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नदी से निकाल कर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी घनश्याम सिंह बाबा इलाके का नामी हिस्ट्रीशीटर था। जिस पर क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से ज्यादा राहजनी लूटपाट डकैती चोरी मारपीट आदि के मुकदमे दर्ज थे। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम बाबा ने पिछले कुछ वर्षों से सारे गलत काम बंद कर दिए थे।और गांव के बाहर स्थित मंदिर में रहने लगा था। दो युवकों द्वारा शब को नो नदी में फेंके जाने की बात प्रकाश में आई है। मृतक के भाई चतुर सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नोन नदी में तलाश करवाई जिस पर घनश्याम बाबा का शव प्राप्त हो गया। मृतक के चप्पल व तहमत उस स्थान से लगभग 500 मीटर दूरी पर पाए गए जहां कई और भी लोगों के पैरों के निशान थे मृतक के परिवार के अनुसार गांव के ही दो युवक मोनू वह छुटकू मृतक को बुधवार अपराहन घर से लिवा ले गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के भाई चतुरसिंह की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दो युवतियां घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर कानपुर सागर राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक चालक ग्राम दपसौरा निवासी राम सजीवन की मौके पर मौत हो गई, व पीछे बैठी युवतियां लक्ष्मी और पूजा बुरी तरह घायल हो गई जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर के लिए भेजा गया है।

Read More »

राजकीय बालिका विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश पालीवाल (डायरेक्टर पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पांडु नगर कानपुर) द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की गई जिसमें कुमारी आकांक्षा, पारुल कुमारी, अरबिया कुमारी, दिव्यांशी दुबे, कुमारी नैंसी, कुमारी अंजली आदि छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने व अच्छे लेखन के लिए मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश पालीवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी बताएं। मुख्य अतिथि डॉ उमेश पालीवाल विशिष्ट अतिथि एसडीएम घाटमपुर मीनू राणा पूर्व प्रधानाचार्य एवं संरक्षिका उमा सिंह, प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल अतिथि मुकेश पालीवाल, रविंद्र पालीवाल, सुरेंद्र कुमार आदि द्वारा विद्यालय के प्रांगण में नीम, अशोक, जामुन, कटहल आदि औषधि वृक्षों का रोपण किया गया और मौजूद छात्राओं को इनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »