Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

पेटीज लेने गए किशोर का सरेआम अपहरण

फिसल कर बाइक गिरते ही अपहृत किशोर मौके से भाग निकला
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती शाम कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित एक चाइनीज फास्ट फूड दुकान गए किशोर को नकाबपोश बाइक सवार अपहरण कर ले गए। रास्ते में बाइक के गिरने का लाभ उठा कर अपहृत किशोर मौके से भाग निकला। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर उत्तरी निवासी महेश चंद का निगम का पुत्र लव कुश निगम 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है बीती शाम करीब 8:30 बजे लव कुश पेटीज लेने नगर पालिका रोड स्थित कुष्मांडा बेकरी गया था। जहां पहले से घात लगाए बैठे अपहरणकर्ताओं ने दुकान के बाहर लव कुश को पकड़कर अपाचे बाइक में बैठा लिया और भाग निकले।

Read More »

गोरखपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना हेतु भूमि का प्रबन्ध यथाशीघ्र नियमानुसार कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि गोरखपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना हेतु भूमि का प्रबन्ध यथाशीघ्र नियमानुसार कराया जाये। उन्होंने भण्डार गृहों को लाइसेंस देने हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु आवश्यकतानुसार नियमावली बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक औषधियों के निर्माण के लिए एल्कोहल के प्रयोग हेतु एल-1 व एल-2 लाइसेंस से संबंधित नियमावली यथाशीघ्र बनाई जाये। उन्होंने विद्युत वितरण निगमों में सामग्री तथा वस्तुओं की आपूर्तिकर्ताओं के बिलों में स्टेट जी.एस.टी. काटे जाने की समस्या के निदान हेतु एक समिति का गठन भी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में लाल श्रेणी उद्योगों की वैद्यता अवधि भारत सरकार की भांति 05 वर्ष किये जाने के निर्देश दिये। वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रेड केटेगरी (लाल श्रेणी) के उद्योगों को 02 वर्ष की सशर्त कंसेण्ट प्रदान की जा रही थी।मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय आज योजना भवन में उद्यमियों की समस्याओं के निवारण हेतु उद्योग बंधु की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। दो दिन पूर्व 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले 81 निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन हेतु शुभारम्भ को ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में सफलतापूर्वक आयोजित करने के उपरान्त, मा. मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रदेश में विद्यमान उद्यमियों व उद्योगपतियों के साथ एक व्यापक संवाद-सत्र आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों के 51 प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। ट्रान्स दिल्ली सिग्नेचर सिटी मे वसी ड्रेन से प्रदूषित उत्प्रवाह के निस्तारण हेतु सार्वजनिक अपशिष्ट उपचार संयंत्र की स्थापना हेतु डी.पी.आर. भारत सरकार का उपक्रम राइट्स लि. तैयार करेगा।

Read More »

सफाई कर्मचारी दिवस के पर्व पर स्वच्छकार शक्ति यात्रा निकाली गई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मोतीझील महर्षि वाल्मीकि उपवन से आदर्श वाल्मीकि जन समिति द्रारा सफाई कर्मचारी दिवस के पर्व पर स्वच्छकार शक्ति यात्रा निकाली गई। यात्रा को हरी झंडी पार्षद रमेश वाल्मीकि, सौरभ देव व संगीता बाली ने दिखाकर महर्षि वाल्मीकि उपवन से रवाना किया। यात्रा बेनाझावर जल संस्थान चुन्नीगंज, गंगूबाबा शहीद स्थल बड़ा चैराहा होते हुए महर्षि वाल्मीकि वाटिका नानाराव पार्क में एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो कर सम्पन्न हुई। गोष्ठी में देव कुमार ने वहाँ पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस समुदाय को ईश्वर तुल्य माना था तथा जिस जाति के पेशे की तुलना वैध पाठन से की गई थी आज वो समुदाय किस दुर्गति में जी रहा है।

Read More »

सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जरीब चौकी द्वारिकापुरी बाजार में अम्बेडकर सामाजिक क्रान्ति मंच के द्रारा सफाई कर्मचारी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सफाई कर्मचारी दिवस पर सफाई कर्मचारी आन्दोलनों में शहीद हुए व संघर्षरत रहे कर्मचारी बुजुर्गों को चिन्ना चौधरी, पक्कू चौधरी, बाबू लल्लूराम जी, लक्ष्मणदास, बाबू भगवानदीन (संविधान सभा के सदस्य मास्टर तुलसीराम वाल्मीक) मकरन्द लाल भारती, अनन्तराम सेन, शिवलाल वाल्मीकि (राज्य सभा सदस्य मुल्लूराम हजारिया) कामरेड नागेश्वर वाल्मीकि आदि महापुरुषों को याद कर श्रद्धान्जलि दी गयी। संस्था के अध्यक्ष हरीशंकर सेन ने बताया कि जुलाई 1957 दिल्ली में सफाई कर्मचारी की व्यापक हड़ताल हुयी।

Read More »

पीएसी हेतु बेरोजगार युवक करें आवेदन 16 अगस्त तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवकों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस समुह घ कर्मचारी सेवा में उल्लेखित प्रक्रिया को अपनाते हुए सीधी भर्ती समूह घ 2015 में पीएसी नियमानवली 2017 में प्राविधानों के अन्तर्गत चतुर्थश्रेणी कार्मिक कुक, कहार, ओ0पी0, स्विच बोर्ड अटेंडेंट के 9 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जानी है। उक्त पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 समय सांय 5 बजे तक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश में जमा कराने है। उक्त पद हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम 5 की परीक्षा उत्तीर्ण व आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थियों को श्रेणी में शिथिलता नियमानुसार प्रदत्त की जायेगी। उक्त भर्ती की दक्षता की अर्हक परीक्षा दिनांक 30 अगस्त से 5 सितंबर 2018 तक आयोजित की जायेगी तथा दक्षता की परीक्षा का परिणाम 8 सितंबर को घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 को व परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण दिनांक 21 सितंबर 2018 को व नियुक्ति पत्र 1 अक्टूबर को निर्गत किया जायेगा।

 

Read More »

जनपद में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठियों का आयोजन 6 अगस्त से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठियों/कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाना है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गोष्ठियों के आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के कृषकों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैकर्स, एनजीओ, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगे। विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला के दिन कृषि संबंधी जानकारी के साथ विकास खण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, किट, बीज मिनीकिट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व एव जिंक आदि क्रय करने हेतु आने वाले कृषकों को राजगीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित विशेषज्ञ, तकनीकी कर्मचारी द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय के कृषि एवं किसान संबंधी चिन्तन एवं एकात्म मानव वाद के सिद्धान्त से परिचित कराया जायेगा। उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज, कृषि, रक्षा रसायन एवं कृषि उपकरणों के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।

Read More »

देश देख रहा है….

आज राजनीति केवल राज करने अथवा सत्ता हासिल करने मात्र की नीति बन कर रह गई है उसका राज्य या फिर उसके नागरिकों के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि आज राजनीति का एकमात्र उद्देश्य अपनी सत्ता और वोट बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित करना रह गया है न कि राज्य और उसके नागरिकों की सुरक्षा।
कम से कम असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया तो इसी बात को सिद्ध कर रही है। चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या सपा, जद-एस, तेलुगु देसम या फिर आम आदमी पार्टी।
“विनाश काले विपरीत बुद्धि:” शायद इसी कारण यह सभी विपक्षी दल इस बात को भी नहीं समझ पा रहे कि देश की सुरक्षा से जुड़े ऐसे गंभीर मुद्दे पर इस प्रकार अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना भविष्य में उन्हें ही भारी पड़ने वाला है। क्योंकि वे यह नहीं समझ पा रहे कि इस प्रकार की बयानबाजी करके ये देश को केवल यह दर्शा रहे हैं कि अपने स्वार्थों को हासिल करने के लिए ये लोग देश की सुरक्षा को भी ताक में रख सकते हैं।

Read More »

नदी में डूबने से युवक की संदिग्ध परिस्थत में मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साथियों के साथ पिकनिक मना कर लौट रहा युवक रास्ते में नदी में नहाने लगा जहां डूबने से लापता युवक का दूसरे दिन शव बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर बर्रा विश्व बैंक निवासी शैलेंद्र सचान का पुत्र हिमांशु सचान 23 वर्ष कार चालक था। हिमांशु मित्र मंडली के साथ चित्रकूट घूमने बोलेरो जीप से गया था। बताया जाता है सोमवार अपराहन बांदा से वापस कानपुर लौटते समय हिमांशु अपने ग्राम शिवराढ़ी निवासी साथी पिंटू को छोड़ने उसके गांव जा रहा था। रास्ते में बम्बुराहा गांव स्थित नोन नदी में करीब अपराहन 7रू00 बजे हिमांशु नहाने के लिए बोलेरो में कपड़े उतारकर नदी में नहानेचला गया। जहां नदी में नहाते समय हिमांशु डूबने लगा साथियों ने शोर मचाया। लेकिन हिमांशु पानी के अंदर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने हिमांशु की तलाश के लिए गोताखोरों को पानी में उतारा लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। आज सुबह पुनः प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद के नेतृत्व में पुलिस टीम बंम्बुराहा स्थित नदी पहुंची जहां थाने के सिपाही शाहबाज खान व बृजेश कुमार शाक्य ने पानी के अंदर उतरकर नदी में हिमांशु सचान की तलाश शुरू की कई घंटों की मशक्कत के बाद हिमांशु का शव घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिल गया।

Read More »

सरकार के आदेशों की शराब ठेकों पर उड़ रहीं धज्जियां

⇒आदेश का बना मजाक ठेकों में नियत समय के पहले और बाद में धड़ल्ले से बेची जाती है शराब
⇒भीड़ बढ़ते ही झोले में बोतले ला कर बाहर दी जाती हैं खरीदारो को
⇒सुबह पॉच बजे से शुरू हो जाती है शराब की बिक्री

कानपुरः अर्पण कश्यप। सरकार के आदेशों की धज्जियां शराब ठेकों पर उड़ती देखी जा सकती हैं। लालच के चक्कर में शराब ठेकों पर चोरी छिपे भी शराब बेचनें के नजारे आ रहे हैं और नियमावली को ताक पर रखा जा रहा है। शराब बिक्री का समय निर्धारित होने के चलते शराब बिक्री पर काफी असर पड़ा था जिस नुकसान की पूर्ति करने के लिये ज्यादातर ठेका संचालकों ने नया तरीका निकाला निकाल लिया है और सरकारी आदेश को लात मारते हुये दीवार में सेंध कर सुविधा शुल्क के साथ धड़ल्ले से बेंची जा रही शराब की बोतलें। गोविन्द नगर, बर्रा, जनता नगर व आसपास के सभी ठेकों का यही हाल है समय से पहले या बाद में अगर बोतल चाहिये तो सुविघा शुल्क भरिये और शराब की बोतल लीजिये। जानकारी करने पर ठेका कर्मी से जवाब मिला कि पुलिस और आबकारी विभाग के मिली भगत से ही शराब बिक्री हो रही है। नियमावली के चलते घाटा हो रहा है और इसी की भरपाई करने के लिए सबकुछ करना पड़ता है।

Read More »

‘सामाजिक न्याय दिवस’ पर निकली भव्य शोभायात्रा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वावधान में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 144 जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सरदार पटेल चौक बर्रा 2 से शोभायात्रा रथ को कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के संयोजक व भाजपा नेता संजय कटियार ने बताया इस यात्रा में 400 से अधिक चार पहिया वाहन और 350 से अधिक दोपहिया वाहनों के साथ 2500 से अधिक कुर्मिक्षत्रिय महासभा के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में शामिल वाहनों की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शोभायात्रा का रथ जब शास्त्री चौक पर था तब उसके पीछे चलने वाले वाहन पटेल चौक तक लाईन में थे। शोभायात्रा में पूरे मार्ग में उत्साहित लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की। यात्रा कई चौराहों से भ्रमण करते हुए प्रारंभ स्थल पर ही समाप्ति हुई।

Read More »