Monday, November 25, 2024
Breaking News

एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कावंड़ यात्रा के प्रति किया सतर्क

फिरोजाबाद। शुक्रवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। वहीं सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक कर सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई। वहीं एसएसपी ने परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के संबंध में सर्तक रहने को कहा। अपनी बीट में सी प्लान एप के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम, मजरों, कस्बों में संभ्रांत व्यक्तियों को कॉल करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं के सम्बंघ में समयबद्व जानकारी हो सके।

Read More »

महापौर व नगर आयुक्त ने किया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। एक से सात जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव के अंतिम दिवस के अवसर पर महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में वार्ड सं. 48 लेवर कॉलोनी स्थित रामलीला ग्राउंड एवं वार्ड संख्या 12 ककरऊ सुरेश नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने निगम अधिकारियों के संग लेबर कॉलौनी स्थित रामलीला ग्राउंड एवं ककरऊ सुरेश नगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाभी

कानपुर। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4.51 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता व राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समानान्तर रूप से प्रदेश के अन्य जनपदों में भी उसी समय जनपद, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जनपद में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मविधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 के0के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम0के0 सिंह, पी0ओ0 डूडा तेज कुमार, डी0पी0आर0ओ0 कमल किशोर सहित सभी संबंधित अधिकारी व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Read More »

रोजगार मेला 10 जुलाई को

हाथरस। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला दिनांक 19जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज, आगरा रोड, जिला हाथरस में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में 4-5 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य, प्रशिक्षित, तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइड पर पंजीकरण करा लें। सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जॉबसीकर के रुप मे एक नया एकाउन्ट बनाये।

Read More »

वन महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।
शासन द्वारा वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से वन महोत्सव कालावधि मे वृहद स्तर पर पौधो के रोपण किये जाने के राज्य व्यापी आन्दोलन मे सहभागिता के दृष्टिगत 1 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया।

Read More »

पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं: संतोष गुप्ता

मैथा, कानपुर देहात। हाल ही में शिवली व रसूलाबाद में पत्रकारों पर दर्ज किए गये फर्जी मुकदमों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पत्रकार समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुलिस द्वारा इस तरह की गई कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया। वहीं पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक गीतेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना शिवली में 4 पत्रकारों सहित 2 अन्य व रसूलाबाद के नौहानौगांव निवासी पत्रकार रमन सिंह पर पुलिस द्वारा राजनैतिक दवाव में दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों का मुद्दा छाया रहा और पत्रकारों द्वारा एक स्वर से पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया गया।

Read More »

गोल्डन कार्ड, स्वनिधि योजना प्रमाण पत्र व आवासों की चाबी वितरित

हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक करते हुए सांसद राजवीर दिलेर ने केन्द्र राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान विधायकों व सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, रिबोर हैंडपंपों, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता, अमृत योजना के तहत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत, विद्युत के जर्जर तारों, सरकारी भवनों के ऊपर से जा रहे विद्युत तारों एवं कहीं-कहीं पर गांवों के अंदर 11 हजार की विद्युत लाईन गुजरने, विद्युत के अनावश्यक बिलों, विजिलेंस टीम विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली, सहपऊ ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण कूड़े की समस्या, ग्राम पंचायत जोगिया के तालाब में जल निकासी की व्यवस्था न होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर सांसद ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में जनप्रतिनिधियों सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Read More »

विक्रम और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी के समीप विक्रम और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया जिसको इलाज के लिए परिजन निजी वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। थाना क्षेत्र के जालंधरपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का 35 वर्षीय पुत्र दयाशंकर किसी काम से किशनपुर कस्बे गया हुआ था। तभी पुलिस कालोनी के समीप सामने से आई विक्रम से उसकी भिड़ंत हो गई भिड़ंत में दयाशंकर घायल हो गया जिसको परिजन इलाज के लिए विजयीपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।

Read More »

प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को अपनी छत व आयुष्मान योजना से इलाज देकर पोछे आंसू: पूनम संखवार

रसूलाबाद, कानपुर देहात। गरीबों को अपनी छत व इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के आंसू पोछने का कार्य किया। ऐसा कार्य किसी भी सरकार ने नहीं किया। ऐसी ही योजनाओं की वजह से आज पूरी दुनिया में मोदी जी के नाम का डंका बज रहा है। यह बात विधायक पूनम संखवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरित करते हुए कही।
शुक्रवार को हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देश भर में करीब साढ़े चार लाख लाभार्थियों को आवासों की चाबी का वितरण किया गया। इसी क्रम में रसूलाबाद विकास खंड में भी लाभार्थियों को चाबियां विपरीत गईं। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार ने लाभार्थियों को चाबियां वितरित कीं। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन सुना।
विधायक पूनम संखवार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण चलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का दर्द बांटा है। उनको अपनी छत दी, आज हर कोई पक्की छत के नीचे गर्व से अपना जीवन यापन कर रहा है। यह भाजपा की सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संभव हुआ। भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि किशन दुबे छुन्नी ने कहा कि हर गरीब का अपना सपना होता है कि अपनी खुद की छत हो।

Read More »

105 दिव्यांगजन को किया गया चिन्हित, निर्गत किये गये दिव्यांगता प्रमाण पत्र

कानपुर देहात । विकास राजपुर में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा एचएलएल कानपुर से सीएसआर अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में 150 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण हेतु 105 दिव्यांगजन चिन्हित तथा दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।

Read More »