Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बजी जिला पंचायत चुनाव घंटी, दावेदार ठोक रहे ताल

हरिद्वार।जिला पंचायत चुनाव की लहर पूरे हरिद्वार में अब जोरों पर है। विभिन्न सीटों से अलग.अलग दावेदार जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नाम आगे करने में लगे हैं। इनमें कुछ नए चेहरे हैं तो कुछ पुराने कार्यकर्ता सभी अपनी.अपनी सीटों पर खुद को प्रबल दावेदार साबित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही जमालपुर कलां सीट पर भी कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है। इनमें एक नाम जमालपुर निवासी रीमा गुप्ता का भी प्रबल दावेदार के रूप में सामने आया है, जमालपुर कलां की रहने वाली रीमा गुप्ता काफी लंबे समय से संगठन में सक्रिय पदों पर कार्य कर रही हैं पूर्व में ग्राम पंचायत सदस्य रह चुकी रीमा गुप्ता हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष भी रही है और दो बार से हरिद्वार जिले की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी हैं ।आज उन्होंने जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ जयपाल सिंह चौहान के समक्ष पत्र देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की उनका कहना है कि जनता का अतुलनीय प्रेम पहले भी उन्हें मिलता रहा है और संगठन अगर उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

कमीशन के खेल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हनुमान रोड की गंगाजल पाइपलाइन

फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत आने वाले हनुमान रोड पर निगम के द्वारा डाली गई पेयजल पाइप लाइन आये दिन फटने से वहॉ की जनता को पेयजल की समस्या का सामन कराना पड रहा है। साथ ही हजारो लीटर पेयजल बर्वाद हो रहा हैं। क्षेत्र के लोगो ने निगम अधिकारियों पर पेयजल के लिये डाली गई पाइप लाइन में कमीशन लेकर खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया है।दुर्गा नगर निवासी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हनुमान रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर मिट्ठू लाल दूध वाले तक कुछ वर्ष पहले जेडाझाल परियोजना की पाइप लाइन डाली गई थी। पाइप लाइन डालने के उपरांत ही उसमें लीकेज एवं पाइप लाइन फटने की शिकायतों का शिलशिला शुरू हो गया था। जो कि क्षेत्रिय लोगो के लिये समस्या बना हुआ है।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर दी महिला ने जान

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र रसीदपुर कनेटा में अज्ञात कारणो के चलते महिला ने रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया, पति व अन्य परिजनों को जानकारी होने पर सूचना थाना पुलिस को दी गई, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।थाना मटसेना क्षेत्र रसीदपुर कनेटा निवासी मुकेश की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता ने बीती देर रात घर के पास ही रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पति के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां पति का कहना था कोई बात नहीं हुई थी रात को सोते समय निकल गईं, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Read More »

लापता हुए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक दिन पहले घर से अचानक लापता हुए युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रेवहारा जंगल का है। यहां पर एक 24 वर्षीय युवक की लाश सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिली है। घटना की सूचना पर फॉरेसिंक टीम और सलोन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव कालू जलालपुर निवासी हिम्मत सरोज पुत्र स्व. श्रीराम शनिवार सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया था। परिजनो ने कोतवाली में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार दोपहर लगभग एक बजे युवक की लाश सूची चौकी क्षेत्र के रेवहारा के जंगल मे फांसी के फंदे से सन्दिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई है।

Read More »

अध्यापक द्वारा बच्चे को सरिया से पीटने के मामले में पीड़ित को थाने से भगाया, सीओ ने लिया संज्ञान

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बच्चों के विवाद में अध्यापक ने कक्षा पांच के छात्र को कमरा बंद करके लोहे की सरिया से पिटाई कर दी है । छात्र की मां ने रविवार को सीओ से मिलकर मामले की शिकायत की है ।मामला प्राथमिक विद्यालय महराजगंज का है । अध्यापक द्वारा बच्चे को सरिया से पीटने का मामला अब क्षेत्राधिकारी की चौखट पर पहुंचा है । नगर के रुद्र नगर निवासी महिला राजकुमारी ने बताया कि उसका पुत्र पवन कुमार प्राइमरी पाठशाला महराजगंज में कक्षा पांच का छात्र है । शनिवार को स्कूल में पवन से स्कूल में कुछ साथी बच्चों के बीच विवाद हुआ था । महिला का आरोप है कि उसके बाद स्कूल के अध्यापक विवेक कुमार ने महिला के बेटे को स्कूल के एक कमरे में बंद करके सरिया से पीटा है । जिससे उसको गंभीर चोटें आई है ।

Read More »

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध शहर में चलाया गया अभियान

100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद, वसूला गया 25000 का जुर्माना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।निकाय प्रशासन द्वारा शहर के कई भागों में दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर छापा मारा है । इस दौरान दुकानदार दुकान छोड़ कर भाग गए थे । एक गोदाम का ताला तोड़कर भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया है ।नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में प्रबंधित प्लास्टिक को लेकर नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया । दोनो अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद के भी अधिकारी शामिल थे ।अधिकारियों की टीम ने घंटा घर और रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों पर छापा मारा है । टीम ने एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर तलाशी ली है । इस गोदाम से भारी मात्रा में प्लास्टिक के पॉलिथिन ,गिलास और अन्य सामग्री बरामद हुई है। सारा सामान नगर पालिका द्वारा जब्त किया गया है।

Read More »

एसपी ने पुलिस लाइन से सात उप निरीक्षकों को दी नई तैनाती, एक का कार्यक्षेत्र बदला

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन से सात उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है , जबकि एक उपनिरीक्षक का थाना परिवर्तन किया गया है ।पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह को लालगंज की कस्बा चौकी में प्रभारी बनाकर भेजा गया है । जबकि त्रियुगी नारायण तिवारी को शिवगढ़ थाना , निखिलेश कुमार को भदोखर थाना , वीरेंद्र यादव को महराजगंज कोतवाली , प्रवीण कुमार पांडेय को नसीराबाद थाना , लल्लन राय को डायल 112 , इंद्र देव यादव को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है । उधर ऊंचाहार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राम खेलावन सिंह को भदोखर थाना के लिए स्थानांतरित किया गया है ।

Read More »

ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की मांगी दुआ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार नगर पंचायत परशदेपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अकदीतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी है । एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। कोरोना संक्रमण की बंदिशे खतम होने के बाद बकरीद के त्यौहार पर सुबह से ही रौनक पूरे शबाब पर दिखी। छोटे हों या बड़े, सभी नये व साफ-सुथरे परिधानों में ईदगाह के तरफ जाते हुए नजर आये। तयशुदा वक्त में लोगों ने अपने नजदीक की मस्जिद व ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज पढ़ी। लोगो ने खैर व बरकत के साथ मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी।ईदगाह में मौलाना मोहम्मद इस्लाम नदवी, नूरानी मस्जिद में मौलाना जैद, जामा मस्जिद में मौलाना युनुस व मुस्तफा मस्जिद में मौलाना शाहीन साहब ने नमाज अदा कराई।

Read More »

थाना दिवस पर कोतवाल ने खोया आपा फरियादी के सवाल पूछने पर अभद्र भाषा का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कहने को तो पुलिस को मित्र पुलिस की उपाधि दी जाती है लेकिन रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी तो फरियादियों से सीधे मुंह बात ही नहीं करते हैं। अब ऐसे में हम कैसे कहें कि यह मित्र पुलिस का चेहरा है।बताते चलें कि बीते दिन लालगंज कोतवाली में आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस के सामने बड़ी आशा और विश्वास के साथ फरियादी एकत्रित हुए।

Read More »

महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक पर केस दर्ज, नहीं हुई गिरफ्तारी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के एनटीपीसी निकट नई बस्ती का है। बीते महीने में एनटीपीसी गेट नंबर 2 के सामने साहू मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक महिला के साथ अश्लीलता का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। लोग बताते हैं कि खूबसूरत महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर और महिला को तांत्रिकों से वशीकरण करके अपना शिकार बनाता है। यही नहीं मेडिकल स्टोर संचालक ने बंद बंद कमरे में महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया औरसोशल मीडिया पर उसका अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।

Read More »