Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

फिर चला आशियाने पर चला बुलडोजर

कानपुर। नगर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूही नहरिया के ट्रांसपोर्ट नगर में चला बुलडोजर से वर्षो पुराने कब्जे खाली कराये गये। खाली कराई गई जमीन पर मेट्रो लाईन का काम होना है।अतिक्रमण के बाद यहां से मेट्रो लाइन निकाली जाएगी, जिसकी वजह से नगर निगम ,केडीए, जल विभाग व मेट्रो विभाग के अधिकारियों ने मिलकर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी की मदद से दर्जनों मकानों व गोदामों का किया गया धोवस्तीकरण।अभियान चलाने से पहले निवासियों को अभियान की जानकारी दे दी गई थी। जिससे काफी लोगो ने जगह खाली कर दी थी।

मकान गिरा रही जेसीबी पर गिरा मलबा
जेसीबी द्वारा मकान गिराने के दौरान मकान की छत जेसीबी के ऊपर आ गिरी, जिससे जेसीबी बुरी तरह से मलवे में फंस गई। जिसको दूसरी जेसीबी की मदद से निकाला गया।

Read More »

गोवध निवारण अधिनियम के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में कार्य कर रही जनपदीय पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 25 मई 2022 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना महराजगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण 1-मोबीन पुत्र इरसाद निवासी ग्राम इमामगंज डेरा मजरे ज्योना थाना महराजगंज रायबरेली, 2-नौसाद पुत्र इरसाद निवासी उपरोक्त को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना महराजगंज पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्तोंको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी और उप निरीक्षक जागेश्वर तिवारी थाना महराजगंज रायबरेली से और उनकी टीम मौजुद रही।

Read More »

चोरी की घटनाओं का अनावरण, चोरी के जेबरात सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में काम कर रही जनपदीय पुलिस अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 25 मई 2022 को थाना बछरावां तथा एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही/मुखबिरखास की सूचना पर जनपद रायबरेली,हरदोई,अयोध्या तथा सुल्तानपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 अभियुक्तगणों को थाना क्षेत्र के कसरावाँ मोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मौके पर तथा निशानहेदी पर कुल चोरी के जेबरात (कुल वजन-7.500 किलोग्राम चांदी व 180 ग्राम सोने के) कीमत करीब-12 लाख रुपये, 4,31,000 रुपये(चोरी के/चोरी के जेबरात बेचकर प्राप्त किये),चोरी के 10 अदद मोबाइल फोन तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर संबंधित धारा एवं शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

मातृ छाया साधना केन्द्र में बच्चों को दी विधिक जानकारी

बच्चे होते हैं देश का भविष्य-चेतना सिंह

हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने मातृ छाया साधना केन्द्र गुरूकुल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। उन्होने मातृ छाया केन्द्र का निरीक्षण भी किया।विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सचिव चेतना सिंह ने बच्चों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। सभी बच्चों को अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होने पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड, बाल श्रम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Read More »

सड़क सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को डॉ0अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कुआरती सेंगर बीकॉम प्रथम वर्ष , फिरदोस बीकॉम प्रथम वर्ष तथा दुष्यंत कुमार बीएप्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्या डॉ शेफाली सुमन ने छात्र छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को रचनात्मकता की ओर सतत कोशिश जारी रखनी चाहिये। महाविद्यालय में निरंतर चलने वाली प्रतियोगितायें इस हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे।

Read More »

राशन कार्ड को लेकर कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन

योगी सरकार कर रही है गरीबों का उपहास-विक्रमादित्य
हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में राशन कार्ड को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र और अपात्र की दोहरी मानसिकता के खिलाफ आज तमाम कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन को ओसी कलेक्ट्रेट ने लिया। जिसमें मांग की गई कि विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी एवं जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करना एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी किए गए। यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है। इसको लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इस प्रकार अच्छे दिनों का वादा एवं गरीबों की हितैषी बनने का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

Read More »

दाल मिल कारोबारी की पत्नी की घर में पड़ी मिली लाश,पुत्र लापता

घटना की खबर से फैली सनसनीःमौके पर पहुंचे आला अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीमःछानबीन जारी
हाथरस। शहर के घंटाघर, गांधी चौक स्थित एक दाल मिल कारोबारी की पत्नी की अपने घर में बेड पर बीती देर रात्रि को लाश पड़ी मिलने से भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई है। जबकि मृतका का इकलौता पुत्र घर से लापता है। घटना की खबर से पूरे शहर में भी भारी खलबली मच गई है। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी, कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम तथा एसओजी टीम भी पहुंच गई। जांच एजेंसियां घटना की छानबीन एवं जांच पड़ताल में जुट गई हैं। वहीं लापता पुत्र की तलाश में भी पुलिस सीसीटीवी आदि खंगाल रही है। वहीं कारोबारी की पत्नी की मौत को लेकर मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए कराया जा रहा है।

Read More »

हाथरस की हींग को विश्व स्तर पर पहुंचाने की बनाई कार्य योजना

हाथरस। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत हाथरस की मशहूर हींग को बढावा देने हेतु नगर के व्यपारियों एवं जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मीटिंग की गयी।मीटिग में पालिका अध्यक्ष द्वारा ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत कराये जाने वालें कार्यों की कार्य योजना तैयार की गयी और जल्द से जल्द कलस्टर बनाने के लिए तथा हाथरस की हींग को पूरे विश्व में मशहूर बनाये जाने हेतु बैठक में कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मिलकर कलस्टर के माध्यम से उसमें लैब, शोध, ट्रेनिंग सेंटर के रूप में डिजायन किये जाने हेतु चर्चा की गयी।

Read More »

जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचायें कार्यकर्ता-सतीश त्यागी

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर आज काम कर्तव्य सहयोग बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र मंत्री सतीश त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य मौजूद रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री सतीश त्यागी द्वारा कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि उक्त योजनाओं को जन जन तक घर-घर पहुंचाएं। जिससे आम जनता को उक्त योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।ं बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भीकमसिंह चौहान द्वारा की गई। संचालन जिला महामंत्री चौधरी भोला सिंह रावत द्वारा किया गया।

Read More »

मंदिर निर्माण रूकवाने पर हायतौबा व हंगामा

सादाबाद। कस्बा के मुरसान रोड स्थित प्राचीन पथवारी माता मंदिर पर भी भूमाफियाओं की नजर है और भूमाफियाओं द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास व जबरन मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश पर क्षेत्रीय लोगों व भक्तों में आज भारी उबाल आ गया और आक्रोश पनप गया तथा लोग सड़कों पर उतर पड़े। लोगों ने जमकर हाय तौबा व हंगामा करते हुए भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। साथ ही उक्त मामला सांसद के समक्ष भी पहुंच गया।

Read More »