Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक और हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देसी तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गल्ला मण्डी आजाद नगर रायबरेली हाल पता पूरे बंजारन मजरे खैरहना थाना महराजगंज निवासी हिस्ट्रीसीटर अपराधी सुभान पुत्र उस्मान को मुखबिर की सूचना पर खैरहना चौराहे के पहले स्थित बाग के पास से चंदा पुर चौकी प्रभारी रामफल मिश्रा,एसआई राजकिशोर वर्मा व सिपाही प्रेमचंद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक 315 बोर का तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

एसपी द्वारा खुलासे के लिए गठित टीम ने भी 36 घंटे बाद महिला की नहीं कर पाई शिनाख्त

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।हत्या करके नहर की पटरी में फेंके गए महिला के शव के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है ।ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के नारायनपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे झाड़ी में महिला का शव मिला था। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। किंतु 36 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यही नहीं आसपास के जनपदों में महिला की गुमसुदगी की भी पड़ताल की जा रही है ।

Read More »

अवैध हुक्का बार के विरुद्ध कार्यवाही में 15 गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अवैध मादक दृव्यों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में दिनांक 25 मई 2022 की शाम को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर हुक्का बार संचालकों के विरुद्ध सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनयम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए मौके से अवैध हुक्का बार में प्रयोग होने वाली सामग्री व उपकरण सहित कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है। बताते चलें कि शहर के अंदर काफी दिनों से यह अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा था। इसके नशे की लत में खासकर युवा पीढ़ी झुलस रही थी, कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई उसके बाद अब जाकर प्रशासन ने हुक्का बार संचालक पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा हुक्का बार के लाइसेंस की जाँच कर नियमानुसार जुर्माने की भी कार्यवाही की गयी।

Read More »

बाइक की टक्कर से जेई की मौत बाइक सवार भी गंभीर घायल

कानपुर दक्षिण। एन एच टू रूमा भौती हाईवे के केंद्रांचल कालोनी के सामने हाईवे पार कर रहे युवक की बाइक सवारों से टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दो युवको मे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही दुसरे घायल की स्थिति ठीक है, जबकि रोडपार कर रहे तीसरे व्यक्ति की हालत नाजूक बताई जा रही है। जिन्हे हैलट रेफर कर दिया गयाहै।घायल राजेश वर्मा के साले प्रशांत ने बताया कि जीजा राजेश कानपुर देहात के अमराठ मे सिचांई विभाग मे जेई पद पर कार्ययत राजेश 35 लगभग शाम पाँच बजे अमराठ से कानपुर के तात्यातोपे नगर अपने घर सरकारी गाडी से निकले थे। राहगीरो की माने तो कानपुर हाईवे पार करते समय दूसरी तरफ से पल्सर सवार दो युवको की राजेश से टक्कर हो गई।

Read More »

कानपुर पुलिस के जवान ने मानवीयता की मिसाल की पेश, गर्भवती महिला को रक्त देकर बचाई जान

कानपुर। देर रात नार्थ स्टार हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज रुखसाना जिसकी की डिलीवरी होना है। उसका हीमोग्लोबिन शरीर मे ब्लड की मात्रा बहुत ही कम था। डॉक्टर ने तुरन्त ब्लड चढ़ाने के लिए बोला, मरीज का ब्लड ग्रुप A निगेटिव था, मरीज के घर वालो ने शहर के सभी ब्लड बैंक में पता किया परन्तु कंही भी इस ग्रुप का ब्लड नहीं मिला, ततपश्चात मरीज के घर वालो ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सुमित पावा के द्वारा संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान से सम्पर्क किया। सन्तोष सिंह चौहान ने कई ब्लड बैंक में जानकारी किया। परन्तु किसी ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड नही था। फिर सन्तोष सिंह चौहान ने बर्रा थाने की जनता नगर पुलिस चौकी में कार्यरत चौधरी हरेंद्र सिंह से सम्पर्क किया।

Read More »

घर के ताले तोड़कर दिनदहाड़े घर में घुसे चोर चुरा ले गए जेवरात व नकदी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी नीलम बीमार है और वह धन्वंतरी हॉस्पिटल में भर्ती है।जिनकी देखभाल के लिये वह अस्पताल मे रूकते है। बेटा सुमित तिवारी एक कोरियर कम्पनी मे नौकरी करता है, साथ ही सुमित की पत्नी इच्छा तिवारी गुमटी नम्बर पाँच मे स्थित अपने मायके गई हुई थी। जिसकी वजह से घर पर ताला लगा हुआ था। लगभग शाम पाँच बजे इच्छा के घर लौटने पर घर और अलमारी के ताले खुले देखे।

Read More »

छेड़छाड़ की पीड़िता को कानपुर डीएम बन फोनकर धमकाया

⇒एक सप्ताह पहले हुई छेड़छाड़ की घटना पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
⇒पीड़िता शिकायती पत्र लेकर दर-दर भटकने को है मजबूर
⇒शिकायत पर तीन दिन थाने में बैठाने के बाद आरोपी को छोड़ा
⇒थाने से छूटने के बाद बौखलाये दबंग ने पीड़िता को धमकाया
⇒फोन कर पीड़िता से बताया खुद को कानपुर डीएम
⇒आरोपी को नहीं है पुलिस का खौफ डीएम कानपुर का नाम लेकर किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
कानपुर दक्षिणः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र की जरौली निवासी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उसके साथ बीती 19 मई को उसके साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसे लात घूसो से पीटा भी था जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता बीती 20 मई को बर्रा थाने पहुंची और शिकायत पत्र दिया।
शिकायत को संज्ञान में लेकर बर्रा पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर तीन दिन थाने में बैठाये रखा और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया। छूटने के बाद दबंग युवक शिकायत से बौखलाया हुआ पीड़िता से और बद्दतमीजी करने लगा, जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने चौकी से लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय तक के चक्कर काट रही है।

Read More »

हिंदी विवि के परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी)- 2022 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सीयूईटी की वेबसाइट पर लॉगइन कर 18 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व कौशलयुक्त शिक्षा प्रदान करने, उन्हें बेहतर मनुष्य बनाने, मानव मूल्य का बोध कराने एवं 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सज्ज है। बापू के नाम पर स्थापित और हिंदी को समर्पित यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में वर्णित मातृभाषा में शिक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा संलग्न है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लागू करने की दृष्टि से विश्वविद्यालय अग्रणी है। विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी संपन्न बनाने की दृष्टि से विश्वविद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य है। विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से वाईफाई युक्त है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी परिसर में कहीं से भी अधिगम कर सकता है।

Read More »

न्याय पाने के लिये अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है पीड़िता

-स्पा संचालिका व उसके गुर्गों ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को देहव्यापार में ढकेलनी की दी थी धमकी
-पीड़िता के मोबाइल पर मासूम के लिये किये गये बेहद अश्लील कमेंट
-पीड़िता ने अपनी व अपने बच्चों के लिये बताया जानमाल का खतरा
कानपुरः अवनीश सिंह। न्याय पाने के लिए पुलिस अधिकारियों की चौखट में धक्के खा रही पीड़िता, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही? मामला बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू आजाद नगर चौकी का है। जहां विगत 9 मई को स्पा सेंटर संचालिका एवम् उसके दबंग साथियों द्वारा पीड़िता की बेटी को जबरन देह व्यापार में धकेलने की धमकी दी गई थी। 9 मई को संबंधित चौकी, थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद पीड़िता दो बार एसपी आउटर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एसपी आउटर द्वारा बिधनू थाना प्रभारी को आदेश देने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद 21 मई को पीड़िता आईजी जोन के पास आईजी जोन कानपुर के पास मामला पहुंचाया गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बिधनू थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। तब जाकर बिधनू थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर दिया। 21 मई को एफआईआर दर्ज कराने के ठीक 3 दिन बाद 24 मई की रात स्पा सेंटर संचालिका और उसके साथी पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता की 6 वर्षीय नाबालिग बेटी जो कि घर के बाहर खेल रही थी उसको उठाकर ले जाने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर वाले व मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए और बच्ची को छुड़ाया। जिसके साक्ष्य पीड़िता के पास वीडियो में मौजूद हैं। तभी पीड़िता ने 112 एवम् 1076 पर डायल कर सहायता मांगी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी स्पा सेंटर संचालिका व उसके साथी पीड़िता और उसकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग गये।

Read More »

मुकदमा दर्ज होने से बौखलाये आरोपियों ने पीड़िता को उसके घर जाकर दी धमकी

⇒पीड़िता ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर आरोपियों की मदद करने का लगाया आरोप
⇒थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठा सवाल कि तथ्यों सहित शिकायत मिलने पर त्वरित मुकदमा क्यों नहीं लिखा?
कानपुरः अवनीश सिंह। बिधनू थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने एक स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथ साथियों के विरुद्ध बिगत दिनों तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि शहर स्थित एक स्पा सेंटर की संचालिका अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ कोई भी घटना घटित करवा सकती है। इस सम्बन्ध में पहले पहले तो थाना पुलिस ने पीड़िता को टरकाने का काम किया किन्तु उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिधनू थाना में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किन्तु मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद आरोपियों के हौंसले और बुलन्द हो गये और उन्होंने पीड़िता के घर जाकर धमकाया और कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी की रहने वाली है। पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिगत 9 मई 2022 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप के माध्यम से लक्जरी व रिफ्रेश स्पा सेंटर की संचालिका लकी सिंह ने अश्लील मैसेज भेजते हुए उसकी बेटी को अगवा कर धन्धे में उतार देने की धमकी दी गई थी। आरोपियों के हौंसले इतने बुलन्द दिखे कि उनके द्वारा कई ऐसे अश्लील व अभद्र मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर भेजे गये जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है।

Read More »