Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कार्ड को लेकर कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन

राशन कार्ड को लेकर कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन

योगी सरकार कर रही है गरीबों का उपहास-विक्रमादित्य
हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में राशन कार्ड को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र और अपात्र की दोहरी मानसिकता के खिलाफ आज तमाम कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन को ओसी कलेक्ट्रेट ने लिया। जिसमें मांग की गई कि विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी एवं जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करना एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी किए गए। यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है। इसको लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इस प्रकार अच्छे दिनों का वादा एवं गरीबों की हितैषी बनने का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। यह भी संज्ञान में आया है कि 1 लाख 37 हजार राशन कार्ड शासन द्वारा वापस किए गए हैं। अधिकारियों ने राशन कार्ड वापस एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी करने का आदेश जारी किया है ऐसे अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो सके तथा शासन द्वारा वापस किए गए राशन कार्ड तुरंत कार्ड धारकों को दिए जाएं। काग्रेस पार्टी गरीबों के ऊपर हो रहे इस प्रकार के अत्याचार के विरोध में कंधे से कंधा लगाकर खड़ी है। गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध करती है एवं गरीबों व बेसहारों मजदूरों के साथ उनके हक की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी है।
विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अविनाश चंद्र पचौरी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन कुमार अग्निहोत्री, रोशन लाल वर्मा, हरीशंकर वर्मा, दीपक रफी, कपिल नरूला, पन्नालाल, श्रीमती सुमन शर्मा, गिर्राज सिंह गहलोत, संदीप कश्यप, संजय कप्तान, विष्णु कुमार, ठाकुर आकाश सिंह पौरूष आदि मौजूद थे।