फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से जनपद में प्रारम्भ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया है, कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है। इसके लिए चालू वर्ष में माह मार्च एवं जुलाई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। इसी क्रम में अब संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तृतीय चरण पूरे जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए माह मार्च एवं जुलाई 2020 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों को पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित किया जायेगा। साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाए। इस अभियान में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए है। जिसमें आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ खांसी तथा सांस लेेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा ऐसे रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर उनको निर्धारित प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर सूचना प्रेषित करनी होगी। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण केे दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए समस्त गतिविधियों को सम्पादित किया जाना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम विकास, पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बन्धितों को अभी से अपने विभाग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.श्रीवास्तव, सहित सभी एमओआईसी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Read More »