Sunday, May 4, 2025
Breaking News

26 किशोरियों के बीच गरिमा किट का हुआ वितरण

चकिया/चंदौली, दीपनारायण यादव। कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सीमांत एवं गरीब लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। जहां एक तरफ समाज के गरीब, दलित, मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में जूझ रहा है वही परिवार की किशोरियों एवं महिलाओं को अपने व्यक्तिगत सामानों को खरीदने में असमर्थता हो रही हैं। इस कठिनाइयों को देखते हुए ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के पार्टनर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरतारा वाराणसी एवं आजाद शक्ति अभियान के नेतृत्व में चंदौली जिले के विभिन्न गांवों से 26 किशोरियों को चिन्हित किया गया जिनको गरिमा किट का वितरण किया गया।

Read More »

सैफई के सुघर सिंह को फर्जी फंसाए जाने की जांच करेंगे एसपी साउथ कानपुर

डीआईजी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने एसपी साउथ को सौंपी जाँच
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को फेसबुक पर गाली देने वाले अपराधियो व पुलिस ने मिलकर फंसाया
इटावा। डीजीपी लखनऊ से मिलकर लौट रहे सैफई निवासी सुघर सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की जांच डीआईजी कानपुर ने एसपी साउथ को सौंपी है।
पीड़ित सुघर सिंह ने डीआईजी को दिए पत्र में बताया कि 18 मार्च को प्रदेश के डीजीपी से मिलकर लौट रहे थे तो नजीराबाद का पूर्व एसओ को मनोज रघुवंशी जो कि पूर्व परिचित था उसने वीडियो कॉल करके बुलाया और 2 फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया।
सुघर सिंह ने बताया उन्होंने सैफई थाने में पांच मुकदमे दर्ज करा रखे हैं उन मुकदमों की वापसी के लिए अभियुक्त व अधिकारी लगातार जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देते आ रहे हैं। इन अधिकारियों इन अभियुक्तों के खिलाफ अमेठी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस में लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं और कई बार जेल जा चुके हैं।

Read More »

क्या अब जय किसान का नारा सार्थक होगा !

हमारे देश का प्रसिद्ध नारा है, ‘जय जवान जय किसान’, अर्थात देश के दो महानायक माने जाते हैं, जवान और किसान। सच कहा जाए तो ये दोनों ही देश की नींव हैं और इनके दम से ही हमारे देश की इमारत सुरक्षित है। इसलिए देश की सरकार को भी इन्हें मजबूत बनाने की बहुत जरूरत है।
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद देश से जो सबसे बड़े वादे किए थे, उनमें से एक था वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगुना करना। मोदी सरकार का मानना है कि यदि खेती से जुड़े कुछ कानूनों में बदलाव कर दिए जाएं तो किसानों की आमदनी दुगुनी हो सकती है। इसके लिए ये जरूरी है कि किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने का अधिकार हो। इसे ‘एक देश एक बाजार’ के नाम से जाना जाता है। इसके लिए सरकार जो विधेयक लेकर आई है, विपक्षी दल ने उसका विरोध करते हुए इस विधेयक को किसान विरोधी बताया है, और कहा है कि इससे किसान बर्बाद हो जाएंगे और कृषि पर प्राइवेट कंपनियों का कब्जा हो जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री ने इन विधेयकों को किसानों के लिए रक्षा कवच बताया है और किसानों को आगाह करते हुए कहा है कि जो लोग बिचौलियों का साथ दे रहे हैं उनसे किसानों को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ-साथ उन्होंने किसानों को उनकी उपज देश में कहीं भी किसी को भी बेचने की आजादी देना एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

Read More »

हिस्ट्रीशीटर अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बिलरख तिराहा बृहद ग्राम बिलरख जाने वाले रास्ते पर थाना राठ के हिस्ट्रीशीटर/जनपद के टाप-10 अपराधी सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 431/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार शुदा अभि0 सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर नि0 ग्राम बिलरख थाना राठ उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।

Read More »

16 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के क्रम में थाना जलालपुर पुलिस द्वारा ग्राम पुरैनी में गुलाब सिंह के गन्ने के खेत में से करीब 120 पेड गांजा हरा कलीदार बरामद किया गया। तथा गांजा के फूल व पत्ती के साथ 58 वर्षीय अभियुक्त गुलाब सिंह लोधी पुत्र कमलापति लोधी निवासी ग्राम पुरैनी थाना जलालपुर के कब्जे से 09 किलो 200 ग्राम गांजा व 19 वर्षीय लायक सिंह पुत्र स्व0 कमल सिंह निवासी ग्राम भेड़ी डांडा थाना जलालपुर के कब्जे से 06 किलो 200 ग्राम गांजा को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 नन्दकिशोर यादव थाना, उ0नि0 प्रभुराज सिंह थाना, उ0नि0 सतीश कुमार शुक्ल, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 सुजीत कुमार, का0 शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक पर कुल्हाड़ी से गर्दन सिर पर हमला

राठ/हमीरपुर, जन सामना। घर के ऊपर से निकले बिजली के तारों के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने सीएचसी पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव निवासी अशोक कुमार अनुरागी ने बताया कि करीब दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों से उसके घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया कि मूलचंद्र के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे। बतायाकि शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे उसका पुत्र विकास अपने चचेरे भाई विकास पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। विकास ने बताया कि वह पानी पीने के लिए घर के अंदर चला गया।

Read More »

मामूली विवाद को लेकर महिला को पीटा

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के बड़ी जुलहटी मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर युवक ने एक महिला को जमकर मारापीटा। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़ी जुलहेटी मोहल्ला निवासी अनवरी पत्नी मुस्ताक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह घर थी। उसी दौरान मोहल्ले का लल्लन पुत्र कल्लन बिना कारण गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से जमकर मारापीटा। बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।

Read More »

विधायक ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई परीक्षा केंद्र तक निजी बस

राठ/हमीरपुर, जन सामना। ब्रहमानंद महाविद्यालय में पढ़ रहे बीएस और एमएससी फाइनल के छात्रों का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 85 किमी दूर कुछैछा के राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र कर दिया था। छात्र छात्राओं ने परेशानी को देखते हुए विधायक मनीषा अनुरागी से परीक्षा केंद्र बदलवाने की गुहार लगाई थी। विधायक ने अपने स्तर से विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की बात कही। परंतु किंही कारणों वश परीक्षा केंद्र नहीं बदला गया। विधायक ने इस परेशानी को दूर करने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षाकाल तक आने जाने के लिए एक बस उपलब्ध कराई है। ब्रहमानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा.सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र छात्राएं परीक्षा देने को लेकर काफी परेशान थे। बताया कि 21 सितम्बर से बीएड और एमएससी कृषि फाइनल की परीक्षाएं होनी है। बताया कि परीक्षा 29 सितम्बर तक चलेगी। विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि प्रत्येक दिन एक प्राइवेट बस में छात्र छात्राओं को बैठाकर परीक्षा केंद्र तक आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक के इस कदम से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read More »

नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने नहीं किए आरोपित को गिरफ्तार

राठ/हमीरपुर, जन सामना। बसेला गांव में 8 माह पहले प्रधान की नवविवाहिता बहू ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों के ऊपर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। अब मृतका के पिता ने पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। वह न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पनवाड़ी थाने के नकरा गांव निवासी भगवानदास पुत्र बैजनाथ ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 16 जून 2019 को बसेला गांव के प्रधान गंगाचरन के पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज में एक बाइक, सोने जंजीर और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपित किया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों 8 फरवरी 2020 को उसकी पुत्री की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति ओमप्रकाश, ससुर गंगाचरन, सास प्रेमवती, देवर जयहिंद के विरूद्ध धारा 498ए, 304बी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपित किया कि पुलिस ने अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपित उनके घर आकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Read More »

दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ

राठ/हमीरपुर, जन सामना। चिकासी थाने के रावतपुरा गांव निवासी चंद्रप्रकाश की 38 वर्षीय पत्नी अखिलेश कुमारी ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ खा लिया। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। बताया जाता है कि पति से विवाद होने पर महिला ने जहर खाया। इसी तरह से मझगवां थाने के गडहऱ निवासी हरनारायण की 28 वर्षीया पत्नी रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

Read More »