Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुरस्कार पाकर खिले मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज पीपल चैकी स्थित किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक चरन सरन भटनागर और मेजर केसी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्लेवे की आराध्या शर्मा, सारांश पौनियां दूसरे और आराध्या सिकरवार तीसरे नंबर पर रहीं। एलकेजी कक्षा की अंजली पौनियां प्रथम, प्रिंस कुशवाह दूसरे और आरूष राघव तीसरे स्थान पर रहे। यूकेजी के प्रिंस कुमार प्रथम, सम्यक जैन दूसरे और रजा खान तीसरे स्थान पर रहे। 

Read More »

न्यूनतम वेतन के लिए एएलसी को दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। न्यूनतम वेतन दिलाने की मांग को लेकर माउथ ब्लोइंग कारखानों के कांच श्रमिक शनिवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे। श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त को छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। फार्म नंबर 12 पर हाजिरी दर्ज कराने, पहचान पत्र जारी कराने और कांच इकाईयों में स्वच्छ पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग सहित छह बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त को सौंपने वाले कांच श्रमिकों की माने तो उन्हें माउथ ब्लोइंग कारखानों में न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। सजग ग्लास मजदूर यूनियन के बैनर तले ज्ञापन सौंपने वालों में लाखन सिंह, मलखान सिंह ,त्रिलोकी, सत्तार, गुडडू, रामसेवक, श्रीपाल, हेतराम, महेश चंद्र, राकेश यादव, संतोष, जगदीश और प्रदीप सहित दो दर्जन से अधिक कांच श्रमिक शामिल थे।

Read More »

उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की चेतावनी

2017.04.22 10 ravijansaamnaआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय गांधी पार्क में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान जिले भर से आई कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं। कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा राज ने कहा कि विभाग द्वारा अरांव ब्लाक में तैनात कार्यकत्रियों को एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाडी केद्रों पर विभाग से इतर बाहरी व्यक्ति द्वारा पुष्टाहार का वितरण कराता है। उन्होंने विभागीय अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से विभिन्न मदों में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इस पर उन्होंने विभागीय अफसरों के उत्पीडन के विरोध में आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है। बैठक में प्रमुख रूप से आशमां, मोहिनी, मंजू, सुषमा, सायरा, सुमन, ममता, हुश्नआरा, मीना आदि कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं।

Read More »

सिटी प्लाजा में मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। नगर के व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स सिटी प्लाजा में कपड़े बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दुकानदार ने कुछ युवकों के विरूद्व थाना पुलिस को तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार आज देर शाम को सिटी प्लाजा स्थित एक गारमेंट की दुकान पर दो युवक पूर्व में खरीदे गए कपड़ों को बदलने के लिए पहुंचे। इसी दरम्यान दुकानदार रविद्र सिंह विष्ट और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग मौके से रफुचक्कर हो गए। दुकानदार ने घटना के संबंध में थाना उत्तर पुलिस को तहरीर दी है।

Read More »

हजारों में बिक रही नाला खुदाई से निकली मिट्टी

भर्रा नाला पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
कार्य रोकने के आदेश के बाद भी नहीं रूका कार्य
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत नगर पालिका प्रशासन पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आठ करोड़ की लागत से बन रहे नाले की मिट्टी भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है। नहर विभाग द्वारा कार्य रोकने के आदेश दिए जाने के बाद भी धडल्ले से ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है। 

Read More »

तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने की डीएम से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत की है। वहीं समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।

Read More »

लावारिश कार में बम की सूचना से हड़कंप

गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर खड़ी मिली कार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर लावारिश कार में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। कार में बम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक छानबीन के बाद पुलिस कार को थाने ले गई। आज दोपहर हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब हाइवे पर एक लावारिश कार में बम होने की अफवाह क्षेत्र में तेजी से फैल गई। राह चल रहे राहगीर भी इधर-उधर हो गए। 

Read More »

विद्युत चोरी करते पकड़ा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव ठार हरवंश निवासी रामवीर पुत्र श्रीचन्द्र को चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। रामवीर अलग से केबल डालकर आटा चक्की और नलकूप चला रहा था। टीम में एसडीओ अनिल शर्मा, अवर अभियंता प्रमोद सिंह, अवर अभियंता धर्मेन्द्र राजपूत समेत अन्य शामिल रहे।

Read More »

पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

2017.04.22 08 ravijansaamnaएबीवीपी के पदाधिकारियों ने लाॅर्ड शिवा विद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। नगर के लाॅर्ड शिवा स्कूल पर एबीवीपी द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पृथ्वी दिवस विश्व के 192 देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी एक व्यापक शब्द है। इसमें जल, हरियाली, वन्यप्राणी, प्रदूषण और अन्य कारक भी शामिल हैं। धरती को बचाने का आशय इन सभी की रक्षा करने से है। एबीवीपी के जिला प्रमुख रवि सक्सेना ने कहा कि इस धरती पर करोडों प्रकार की प्रजातियां जीवन यापन करती हैं। औद्योगिकीकरण के चलते पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है। हरियाली क्षीर्ण होने के चलते पशु, पक्षियों के अलावा मानव जीवन पर भी संकट आने लगा है। इसलिए हम सभी को धरती बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। 

Read More »

मेट्रो रूट का प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स ने किया निरीक्षण

2017.04.22 04 ravijansaamnaप्रबंध निदेशक ने कहा शहर में मेट्रो के चलते ही कम होगा वायुप्रदूषण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने आज चारबाग रैम्प एरिया से निरिक्षण की शुरुआत करते हुए हुसैनगंज से हजरतगंज तक के बीच चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस निरिक्षण के दौरान डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने प्रथम चरण के नार्थ साउथ काॅरिडोर में आने वाले चारबाग के रैम्प सेक्शन में चल रहे कार्यो का आंकलन करते हुए एलएमआरसी के कार्यदायी संस्था गुलेरमार्क कंपनी के इंजीनियरों से चल रहे कार्यो के बारे में पूछने के साथ ही दलजीत सिंह व कार्यदायी संस्था के स्टाफ के साथ पैदल ही वहां से केकेसी चैराहे के आगे चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ सड़क पर लगे रोड डिवाइर्डस और ट्रैफिक 

Read More »