भर्रा नाला पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
कार्य रोकने के आदेश के बाद भी नहीं रूका कार्य
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत नगर पालिका प्रशासन पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आठ करोड़ की लागत से बन रहे नाले की मिट्टी भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है। नहर विभाग द्वारा कार्य रोकने के आदेश दिए जाने के बाद भी धडल्ले से ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है। आगरा रोड से टूंडली तक भर्रा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। भाजपा नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर नहर विभाग के अधिशासी अभियंता ने कार्य रोकने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कार्य नहीं रूका। कार्य रोकना तो दूर की बात नाले की खुदाई से निकल रही मिट्टी को भी साथ ही साथ बेचा जा रहा है। इतनी शीघ्रता से कभी किसी गली का भी निर्माण नहीं हुआ होगा जितनी तेजी से इस नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। नाला निर्माण को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। भाजपाइयों ने नाला निर्माण कार्य रूकवाने के साथ ही नाले की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।