फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। न्यूनतम वेतन दिलाने की मांग को लेकर माउथ ब्लोइंग कारखानों के कांच श्रमिक शनिवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे। श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त को छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। फार्म नंबर 12 पर हाजिरी दर्ज कराने, पहचान पत्र जारी कराने और कांच इकाईयों में स्वच्छ पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग सहित छह बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त को सौंपने वाले कांच श्रमिकों की माने तो उन्हें माउथ ब्लोइंग कारखानों में न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। सजग ग्लास मजदूर यूनियन के बैनर तले ज्ञापन सौंपने वालों में लाखन सिंह, मलखान सिंह ,त्रिलोकी, सत्तार, गुडडू, रामसेवक, श्रीपाल, हेतराम, महेश चंद्र, राकेश यादव, संतोष, जगदीश और प्रदीप सहित दो दर्जन से अधिक कांच श्रमिक शामिल थे।