आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय गांधी पार्क में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान जिले भर से आई कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं। कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा राज ने कहा कि विभाग द्वारा अरांव ब्लाक में तैनात कार्यकत्रियों को एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाडी केद्रों पर विभाग से इतर बाहरी व्यक्ति द्वारा पुष्टाहार का वितरण कराता है। उन्होंने विभागीय अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से विभिन्न मदों में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इस पर उन्होंने विभागीय अफसरों के उत्पीडन के विरोध में आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है। बैठक में प्रमुख रूप से आशमां, मोहिनी, मंजू, सुषमा, सायरा, सुमन, ममता, हुश्नआरा, मीना आदि कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं।