Tuesday, October 1, 2024

लूट काण्ड की योजना बनाते चार अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोचा

2017-09-11-02 SSP- skc 2आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी के घर डकैती, हत्या से पूर्व ही अभियुक्त गिरफ्तार
सीमेन्ट कारोबारी के घर पर 50 से 60 लाख रूपये की थी सूचना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी की हत्या होने से पूर्व ही थाना दक्षिण पुलिस ने डकैती लूट हत्या काण्ड के चार अभियुक्तों को घटना करने से पूर्व ही दबोच लिया गया। पुलिस की कार्यवाही की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत दिन जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं अपराध की रोक-थाम हेतू जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एव इण्टेलीजेन्स विंग प्रभारी को जनपद में गस्त एंव चैकसी के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने अपनी सयुक्त टीम के साथ विगत रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर फुलवाडी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मकान के पास सफेद रंग की बोलेरो गाडी में कुछ संदिग्ध लोगो के होने की जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घेरा बन्दी करते हुए चार लोगो को मौके पर ही दबोच लिया।

Read More »

संदिग्ध हालत में आग से झुलसी विवाहिता की मौत

मायका पक्ष ने पति सहित पांच लोगो के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव पीपरा की मडैया में एक महिला की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गयी। मायका पक्ष ने पति सहित कई लोगो के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव पीपरा की मडैया निवासी 21 वर्षीय बबली पत्नी बब्लू की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आते उससे पूर्व ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Read More »

सत्ता पक्ष विधायक का धरना नहीं रोक सका अभियूुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

लगभग 14 घण्टेे थाने में धरने पर बैठे विधायक का झुकना पडा कानून के आगे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना पुलिस के आगे नही चली सत्ता पक्ष के विधायको का दबाब पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। पकडे गये अभियुक्त ने कहा कि विधायक शिकोहाबाद से नही है कोई सम्बन्ध नही में भाजपा का नेता हॅू।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 31 वर्षीय पुरूषोत्म सिंह पुत्र सूरजपाल को सोमवार की दोपहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आखिर कार जेल भेज ही दिया। पुलिस ने बताया कि पकड गया अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर है जिसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।

Read More »

अवैध विस्फोटक पदार्थ तैयार करने वाला चीनी व्यक्ति गिरफ्तार

2017-09-11-01 SSP- skc 1चीनी नागरिक को संरक्षण देने विस्फोट पदार्थ बनबाने के आरोप में चार अन्य लोग भी प्रकाश में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए एक चीनी नागरिक को दबोच लिया जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
सोमवार की दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने पत्रकारों को बताया कि विगत छः सितम्बर 2017 को शिकोहाबाद स्थित इन्डस्ट्रीयल एरिया में बनी ग्लास बीड्स के भूखण्ड बी 10 में हुए विस्फोट से जनपद में हडकम्प मचर गया। घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। जिनको रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से कुछ लोगो को आगरा भी भेजा गया था। उक्त मामले में जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त शरद टण्डन द्वारा थाने में धारा 420/326 भादवि व 5/9 ख विस्फोटक अधि0 पंजीकृत कराया था। भूखढ के मालिक प्रभात माहेश्वारी को सूर्या ग्लास बीड्स ें मालिक आलोक गुप्ता को ये भूखण्ड किराये पर काम करने के लिए दिया गया था। जिसमें आलोक गुप्ता, अपने साथियेासें के साथ तीसरी मजिल पर अवौध रूप् से विस्फोटक सामग्री चाइनीज व्यक्ति द्वारा बनवाने का कार्य करता था।

Read More »

पत्रकार की जिलाधिकारी कार्यालय से बाइक चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के जिलामुख्याल से पत्रकार की बाइक हुइ्र्र चोरी। एसएसपी के आदेश के बाद थाने में अभियोग हुआ दर्ज।
थाना उत्तर क्षेत्र के बघेल कालौनी निवासी अमित कुमार शर्मा पत्रकार एसकेएच न्यूज यूपी हैण्ड की बाइक संख्या यूपी 83 जेड.9660 पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यलय समाचार संग्लन करने के लिए गया था। उसी दौरान जिलाधिकारी कार्यलय के बार से बाइक अज्ञात चोर ने साफ कर दी।

Read More »

रात भर धरना देने के बाद भी नही हटाये गये थानाध्यक्ष……. भाजपा की धुली

portal head web news2एक घण्टा कमरे में जनप्रनिधियों के साथ बैठे एसपी सिटी उसके बाद धरना हुआ खत्म
जांच कर दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही- राजेश कुमार सिंह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना में धरने पर रात भर बैठे भाजपा विधायक डा0 मुकेश वर्मा की पुलिस के आगे एक नही चल सकी। लगभग 14 घण्टे धरने पर बैठने के बाद भी निराशा हाथ लगी, एसपी सिटी ने कहा आप की शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। झुठे आरोपो के आधार पर थानाध्यक्ष को नही किया जा सकता तत्काल प्रभाव से निलम्बित।
थाना मटसैना में विगत रात्रि में शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा अपने दर्जनो समर्थकों के साथ एक अभियुक्ता का छुडाने को लेकर धरने पर बैठ गये। लेकिन पुलिस कार्यवाही व सत्यता को जानने के बाद अपने विचारो में परिवर्तन करते हुए, थानाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह पर क्षेत्र में अवैघ खनन, जुआ सट्टा, अवैध कार्य कराने का आरोप लगाते हुए। थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। लेकिन सत्यता के आगे किस की चलने वाली है।

Read More »

ब्लूव्हेल गेमः उनके लिए बना है जो जीना नहीं चाहते!

2017-09-08-SSP-bluewhale game⇒देवेन्द्र यादव
ब्लू व्हेल अगर ये शब्द सुनने के बाद आपके मन में आ रहा है कि यह एक समुद्री विशालकाय स्तनपायी जीव है। इसकी लंबाई 20-30 मीटर तक होती है तो शायद आप नयी दुनियां से थोडा सा पीछे हैं। दरअसल ब्लूव्हेल एक नया गेम का नाम है जो कि असलियत में ब्लूव्हेल जितना ही खतरनाक है, आपको यदि ध्यान होगा कुछ वर्ष पहले पोकीमोन नाम का एक गेम आया था जिसमें यूजर की मौत रस्ते में अनजाने से ध्यान ना देने की वजह से हो जाती थी लेकिन ये गेम खेलने वाले की मौत स्वतः ही उसकी मर्जी से होती है। अभी हाल ही में मुंबई के में 9 वीं क्लास के 14 साल के मनप्रीत ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि इस गेम को खेलने के बाद ही मनप्रीत ने छलांग लगाई है एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम की वजह से सिर्फ रूस में अब तक 130 बच्चों की मौत हो गई है। विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुताबिक ब्लूव्हेल शब्द ढूढने वालों में भारत का पहला स्थान है, ये खबर सुन कर शायद आपके मन में आ रहा होगा कि ऐसा क्या होता है इस गेम में के सब कोई जान दे देता है? तो हम आपको उसकी वजह भी बता देंना चाहते हैं। यह गेम आपका ना हीं प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर। यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।

Read More »

शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें पूरा: सहकारिता मंत्री

2017.09.11 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि विकास विभाग से जुडे अधिकारी जो भी परियोजना पर कार्य कर रहे या करने वाले हो इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दे साथ ही इस प्रकार कार्य किये जाये जिससे सबका विकास के साथ ही जनपद व प्रदेश का चौमुखी विकास हो। 

Read More »

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है: मुकुट बिहारी वर्मा

2017.09.11 03 ravijansaamnaप्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व डीएम आदि के कर कमलों द्वारा प्रथम चरण में 5346 किसानों को फसली ऋण मोचन का मिला प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर चहक उठे अन्नदाता
94 करोड़ की देयता के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: प्रभारी मंत्री
फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने 5346 किसानों को प्रमाण पत्र, 100 को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 77 को आईएचएसडीपी योजना का आवंटन पत्र लाभार्थियों को दिया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है। यह योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कंधे से उतारने का प्रयास है बल्कि उनकी शाख को बढ़ाकर भविष्य में बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शाहूकार के कुछचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। यह कार्यक्रम उपकार और एहसान का कार्यक्रम नही बल्कि स्नेह विश्वास का कार्यक्रम है। विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेश में सरकारें बनाई है। 

Read More »

कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया

2017.09.11 02 ravijansaamna

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस यशोदानगर कमेटी के वार्ड अध्यक्ष योगेंद्र दुबे की अध्यक्षता में आज यशोदानगर के प्रखर पब्लिक स्कूल में नगर निकाय चुनाव को देखते हुवे कांग्रेस वार्ड के समस्त बूथ प्रभारी एवं वार्ड के कुछ चुनिंदा नागरिकों की उपस्थति में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि अबकी बार यहां से पार्षद प्रत्याशी कैसा हो कौन हो इस पर वृहद चर्चा की गई, बैठक बूथ प्रभारियों से एवं विचारशील व निष्ठावान नागरिकों से विचार मांगे गए बैठक में उपस्थित दयानंद कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता उमादत्त त्रिपाठी ने कहा कि हम 

Read More »