कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस यशोदानगर कमेटी के वार्ड अध्यक्ष योगेंद्र दुबे की अध्यक्षता में आज यशोदानगर के प्रखर पब्लिक स्कूल में नगर निकाय चुनाव को देखते हुवे कांग्रेस वार्ड के समस्त बूथ प्रभारी एवं वार्ड के कुछ चुनिंदा नागरिकों की उपस्थति में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि अबकी बार यहां से पार्षद प्रत्याशी कैसा हो कौन हो इस पर वृहद चर्चा की गई, बैठक बूथ प्रभारियों से एवं विचारशील व निष्ठावान नागरिकों से विचार मांगे गए बैठक में उपस्थित दयानंद कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता उमादत्त त्रिपाठी ने कहा कि हम योगेंद्र दुबे के नाम को पार्षद प्रत्याशी के रूप में एक मत से प्रस्तावित करते है क्योंकि योगेंद्र दुबे पिछले लगभग 8 वर्षो से वार्ड के निवासियों के लिए कुछ भी न रहते हुवे भी कार्य कर रहे है। समर्पित रूप से जन समस्याओं के विरोध में सरकारी दफ्तरों पर धरना प्रदर्शन कर आवाज उठा रहे है। हमारे समाज को हमारे देश को ऐसे ही लोगों की जरूरत भी है जिसमे हम सभी लोग अग्रणी भूमिका निभाएगे, बैठक में बैठे सैकड़ों लोगों ने ताली बजाकर अपना भावी पार्षद प्रत्यासी योगेंद्र दुबे को मान आगामी चुनाव में अपना कार्यकर्ता पार्षद बनाने का संकल्प लिया बैठक में उपस्थित तमाम नव युवाओं ने भी योगेंद्र दुबे के नाम का नारा बुलंद कर लोगों में जोश भरने का काम किया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए योगेंद्र दुबे ने बताया कि मेरे जीवन की हर सांसे सेवा करने के लिए समर्पित है समर्पित रहेगी अगर हमें मौका मिला तो हम अधिकृत रूप से अपनी सेवाएं जनता को एक कार्यकर्ता की हैसियत से दूंगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से रघुनाथ शुक्ला, अरविंद त्रिवेदी, गगन अवस्थी, हरि प्रताप सिंह, संजीव दिवाकर, राज प्रताप, पंडित राकेश तिवारी, राजेश मौर्या, शिव शंकर सिंह, ईश्वर चंद अवस्थी, अश्वनी शुक्ला, बाल चंद्र निर्मल, पप्पू तिवारी, राज नारायण, मनोज कनौजिया, के डी पांडे, जगदीश अवस्थी, आर के जायसवाल, ललित अवस्थी, आयुष, अरुण मिश्रा आदि लोग सम्मिलित रहे।