Friday, November 15, 2024
Breaking News

आधार बनवाना है तो पहले सत्तर रुपये जमा करो

55कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का दावा है कि आधार कार्ड बनाने के बदले किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। जबकि आधार का पंजीकरण करने वाले बेखौप होकर चालीस से सत्तर रुपये तक खुलेआम वसूल रहे हैं। मामला शहर के नौबस्ता क्षेत्र का है। स्नातक एम.एल.सी का चुनाव लड़ चुके स्वतन्त्र पत्रकार डॉ. दीपकुमार शुक्ल ने बताया कि वह 13 अगस्त को नौबस्ता क्षेत्र में पाल चैराहे के निकट स्थित आधार पंजीकरण केन्द्र पर अपनी बेटी कु. दीपांजलि के आधार का पंजीकरण कराने गये थे। आधार पंजीकरण केन्द्र के संचालक पवन कुमार ने उनकी बेटी का पंजीकरण करने के बाद उनसे चालीस रुपये जमा करने को कहा। रुपये न देने की स्थिति में केन्द्र 

Read More »

इलाहाबाद शहर सहित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु कराया जाये एलईडी का प्रयोगः राजीव कुमार

2017.08.28. 04 ssp newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले में इलाहाबाद नगर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में यातायात की सुगमता हेतु सड़कों को चैड़ा किये जाने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पैन्टून ब्रिज, ओवरब्रिज एवं अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों की गहन समीक्षा कर आवश्यक स्वीकृति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला का सफल आयोजन कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण हेतु ड्रोन का प्रयोग भी आवश्यकतानुसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर यातायात नियंत्रण एवं मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं कमाण्ड सेन्टर भी खोला जाये।

Read More »

बगाही भट्टा प्रांगण में पधारे गजानन्द

2017.08.28. 03 ssp newsकानपुर, श्यामू वर्मा। शहरभर में गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर की हर गली मुहल्ले में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को बाबा आनन्देश्वर कमेटी के तत्वावधान में विराजमान किया गया है। इसी मौके पर बाबा कुटिया बगाही भट्टा प्रांगण में गजानंद को विराजमान किया गया है। कमेटी के प्रबन्धक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 30 तारीख तक हर रोज रोज भजन कीर्तन किया जायेगा। 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, अंकित गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अमित प्रजापति, सानू पंडित, आलोक जायसवाल, रिंकू प्रजापति, नितेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर हर रोज भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये: राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन आवासीय भवनों के आवंटन कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु अधिनियम एवं नियमावली के अधीन निहित प्राविधानों के अनुसार आॅनलाइन आवंटन किये जाने की कार्यवाही आगामी 1 माह में लागू कर दी जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सचिवालय भवन के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर, 2017 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने बटलर पैलेस कालोनी में निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 48 आवासों के द्वितीय बहुखण्डीय भवनों का निर्माण दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये ताकि प्रतीक्षा सूची न्यूनतम हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रतीक्षा सूची को विभागीय वेबसाइट पर अवश्य अपलोड यथाशीघ्र करा दिया जाये।

Read More »

क्विज प्रतियोगिता में दिखी स्वच्छ भारत की तस्वीर

एनसीआर इंटर काॅलेज में भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर हुई क्विज प्रतियोगिता
टूंडला, जन सामना संवाददाता। भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीआर इंटर काॅलेज में शपथ समारोह व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वच्छ भारत, गरीबी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर बनाई। नए भारत निर्माण के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। साथ ही 2022 तक भारत को स्वच्छ, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सांप्रदायवाद एवं जातिवाद मुक्त करने की शपथ दिलाई।

Read More »

बल्देव छठ पर दाऊजी मंदिर पर सजा भव्य फूल बंगला

2017.08.28. 02 ssp news⇒सुबह से देर सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
⇒56 भोग प्रसाद संग बांटा गया पूड़ी-अन्नकूट का प्रसाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बल्देव छठ के शुभ अवसर पर बड़ा बाजार शिकोहाबाद स्थित दाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिसमें सबसे पहले दाऊजी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। उसके बाद 56 छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तथा पूड़ी तथा अन्नकूट की सब्जी का वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन के दौरान शिकोहाबाद की रास मण्डली द्वारा भगवान शिव की कथा तथा कृष्ण सुदामा प्रसंग तथा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »

सिक्का बंद होने की अफवाह से परेशान हो रहे दुकानदार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। एक का छोटा सिक्का बाजार में बंद होने की अफवाह से दुकानदार परेशान हैं। सिक्का न लेने पर आए दिन मारपीट और झगडे हो रहे हैं। प्रशासन ने सिक्का चलन में होने की बात कही है। साथ ही सिक्का न लेने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।
एक के छोटे सिक्के चलन से बाहर किए जाने की अफवाह को लेकर आए दिन दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट की नौबत आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी छोटे दुकानदारों को हो रही है। सिक्के को लेकर आॅटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Read More »

तटबन्धों पर कराये गये कार्यों की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी जांच भी कराई जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वसूली स्थगित किये जाने के निर्णय से पारदर्शिता के साथ लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न बैग उपलब्ध कराने में कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये। उन्होंने कहा कि अभी तक 80 करोड़ रूपये का खाद्यान्न बैग वितरित हो जाने के उपरान्त भी निरन्तर प्रभावित लोगों को खाद्यान्न बैग पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाये ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति भूखा न रहने पाये। उन्होंने पशुओं को भी पर्याप्त चारा एवं पशु टीकाकरण तथा आवश्यकतानुसार दवायें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय एवं उसके पश्चात् फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये राहत शिविरों के साथ-साथ सीएचसी पीएचसी में आवश्यक प्रचुर मात्रा में दवायें उपलब्ध करानी चाहिए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागर में बाढ़

Read More »

तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

⇒तहसील प्रशासन ने तालाब को कराया कब्जा मुक्त
⇒अवैध रूप से बने चार मकानों पर चला बुल्डोजर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। कई वर्ष तक तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लोग मकान बनाकर रहते रहे। प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा लेकिन जैसे ही गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ के लिए चयनित किया गया। वैसे ही तालाब पर हो रहे अतिक्रमण पर बुल्डोजर चल गया। तालाब को अतिक्रमण म ुक्त कराकर प्रशासनिक अधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव उलाऊ में बने तालाब की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। कई बार शिकायत के बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका था। कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने तालाब की जमीन पर मकान भी खडे कर लिए।

Read More »

सावधानी रखकर स्वाईन लू से बचा जा सकता है -सीएमओ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगतकराया है की सीजनल इंलूएंजा रोग -ए-एच1एन1 (स्वाइन लू) का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुत उपलब्ध है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि इसके लिए टोल फ्री नं. 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें जिससे इस रोग से बचा जा सकता है। खांसी जुकाम के साथ बुखार है तो वह सार्वजानिक स्थानों पर ना जाएँ। छिकते समय कपड़े या रुमाल से मुंह को ढके।

Read More »