मैथा, कानपुर देहात। शनिवार को मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतों को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित सिंह ने सुना। कुल 45 शिकायतकर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 25 पुलिस की 03 खण्ड विकास की 15 आपूर्ति की 01 विद्युत की 01 शिकायत आई। 02 शिकायतकर्ताओं ने समस्या का निदान न होने पर दोबारा शिकायत दर्ज करवाई। 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने की बात कही।
Read More »आईएएस आलोक सिंह बने कानपुर देहात के जिलाधिकारी
लखनऊ/कानपुर देहात। यूपी में देर रात 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। सुबह 3 और रात में 9 अफसरों के ट्रांसफर किए गए। उमेश मिश्र (IAS 2012) डीएम बिजनौर को कुशीनगर की जिम्मेदारी मिली है। महेंद्र सिंह तंवर (IAS 2015) वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण को डीएम संतकबीर नगर बनाया गया है। दिव्या मित्तल (IAS 2013) डीएम मिर्जापुर को डीएम बस्ती बनाया गया है। रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) डीएम रामपुर को डीएम बिजनौर बनाया गया है। प्रियंका निरंजन (IAS 2013) डीएम बस्ती को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है। अंकित अग्रवाल (IAS 2012) डीएम एटा को डीएम रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है। प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) सीईओ बिड़ा को डीएम एटा बनाया गया है। वहीं, अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स को ललितपुर डीएम बनाकर भेजा गया है। आईएएस आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की डीएम को विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स की एमडी बनाई गई हैं। इसके अलावा रमेश रंजन को अपर आयुक्त गन्ना विभाग की जिम्मेदारी मिली है। पहले शुक्रवार सुबह तीन सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त 1987 बैच के हेमंत राव रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन बनाया गया।
Read More »विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का किया आयोजन
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार ने जिला कारागार की पाकशाला व बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बन्दियों को जागरुक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरुद्ध किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है।
राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन
भोगनीपुर, कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के विकास खंड मलासा के ग्राम पंचायत ततारपुर के मजरा वहावपुर गांव में 2 महीना से राशन न मिलने से कोटेदार के खिलाफ गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। गांव निवासी डाली देवी, गुड्डी, रीना, राम जानकी, जागेश्वरी, कोमल, जगदीश, अमर सिंह, रानी देवी, शुघड, इंद्र कुमारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव कोटेदार विद्यासागर 2 महीने से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन कर बताया कि हमारे पास राशन कार्ड है। जिसमें कोटेदार दो माह से राशन नहीं दे रहा है। वही पर कार्ड धारकों से हर माह फिंगर लगवा कर राशन डकार जाता है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अगर समय पर अधिकारियों के द्वारा गल्ला नहीं दिलाया गया। तो माती मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।
बीईओ से अमर्यादित आचरण करने पर दो शिक्षक निलंबित
कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी मलासा संजय गुप्ता से अमर्यादित व्यवहार और शिक्षक के दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने मालसा विकासखंड के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। दोनों शिक्षकों पर विभागीय धनराशि का गबन करने का भी आरोप है। मालासा विकास खंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक नित्यानंद दोहरे एवं प्राथमिक विद्यालय भजनपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक चन्द्र कुमार शुक्ला को विभागीय धनराशि के गबन करने, अधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं अन्य आरोपों के चलते दोनों शिक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नित्यानंद दोहरे को मालासा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर एवं चंद्र कुमार शुक्ला को प्राथमिक विद्यालय ननुहाँपुर में दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मालासा विकास खंड के संविलियन विद्यालय सिथरा बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक नित्यानंद दोहरे पर शिक्षण कार्य न करके ऑफिस में बैठकर कागजी कार्य के नाम पर अकर्मण्यता करने।एमडीएम में फल की जगह किशमिश वितरित करने। कम्पोजिट ग्रांट से एक लाख रूपये प्राप्त धनराशि को आहरित करने के उपरान्त भी कोई कार्य न कराने। शासकीय धन का गबन करने। विभागीय आदेशों की अव हेलना करते हुए कम्पोजिट ग्रांट से मल्टिपल हैण्डवारा तथा नल -जल की आपूर्ति का कार्य न करने, विद्यालय में रेलिंग न लगाने तथा विद्यालय में स्मार्ट क्लास न बनाने। एमडीएम में जानबूझ कर अधिक संख्या अंकित करने, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एक एक रोटी वा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दो दो रोटी दिये जाने,एमडीएम में दूध का वितरण न किया जाने, कभी कभार पैकेट वाला दूध वितरित करने,मीनू एवं गुणवत्तापरक एमडीएम बच्चो को न देकर उक्त मद की धनराशि का गबन करने।
Read More »फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं को सुनते समय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की समस्याएं गुणवत्ता परक निस्तारित हो। जिलाधिकारी के सामने भूमि, राजस्व, सड़क, सुरक्षा, राशन और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं आई। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को देते हुए उनका समाधान करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा संबंधी मामलों को देखते हुए संबंधित थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि लोगों के विवाद निपटाते समय दोनों पक्षों की बातें सुन ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व संबंधी मामले में निस्तारण करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही मामले का निपटारा करें।
Read More »‘वसुधैव कुटम्बकम्’ का विचार सर्वप्रथम संस्कृत भाषा ने दिया: डॉ. जीतराम भट्ट
नई दिल्ली। संस्कृत गुरुकुल कराला में गोस्वामी गिरिधारी लाल शास्त्री प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, दिल्ली सरकार द्वारा संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ’जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्’ के नारों का उद्घोष करते हुए छात्रों ने क्षेत्रीय जनता के साथ संस्कृत-यात्रा निकाली। गुरुकुल प्रांगण में आयोजित संस्कृत-समारोह में छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह की प्रस्तावना में प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. जीतराम भट्ट ने कहा कि भारतीय ज्ञान-विज्ञान का कोश वैदिक वाङ्मय संसार का सर्वाधिक प्राचीन साहित्य है, जो कि संस्कृत भाषा में है। ज्ञान-विज्ञान के सभी विषय, जैसे-सृष्टि-विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति, समाजशास्त्र, संचार, विमानशास्त्र, वास्तु, भूगोल, खगोल, योग, आयुर्वेद, गणित, कला, संगीत, साहित्य, मनोविज्ञान , अध्यात्म, धर्म आदि के मूल स्रोत संस्कृत भाषा में ही हैं। गणित के शून्य, दशमलव, पाई जैसी संकल्पना सर्वप्रथम संस्कृत में ही हुईं। ‘वसुधैव कुटम्बकम्’ अर्थात् ग्लोबलाइजेशन का विचार सर्वप्रथम संस्कृत भाषा ने ही दिया।
आचार्यों और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. भट्ट ने आगे कहा कि ’पराधीन भारत में गुरुकुलीय शिक्षा की अवहेलना होने के कारण संस्कृत-शास्त्रों पर आधारित शोध-अनुसन्धान नहीं हो पाया और उनके लाभ से समाज वंचित रह गया। अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस पर वैज्ञानिक दृष्टि से प्रायोगिक कार्य करते हुए विश्व के समक्ष इसके महत्व को स्थापित करें।’ समारोह की अध्यक्षता कराला गुरुकुल के अध्यक्ष श्री जानकी दास गुप्ता ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ’सस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।
“इंडिया” एलायंस ‘जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ के नारे पर चुनाव में उतरेगा
नई दिल्ली/ मुम्बई: राजीव रंजन नाग। 28 विपक्षी दलों का इँडिया एलायंस ने कहा है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव “जहाँ तक संभव हो सके साथ मिलकर” लड़ेगा। पार्टियों ने “विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया” थीम के साथ संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लिया।
इँडिया एलायंस की तीसरी बैठक में उन विवादित मुद्ददों पर चर्चा से परहेज किया गया जिसमें सीट शेयरिंग, एलायंस का संयोजक तथा साझा कार्यक्रम को लेकर फैसला लिया जाना था। हालांकि हालाँकि, अधिक सकारात्मक समाचार में, गठबंधन ने संभावित न्यूनतम साझा कार्यक्रम और देश भर में सीट-बंटवारे की कांटेदार समस्या जैसे मुद्दों और चुनौतियों पर काम करने के लिए 14-सदस्यीय क्रॉस-पार्टी “समन्वय समिति” की घोषणा की।
खोए हुए मोबाइल फोन को तीन दिनों में ही पुलिस ने खोज निकाला
ऊंचाहार, रायबरेली। सर्विलांस सेल की मदद से ऊंचाहार पुलिस ने युवक के खोए हुए मोबाइल फोन को तीन दिनों में ही खोज निकाला। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बनियन मजरे पचखरा निवासी सुजीत पुत्र कुन्नू के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद किया गया है। बरामदगी के दौरान युवक ने बताया कि एक नाले के किनारे उसे यह फोन पड़ा हुआ मिला था। फिलहाल मामले में पुलिस अभी भी युवक से पूछताछ कर रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली उपनिरीक्षक राहुल सिंह चौहान व आरक्षी उपेंद्र सिंह शामिल रहे।
Read More »जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे एग्रीटैग सर्वे (ई-पड़ताल) का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद के दस ग्राम पंचायतों में खरीफ फसलों के लिए हो रहे एग्रीटैग सर्वे ई-पड़ताल का निरीक्षण अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिगाही में किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गाटा संख्या 56 की ई-पड़ताल स्वयं द्वारा करके ऐप में भरी गयी, जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पड़ताल किसान भाइयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, इसमें लेखपाल खरीफ, रबी और जायद फसलों की बुवाई के बाद खेत पर जाकर फसल सर्वे कर ई-खसरा भरेंगे। जिससे वास्तविक आंकड़े सरकार तक पहुंच सके और विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषक भाइयों को आसानी से दिया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी अकबरपुर व तहसीलदार को सम्बन्धित ग्रामों की ई-पड़ताल, डिजिटल खसरा निर्माण, का कार्य जल्द से जल्द त्रुटि रहित करने के निर्देश दिये।
Read More »