Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भोगनीपुर, कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के विकास खंड मलासा के ग्राम पंचायत ततारपुर के मजरा वहावपुर गांव में 2 महीना से राशन न मिलने से कोटेदार के खिलाफ गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। गांव निवासी डाली देवी, गुड्डी, रीना, राम जानकी, जागेश्वरी, कोमल, जगदीश, अमर सिंह, रानी देवी, शुघड, इंद्र कुमारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव कोटेदार विद्यासागर 2 महीने से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन कर बताया कि हमारे पास राशन कार्ड है। जिसमें कोटेदार दो माह से राशन नहीं दे रहा है। वही पर कार्ड धारकों से हर माह फिंगर लगवा कर राशन डकार जाता है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अगर समय पर अधिकारियों के द्वारा गल्ला नहीं दिलाया गया। तो माती मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। भोगनीपुर सप्लाई इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की लिखित शिकायत मिली है। गांव जाकर जांच की जायेगी। जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजी जायेगी। जल्द से जल्द कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस सम्बन्ध में भोगनीपुर एसडीएम राजकुमार चौधरी ने बताया कि जानकारी मिली है। कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।