रामगोपाल चौराहे से एक किमी के दायरे में पेयजल की कोई व्यवस्था न होने के कारण राहगीर बेहाल
अवनीश सिंह,कानपुर। गर्मी अपने पूरे शबाब पर है,इंसान तो क्या पशु पक्षी भी इस गर्मी से बेहाल है, गर्मी का तापमान 42 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है, ऐसे ही कानपुर दक्षिण के व्यस्ततम रामगोपाल चौराहे में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण रामगोपाल चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।तीन-तीन वार्डों के विकास पुरुषों के विकास की हकीकत को क्षेत्रवासियों की पीड़ा के रूप में बयां कर रही है। रामगोपाल चौराहा कानपुर दक्षिण और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के आवागमन का केंद्र बिंदु होने के कारण चौराहे में दिन भर भीड़-भाड़ रहती है, प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है। लेकिन पेयजल की कोई व्यवस्था न होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां गुजरने वाले राहगीरों से जब संवाददाता ने बातचीत की तो, जरौली निवासी शिवप्रकाश ने बताया कि रामगोपाल चौराहे से एक किमी के दायरे में न कोई हैंडपंप, सबमर्सिबल और न ही कोई प्याऊ की व्यवस्था है, रामगोपाल चौराहे में एक हैंडपंप लगा है, वो भी कई वर्षों से खराब पड़ा है।
Read More »