फिरोजाबाद। विकास खंड नारखी के ग्राम सेवला में कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित माँ दुर्गा बाल गुरुकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों के परिवारजनों को गुरूवार को कंबल वितरण किये गये।
कंबल वितरण कार्यक्रम में नारखी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब एवं असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है आज कोमल फाउंडेशन द्वारा ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं यह बहुत ही प्रशंसा का कार्य है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे गांव में कोमल फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिये बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया एवं युवा समाजसेवी जितेंद्र कुमार बघेल ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है तथा कोमल फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।
लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा सुहाग नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन लक्ष्य हमारा, मोदी दुबारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तंवाग अरूणाचल प्रदेश से बात की तथा आगामी सात सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया। जिसमें सात सूत्रीय आॅनलाइन कार्यक्रम नेशन विद नमो वोलेटिंयर कार्यक्रम, युवा आॅइकाॅन नेटवर्क, कैम्पस एम्बेसडर नेटवर्क, पहला वोट मोदी को, संकल्प अभियान आॅनलाइन प्रतियोगिता तथा अभियान, वाट्सअप गुप नमो डाउनलोड होने वाले कार्यक्रमों को पूरी तरह से बताया।
सम्मान और स्वाभिमान से बडी दुनिया में कोई चीज नहीं-अजीम
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा किय गये जुल्म, ज्यादती और साजिशों को पर्दाफाश करने के लिए पोल-खोल सम्मेलन 22 जनवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपना पूरा सहयोग कर रही है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरीओम यादव होंगे।
प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने गुरूवार को शहर के मौहल्ला मसरूरगंज, मुश्ताक बिल्डिंग टंकी, मौहम्मद गंज, कोटला, कटारा में जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्रिय जनता से पोल-खोल सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। साथ ही कहा कि सपा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किए गुए जुल्म, ज्यादती और साजिशों के बारे में सिरसागंज के विधायक हरीओम यादव पर्दाफाश करेंगे। वहीं सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को किस तरह बेइज्जत किया गया। प्रसपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि अब समय आ गया है जनता स्वंय ही फैसला कर लेगी अपमानित करने वाला कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो अपमान सहन नहीं होगा। सम्मान और स्वाभिमान से बडी दुनिया में कोई चीज नहीं।
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओ ने एसआर के महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। वहीं मंच के पदाधिकारियों ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मंच के जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीति छात्र संगठन है। जो कि अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करता आ रहा है। साथ ही समस-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को संदेश देने व जागरूक करने का कार्य करता है। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि आज गुरूवार को आम व नीम के 11 पौधे लगाये गये है। साथ ही कहा कि वृक्ष हमारे जीवन है। इसे हमें आक्सीजन गैस मिलती है। साथ ही यह वायुमण्डल में गैसों को संतुलन बनाये रखते है।
फौजी की शादी में हुई वेटर की हत्या का खुलासा
शिकोहाबाद। दो माह पूर्व आठ नवंबर को फौजी की शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान वेटर की हत्या हुई थी। पुलिस ने एक जान लेवा हमले के आरोपी को रिमांड पर लेकर हर्ष फायरिंग में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा आवास विकास कालोनी स्थित कब्रिस्तान से बरामद कर जेल भेजा है।
दो माह पूर्व थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दयागढ़ी निवासी मुलायम सिंह उर्फ सोनू व जसराना के गांव कटैना हर्षा निवासी विपिन कुमारी की आठ नवंबर को शादी थी। शादी समारोह हाईवे स्थिति आरडी मैरिज होम मे थी। घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली वेटर सीटू पुत्र लायक सिंह निवासी खेड़ा (तिलकनगर) मोहल्ला थाना उत्तर के पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 20 नवंबर को मोहल्ला शंकरपुरी में दो पक्क्षो मे फायरिंग हूई थी जिसमे एक युवक को गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने युगल शर्मा पुत्र मुन्नालाल को नामजद किया था। आरोपी युगल ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई और पूछताछ की।
गाजे-बाजे के साथ निकली मूर्ति स्थापना शोभायात्रा
शिकोहाबाद। शहर के पथवारी रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहे मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में आज बाबा बजरंगदास सेवा समिति द्वारा मूर्ति स्थापना शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलायें और पुरूष श्रद्वालु भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे।
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर चला। आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर विभिन्न रूपों में डोलों पर भगवान की झांकियां सजाई गईं। राधा कृष्ण, महादेव के अलावा कई अन्य भगवान की प्रतिमाएं थीं। शोभायात्रा का शुभारम्भ मेहरामदास लखनपुर वालों ने गणेश पूजन के साथ शुभारम्भ किया। शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली। शोभायात्रा पथवारी मंदिर से प्रारम्भ होते हुये नारायण होटल, पक्का तालाव, कटरा बाजार, रूकनपुर, भगवन्तवाला वाग, बडा बाजार, स्टेट बैंक होते हुये पुन मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा को जगह-जगह रोककर श्रद्धालुओं ने भगवान की मूर्तियों की आरती उतारी। इस दौरान प्रसाद भी बांटा गया। श्रद्वालु बैंड पर भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य करते हुये चल रहे थे। सैकड़ों भक्त भगवान के जयकारे लगा रहे थे।
आरटीआई कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
टूंडला। गुरुवार को सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर हुई। जिसमें जिला चेयरमैन डाॅ. बीएस गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। यूपी के मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अभी भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मांग करने वालों में रमेश चन्द्र कपूर, डाॅ. मुन्नेश कुमार, रनवीर सिंह ठैनुआ, राजीव मल्होत्रा, उम्मेद सिंह कुशवाह, सुनहरी लाल, शिवकुमार, मुकेश, गीतम सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद रावत आदि हैं।
Read More »रेस्टोरेन्टों की आड़ में चल रहे हैं हुक्काबार
कानपुरः नीरज राजपूत। स्वरूप नगर व कोहना थाना क्षेत्र में रेस्टोरेन्टों की आड़ में हुक्काबार का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो हुक्काबार चलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को रहती है लेकिन वह सबकुछ जानकर भी अनदेखा करती रहती है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के द हिडन लांच रेस्टोरेन्ट कई वर्षों से संचालित है। यहां रेस्टोरेन्ट की आड़ में युवाओं को मधुर संगीत की धुन के बीच हुक्का पिलाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सैकड़ों युवाओं का आना जाना रहता है। यह भी पता चला कि 1500 से लेकर 5000 रूपये तक लेकर युवाओं को हुक्का पिलाया जा रहा है। बिलों के नाम पर अन्य वस्तुओं का हवाला दिया जाता है और हुक्का का बिल अलग से उसी में संयोजित कर दिया जाता है।
वहीं कोहना थाना क्षेत्र में नवाब्ज रेस्टोरेन्ट में भी हुक्का पिलाने की बात सामने आई। इसके मैनेजर ने बताया कि हुक्का पिलाने का लाइसेंस है लेकिन जब उसे बताया गया कि माननीय न्यायालय से रोक लगी है तो वह मीडियाकर्मियों को गुमराह करता नजर आया, लेकिन उसने स्पष्ट किया कि पूरे शहर में इस तरह से हुक्काबार चल रहे हैं तो मैं भी चला रहा हूं इसमें हर्ज ही क्या है।
यह भी बताया गया कि स्थानीय पुलिस को सबकुछ पता है लेकिन वह कुछ नहीं कर रही है इसी लिए युवाओं का भविष्य बर्वाद करने वालों के हौंसले बुलन्द हैं।
19 जनवरी को आयोजित होने वाले आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम की तैयारी का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा
कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, एसएसपी अनन्त देव तथा अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाले आयुष मंत्रालय भारत सरकार आयुर्वेद डॉक्टरों के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मोतीझील लान पहुचे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था कराने के लिए आयोजको को निर्देशित करते हुए कहा कि जो व्यवस्था की जाये वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन के ही हिसाब से व समय से पूर्ण की जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयुर्वेद कार्यक्रम में आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं उपस्थित रहेगी तथा आयुवेर्दिक क्षेत्र में जिन कम्पनियों द्वारा दवाइयां बनाते है उन कम्पनियों के भव्य स्टाल भी लगेंगे जिसमें आयर्वेद दवाओं की उपयोगिता के विषय में लोगों को बताया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मिलित होंगे। इस लिए समस्त व्यवस्थाएं उसी हिसाब से पूर्ण करायी जाये।
Read More »पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
कानपुर। जनपद में स्थापित सरकारी गौशालाओं में से निकलने वाले गोमूत्र से दवा, गोबर से कंडा आदि बनाकर शव दाह के लिए प्रयोग किया जाये। अपशिष्ट से दवाएं बनाकर बेचा जाये। साथ ही ऐसी संस्थाओं को खोजे जो स्वयं गोबर, गोमूत्र खरीदती हो उनको बेचा जाये। समस्त ग्रामों में लोगों को जागरूक करते हुए खुली बैठकों का आयोजन किया जाये कि अपने पशुओं को बांध कर रखें। छुट्टा छोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिन लोगों द्वारा बवाल किया जायेगा उन्हें पाबन्द करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये । बैठक में जूनियर इंजीनियर सतेंद्र कुमार के उपस्थित न होने पर सो कॉल नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये और बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर नही जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गौवंश सम्बन्धी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहर में आवारा पशुओं के विषय में नगर निगम के अधिकारी से जानकारी की तो उपस्थित अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी से आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है जिसके क्रम में जाजमऊ कांजी हाउस 214, दर्शन पुरवा कांजी हाउस में 60 तथा अस्थायी गोसंरक्षण केंद्र बनाकर मंडी में 106 पशुओं को रखा गया है जिनके चारे, पानी की कोई समस्या नही है। अब तक 75 पशुओं मालिकों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ा भी गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन बाड़ों में बन्द आवारा पशुओं के गोबर आदि को बेचा जाये जो उससे गोबर गैस, गोबर से कंडे तथा गोबर से लकड़ी बनाते हो जो शव दाह में प्रयोग किया जाये। जिसकी मार्केटिंग भी करायी जाये।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में खुली बैठके आयोजित कर लोगों को अपने पशुओं को आवारा न छोड़ने के लिए निर्देशित किया जो व्यक्ति अपने पशुओं को छोड़ेगा तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने गावों में डुग्गी भी पिटवाकर पशुओं को बांध कर रखने के लिए लोगों को वार्निग भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान जूनियर इंजीनियर सतेंद्र कुमार के अनुपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुपस्थित होने पर सो काल नोटिस दिया जाये और किसी भी अधिकारी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।