फिरोजाबाद। एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई में आठ सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। इनके पकड़े जाने के बाद इस गैंग की कमर टूट गई है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्यों के हस्तक्षेप और परीक्षा लीक मामले में एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम ने रविवार को हुई टीईटी परीक्षा के दौरान आठ सॉल्वर गैंग के आरोपियों को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक और एसएसआई अखिलेश कुमार ने पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों से हुई पूछताछ में पता चला कि अन्य परीक्षा केंद्रों में लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। उसके द्वारा कुछ लोगों के नंबर बताए गये। जिसके आधार पर अन्य लोगों को एसओजी की टीम ने दबोच लिया। तत्कालीन एसओजी प्रभारी केके तिवारी और सर्विलांस टीम प्रभारी अरूण त्यागी द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ पुरातन सरस्वती इंटर कालेज से राहुल कुमार निवासी जनपद सिवान बिहार और सिकंदर कुमार निवासी जनपद जमुई बिहार को पकड़ लिया। इनके साथ ही इटावा निवासी रोहित यादव, अमित कुमार, अजय यादव, रजत यादव और शैलेंद्र उर्फ शीलू को गिरफ्तार किया था। इस दौरान धर्मेंद्र निवासी सिरसागंज भागने में सफल हो गया था। सीओ अनिवेश ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एसएसआई अखिलेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्यापारी भाईयों की संपूर्ण सुरक्षा सम्मान का दायित्व भाजपा ने लगाई चौपाल
इटावा। पोरवाल समाज ने सदर विधायक सरिता भदौरिया का फूल मालाओं से व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान किया।इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वैश्य वर्ग ने सदैव ही सम्मान दिया है भाजपा जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको इतना आश्वस्त करना चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी व्यापारी भाई का शोषण नहीं होने दिया जाएगा,उनकी संपूर्ण सुरक्षा व सम्मान का दायित्व भारतीय जनता पार्टी का है
Read More »डाक विभाग की बालिकाओं के लिए पहल, वाराणसी परिक्षेत्र में 520 गाँव बने सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम
डाक विभाग ने मनाया ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’, सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर किया सम्मानित
वाराणसी। देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमारे देश में बालिकाओं का स्थान महत्वपूर्ण है। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। ऐसे में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत आरंभ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त उद्गार ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। उन्होंने विभिन्न बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 2.32 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, वहीं 520 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है।
Read More »चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद व बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं से चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापकों द्वारा मतदाताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह विद्यार्थी जागरूक होकर मत का प्रयोग करें। तथा अपने परिवार वालों को भी 20 फरवरी को बूथ तक लेकर जाएं एवं उनसे मतदान अवश्य कराएं।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती
फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद (धर्म यात्रा महासंघ) ब्रजप्रांत चंद्रनगर महानगर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने डाकबंगला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
धर्म यात्रा महासंघ के जिला प्रवक्ता शांतनु शर्मा ने कहा आज युवाओं को महापुरुषो की जीवन शैली से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। साथ ही कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद सारा जीवन बहुत ही साधारण बिताया और सदैव देश हित मे कार्य किया।
गांजे के साथ पुलिस ने दो को पकड़ भेंजा जेल
चंदौली। जिले की शहाबगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान करनौल चौराहे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1050 ग्राम गांजा बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम शिवचंद्र विश्वकर्मा निवासी बडगांवा थाना शहाबगंज तथा सुशील निवासी लटांव थाना शहाबगंज बताया है।दोनों व्यक्तियों के यहां से क्रमशः 500 तथा 550 ग्राम गांजे की बरामदगी हुई है।पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 18/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 19/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किए हैं।
Read More »सीएचसी में इलाज के साथ,नर्स का दुर्व्यवहार भी झेलती हैं गर्भवती महिलाएं
मार्ग दुर्घटना में घायल हुई बुजुर्ग महिलाएं
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाएं घायल हो गई। जिसमे गंभीर रूप से घायल एक महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर नगर के चौराहे की है जहां सोमवार की दोपहर मैजिक लोडर की टक्कर से सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला रामवती 62 पत्नी रामस्वरूप निवासी पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी घायल हो गई।
Read More »विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगई ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन क्षेत्रों का नामांकन हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन आयोग जनपद कानपुर देहात में समाविष्ट 205-रसूलाबाद (अ0जा0), 206-अकबरपुर रनिया, 207 सिकन्दरा एवं 208- भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नामांकन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 जनवरी 2022 से प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नाम- निर्देशन पत्र दाखिला, नाम निर्देशन पत्रों की जाँच व वापिसी का कार्य अकबरपुर माती मुख्यालय स्थित निम्नलिखित कक्षों में प्रातः 11-00 बजे से 03-00 बजे तक होगा।
Read More »उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अपनी राजनैतिक, सांस्कृतिक विशेषताओं को धारण करने वाले इस प्रदेश की गरिमा और विशिष्टता को रेखांकित इस कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमें इतने बड़े प्रदेश में सेवा करने का अवसर मिला है, इसी लिए इस प्रदेश की बेहतरी के लिए हमें निष्ठा और लगन के साथ प्रयास करना चाहिए, हमारे द्वारा किया अच्छा कार्य ही इस प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जायेगा, हमारे डाक्टरों और टीकाकरण में लगे अधिकारियों के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि आज हम प्रथम डोज में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन अपने नागरिकों को लगा सके, इसीलिए जनपद में एक सुरक्षा का माहौल पैदा हो सका, चूंकि इस समय प्रदेश में विधान सभा सामान्य निर्वाचन होने वाला है, इसलिए जरूरी है कि हम एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभायें, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले, इन छोटी-छोटी चीजों से हम प्रदेश को उन्नत के पथ पर अग्रसर कर सकते है।
Read More »