Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जन संख्या नियंत्रण कानून जल्दी से लागू हो:भावना ठाकर ‘भावु’

प्रतिवर्ष 10 जुलाई जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर सबको याद आता है कि देश में बढ़ रही जन संख्या की वजह से दिन ब दिन महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उसी तरह इस साल भी आजकल जन संख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा देश में गर्माया हुआ है। क्यूँकि जनसंख्या के मामले में भारत 1.35 अरब की आबादी के साथ विश्व में दूसरे पायदान पर है। अगर जल्दी कोई फैसला नहीं लिया गया तो कुछ समय में भारत इस मामले में पहले पायदान पर होगा।सरकार को इस मामले में दखल देने की जरूरत ही न पड़ती, अगर हर दंपत्ति देशहित में और सुखी परिवार की ख़ातिर स्वैच्छिक रुप से हम दो हमारे दो स्लोगन को अपनाते। बड़े परिवार देश की आबादी बढ़ाने के साथ परिवार के कमाने वाले मुखिया पर भी बोझ ड़ालते है। परिवार छोटा होगा तो जरूरतें कम हो जाएगी जो चीज़ें चार बच्चों को मुश्किल से मिलती है वो दो बच्चों को आसानी से हासिल होगी।

Read More »

‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी है दर्शाता: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। राष्ट्र की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए और देशवासियों के अन्दर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण कायम करने हेतु सरकार ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान का शुभारंभ प्रदेश के सभी जनपदों में किया है, इस कार्यक्रम से न केवल हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का भान होगा अपितु देश के प्रति मर-मिटने की एक बुलंद चाहत भी जागृत होगी, सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के बारे में केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविन्द मोहन ने बताया कि यह अभियान अपने तिरंगे के आन, बान व शान को समर्पित होगा, यह हर एक देशवासी को देश के निर्माण में उसके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता व जज्बे को दिखाने का एक मौका होगा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि का सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में भी करीब 4 करोड़ तिरंगे हर घर पर 11 से 17 अगस्त के बीच में फहराए जाएगेे।

Read More »

15984बालिकाओं को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ

कानपुर देहात। सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘ संचालित है, इस योजना में आवेदन करने हेतु निम्न प्राविधान है जो इस प्रकार है- लाभार्थी का परिवार उ0प्र0 की स्थायी निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, विद्युत, टेलीफोन का बिल मान्य है, आवेदिका एवं उसके परिवार की वार्षिक आय समस्त श्रोतो से रू0 3.00 लाख से अधिक न हो, किसी भी परिवार की केवल दो ही बच्चीयों को योजना का लाभ मिलेगा, लाभार्थी के परिवार का आकार (साइज)-परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।

Read More »

पढ़ाई के लिए हाॅस्टल सही या घर

प्राचीन काल में बच्चों को गुरूकुलों में शिक्षा दी जाती थी ताकि विद्यार्थी घर के उन्मुक्त वातावरण एवं समस्त आकर्षणों से दूर रहे और एकान्त में एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर सकें। आज के युग में इस प्रकार के गुरूकुल तो सम्भव नहीं पर हाॅस्टलों की व्यवस्था जरूर है। पर कहाँ गुरुकुल का शिस्त सभर वातावरण और कहाँ आजकल की होस्टलें।आज अधिकतर अभिभावक असमंजस में रहते है कि बच्चों की शिक्षा के लिए घर का माहौल सही होता है, या हाॅस्टल का। जैसे हर चीज़ के दो पहलू होते है वैसे हाॅस्टल के वातावरण के बारे में भी यही कह सकते है। एक बात तो है की सारा दारोमदार बच्चों की परवरिश और उनकी निर्णय शक्ति पर होता है।
“पँक से करके भी प्रीत कुमुद निर्मल निश्चल रह पाता है, जैसी सोहबत वैसी असर कथन का खंडन कर जाता है”

Read More »

डीएम एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा एवं ईमानदारी की दिलाई शपथ और प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पीएसी बल के रूप में प्रशिक्षण हेतु जनपद रायबरेली में आये रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को पुलिस लाइन्स रायबरेली में उत्तीर्ण होने वाले कुल 232 रिक्रूट आरक्षियों को जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई ।परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएम और एसपी द्वारा सर्वप्रथम मान प्रणाम ग्रहण कर सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने/बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । तदोपरान्त आरटीसी कमाण्डर के नेतृत्व में समस्त 11 टोलियों द्वारा मार्च किया गया ।

Read More »

दक्षिण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व संरक्षक सड़कों की समस्या को लेकर मुख्य अभियंता से मिले

कानपुर। दक्षिण की समस्याओं को लेकर पिछले कई वर्षों से संघर्ष करते रहे वार्ड 67 बर्रा पश्चिम के पूर्व पार्षद प्रत्याशी व दक्षिण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव व समिति के संरक्षक पंकज तिवारी ने दक्षिण की कुछ सड़को को लेकर दक्षिण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव व समिति के संरक्षक पंकज तिवारी ने नगर निगम के मुख्य अभियंता एस. के सिंह से मिले, दिये गए सारे प्रार्थना पत्र पर मुख्य अभियंता एस के सिंह ने निस्तारण के लिए आदेश पारित कर कहा की जल्द जल्द ही दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।इस मौके पर दक्षिण संघर्ष समिति के संरक्षक पंकज तिवारी, के. के पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने भेंट की व्हीलचेयर

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान की सकारात्मक सोच ही उन्हें और ज्यादा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे में निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पाया जो भी दिव्यांग व्यक्ति तहसील में बैनामे अथवा वसीयत के लिए आते हैं, उनके रिश्तेदार उन्हें कंधे पर ढोकर ऑफिस तक ले जाते थे। जनसाधारण की इस अति गंभीर समस्या को देखकर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का दिल भर आया और उन्होंने तत्काल प्रभाव से तहसील को एक व्हीलचेयर देने का वादा किया।
इसी क्रम में एक व्हीलचेयर तहसील को भेंट स्वरूप दी गई, ताकि तहसील में आने जाने वाले सभी दिव्यांग व्यक्तियों को उस पर बिठाकर आसानी के साथ ऑफिस में अंदर लाया और ले जाया जा सके। तहसील में सहायक स्टांप आयुक्त राम औतार एवं उपनिबंधक संदेश कुमार चौधरी ने अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जब तक आप जैसा सेवा परिवार अपने शहर में कार्यरत रहेगा, तब तक जनसाधारण को कोई भी समस्या नहीं छू पाएगी।

Read More »

सादाबाद के ट्रक चालक की गुजरात में मौत

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी एक ट्रक चालक की बीती रात्रि को सड़क दुर्घटना के दौरान गुजरात में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और ट्रक चालक के परिजन गुजरात रवाना हो गए हैं। जबकि अन्य रिश्तेदार मृतक के शव का आने का इंतजार कर रहे हैं।बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी करीब 38 वर्षीय राजवीर पुत्र केशव देव ट्रक चालक था और वह अपने ट्रक में माल भाड़ा लेकर गुजरात गया था तथा गुजरात के गांधीनगर में बीती रात्रि को दो ट्रकों की हुई भीषण भिड़ंत में राजवीर की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

बाइक सवार फेरी वाले को बस ने रौंदा

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव झीगुरा के पास बाइक सवार फेरी वाले को स्कूली बस ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और घायल को पुलिस ने बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कलुपुरा निवासी रामवीर सिंह पुत्र गिरवर सिंह रोजाना की भांति गांव गांव फेरी लगा कर हींग आदि सामान बेचने के लिए घर से निकला था और वह दोपहर को जैसे ही थाना चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा की ओर से बाइक पर आ रहा था तभी एक स्कूली बस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया।

Read More »

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट में फरार लुटेरा गिरफ्तार

सहपऊ। थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई कैश लूट के मुकदमें में वांछित एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चालये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई कैश लूट के मुकदमे में वांछित एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »