हाथरस। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिला उद्यान अधिकारी ने योेजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना चलायी गयी है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत देश के छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण प्रशासनिक मदद एमआईएस योजना का प्रचार प्रसार सभी तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाएगी इन सभी का कार्य खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में 2 लाख सूक्ष्म उद्योगों को लाभान्वित कर लगभग 9 लाख कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य हेतु 37805 सूक्ष्म उद्योगों को लाभन्वित कर लगभग 170123 कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना है, जो कि योजना का लगभग योजना का 18.9 प्रतिशत है। इस योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्थापित वह इकाई पात्र होगी जिसमें 10 से कम कार्मिक कार्यरत है। इकाई का स्वामित्व आवेदक है तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो एवं न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो।
वेटलैण्ड भूमि का चिन्हीकरण करने का दिया निर्देश
हाथरस । जनपद के सभी वेटलैण्ड का चिन्हीकरण एवं यूनिक आई डी आवंटित करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वेटलैण्ड भूमि का चिन्हीकरण करते हुये यूनिक आई डी आवंटित की जानी है। उन्होने बताया कि सभी वेटलैण्ड के आधार भूत आकडे एकत्रित करना एवं प्रत्येक वेटलैण्ड हेतु मालिकाना हक स्पष्ट करते हुुये नोडल विभाग नामित करना। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड का सर्वे एवं मैप तैयार किया जाना है। वेटलैण्ड के जल की प्राथमिकता के आधार पर जाॅच करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड में जल उपचार, वृक्षारोपण, जल गृहण, क्षेत्र का विकास, क्षमता वृद्वि एवं जल कुम्भी निकालने संबंधी कार्य किये जाने हैं।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रभागीय वनाधिकारी को समस्त उप जिलाधिकारी के मध्यम से वेटलैण्ड का पैमाइस कराने के निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग अपनी कार्य योजना के तहत कार्य करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
अलादीन फिर हुआ शापित ! यास्मीएन कैसे अलादीन को उसके मानवीय रूप में वापस लाएगी?
मल्लिका (देबिना बनर्जी) को मारने के लिए खंजर (चाकू) की तलाश में निकला, अलादीन (सिद्धार्थ निगम) एक नई दुनिया में पहुंच चुका है। सोनी सब के शो अलादीनः नाम तो सुना होगा’ में एक और चैंकाने वाला मोड़ आ गया है। दरअसल, राजकुमारी तमन्ना (आराधना शर्मा), जो कि खंजर के दूसरे हिस्से की संरक्षक है, ने अलादीन को बिल्ली के रूप में बदल दिया है। दर्शकों को कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स के लिए कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि अलादीनः नाम तो सुना होगा में चीजें और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली हैं।
मल्लिका के खंजर के पहले टुकड़े को शानदार ढंग से हासिल करने के बाद, अलादीन और उसकी टीम अपने आगे के पड़ाव की और बढ़ते हैं जोकि राजकुमारी तमन्ना और उनसे रहस्यमयी महल की ओर है। महल पहुंचने के बाद अलादीन सिंहासन पर एक बिल्ली को बैठा हुआ देखता है जोकि अचानक एक सुंदर राजकुमारी के रूप में परिवर्तित हो जाती है। यह जानने के बाद कि राजकुमारी तमन्ना ही खंजर के अगले टुकड़े को खोजने की कड़ी है, अलादीन उससे मदद मांगता है, लेकिन गुस्से में तमन्ना अलादीन को एक बिल्ली में बदल देती है।
दूसरी तरफ, यास्मीन (आशी सिंह) और फराज (आमिर दलवी) अलादीन के बारे में चिंता करने लगते हैं क्योंकि वह वापस नहीं आता है और बाद में उन्हें पता चलता है कि तमन्ना ने उसे एक बिल्ली में बदल दिया है। अलादीन यास्मीन को उस सिंहद्वार (पोर्टल) की और निर्देशित करता है जहां वे कई और लोगो को बिल्ली के रूप में बदला हुआ पाते हैं और जो तमन्ना का शिकार हुए हैं।
अलादीन और यास्घ्मीन को पता चल जाता है कि खंजर का अगला हिस्सा एक सिंहद्वार में हैं जिसे सिर्फ एक इंसान ही पार कर सकता है। यास्मीन बिलकुल तैयार है, क्योंकि अलादीन को उसके मानव रूप में बदलने के लिए, किसी और को बलिदान करने और एक बिल्ली में बदलने की आवश्यकता होगी।
जेड़ाझाल परियोजना का महापौर ने निरीक्षण कर दिये निर्देश
फिरोजाबाद। बुधवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा जेड़ाझाल परियोजना के अन्तर्गत नगर फिरोजाबाद में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु हाथवंत के पास ग्राम नंदपुर में गंगाजल के एकत्रीकरण हेतु बनाई गयी झील का निरीक्षण किया गया। उक्त झील में उग आई घास तथा सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा था, मौके पर उपस्थित जल निगम के अधिकारियों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि उक्त झील में उग आई घास एवं जमा हुई सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा है, जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 10 प्रतिशत कार्य बरसात होने के कारण अवरूद्ध है। महापौर द्वारा जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राकेश कुमार को मौैके पर निर्देश दिए गये कि वह उक्त झील में अवशेष 10 प्रतिशत सफाई का कार्य तत्काल पूर्ण करा दें। साथ ही उक्त झील में किसी भी प्रकार की घास तथा सिल्ट अवशेष न रहे। इसी के साथ सफाई समाप्त होने पर उक्त झील में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गये, जिससे भविष्य में नगर की जनता को गंगाजल की आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के समय महापौर के साथ राकेश कुमार अधिशासी अभियंता (जल निगम), शिवराज सिंह सहायक अभियंता (जल), नगर निगम फिरोजाबाद, डी0सी0 शर्मा एवं जितेन्द्र कुमार सहायक अभियंता (सिंचाई विभाग), अनीश कुमार अवर अभियंता (जल निगम) तथा रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) उपस्थित रहे।
छात्रवृत्ति योजना में आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को करें संशोधन
शुभम मौर्य ने जिले का मान बढ़ायाः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य
ज्ञानपुर, भदोही: योगेश चौधरी। जनपद के होनहार छात्र शुभम मौर्य के आईएएस क्वालीफाई के बाद आईपीएस मे चयनित होने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने जिले का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र को अंगवस्त्र प्रदान कर संमानित करते हुए कहा इसी तरह जिले के सभी छात्रों मेहनत कर पढ़ाई करनी चाहिए। शुभम मौर्य के सफलता से सीख लेनी होगी और मन लगा कर पढ़ना होगा तभी अपने परिवार अपने गांव गिराव का नाम रोशन कर पाएंगे। श्री मौर्य ने आईपीएस मे चयनित छात्र के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सभी के परवरिश व अच्छे संस्कार के बीना संभव नहीं था।
उन्होंने आईपीएस मे चयनित छात्र शुभम मौर्य को अंग वस्त्र भेटकर संमानित किया। कहा कि आनेवाले समय मे जनपद भदोही भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा और देश, प्रदेश, जनपद को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आईपीएस शुभम मौर्य का अभिनंदन व स्वागत करने वालों में कुँवर प्रमोद चंद मौर्य, स्वतंत्र कुमार मौर्य, बच्चन पाल, प्रदीप मौर्य आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर पीसीएस में चयनित शुभम मौर्य के माता पिता भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरीः कमलजीत सिंह
ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। गोपीगंज नगर के गेराई में विकास खंड कार्यालय परिसर में ज्ञानपुर विकास खंड अधिकारी कमल जीत सिंह ने पौधारोपण कर पूरे ज्ञानपुर विकास खंड को हरा भरा करने का आह्नान सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों से करते हुए कहा की पेड़ पौधे हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। कहा कि जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधारोपण अवश्य करें, तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। ये विचार उन्होंने ज्ञानपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों, सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र में शासन के मंशा को पूरा करें और शत प्रतिशत पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करें।
उन्होंने कहा कि जो भी सार्वजनिक जमीन हो या विद्यालय परिसर हो या पंचायत भवन हो प्राथमिक विद्यालय हो सभी जगह पौधारोपण करवाने का काम करें।
इस अवसर पर डी.डी.ओ जयकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी राकेश कुमार मिश्र, टीए ब्रह्मजीत शुक्ला, सत्येन्द्र नाथ दुबे, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, सारिका मौर्य, नीतू शुक्ला, इंदर राम चमार, प्रदीप प्रजापति, रमेश यादव आदि प्रमुख रहे।
कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कमल रानी वरुण, तकनीकी शिक्षा मंत्री उ0प्र0 के आकस्मिक निधन होने पर उनका अन्त्येष्टि संस्कार आज भैरवघाट में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। मंत्री कोरोना संक्रमण की महामारी से ग्रसित थी। इनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। मंत्री जी की शनिवार रात को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और रविवार सुबह अचानक उनका निधन हो गया। आज दोपहर करीब दो बजे उनकी पार्थिव शरीर कोरोना प्रोटोकाल के तहत लखनऊ से कानपुर पहुंचा। प्रदेश सरकार ने उनके निधन पर राजकीय शोक व्यक्त करते गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Read More »पहली बार चतुर्योग में मनया जायेगा रक्षाबंधन-आचार्य मुकेश शास्त्री
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता । इस बार रक्षाबंधन 2020 की शताब्दी में पहली बार चतुर्योग आ रहा है, जिससे रक्षाबंधन पर्व का महत्व और अधिक बढ जाता है। आचार्य मुकेश शास्त्री इगलास वालों ने बताया कि इस रक्षाबन्धन पर सूर्योदनी सोमवारीय रक्षाबन्धन 3 अगस्त 2020 प्रातः 9ः29 से श्रवण नक्षत्र व बव करण में प्रारम्भ होगा जिस समय विंशोत्तरी दशा सूर्य, शुक्र, गुरु व चन्द्र की चल रही होगी तथा आयुष्मान योग, सर्वार्थसिद्धि योग, बुधादित्य योग तथा शनि-चंद्र के मिलन से विष योग अर्थात् चतुर्योग बन रहा होगा जोकि शताब्दी में पहली बार पड़ रहा है। यह योग अधिकांश बहुत ही मंगलकारी वकल्याणकारी है, जिससे कि शिवकृपा से कोरोना के जहर से बचाव भी सम्भव हो सकेगा। श्रावण पूर्णिमा पर ऋषि पूजन, गुरू वंदना तथा वेदों के अध्ययन के प्रारम्भ का अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है। इस दिन पुराना यज्ञोपवीत उतारकर नया धारण करना, ज्ञान विद्या तथा शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढना, शुभ सफलता का प्रतीक होता है।
Read More »रसूलाबाद क्षेत्र में दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है, रविवार आई रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है ।सुरक्षा की दृष्टि से महेरा ग्राम में वैरिकेटिंग कराकर मरीज को केंद्रीय विद्यालय भेज दिया गया है तथा दूसरे तो रसूलाबाद में पहले से ही होम कवारेन्टीन है हांलाकि उनकी आज आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि 2 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि महेरा गांव बैरिकेडिंग करा कर उस क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित कराकर गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि अभी भी समय है लोग चेत जाए और कोरोना से बचाव के उपायो का पालन कर वेवजह घरों से न निकले।
Read More »