इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालने के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की थी लेकिन मुख्यमंत्री की यह कोशिश अधूरी रह गई क्योंकि जनपद इटावा में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस बेबस होती हुई दिखाई दे रही है। ताजा मामला इटावा का है जहां पर पानी के विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इटावा जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धोवा में एक किसान अपने खेत पर रात के अंधेरे में पानी लगा रहा था तभी पानी लगाने को लेकर किसान की दबंगों से कहासुनी हो गई इस दौरान दबंगों ने किसान के गोली मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई वैसे ही कोहराम का मातम छा गया। वहीं स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां पर मामले को संज्ञान में लिया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसान की जिन लोगों ने हत्या की है उन लोगों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है और जल्द ही किसान के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विकास दुबे बिकरू कांड में जय की भूमिका, एमएलए पास की जाँच की मांग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने विकास दुबे मामले की शुरुआत करने में जय वाजपेयी की भूमिका की जाँच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जय वाजपेयी 01 तथा 02 जुलाई 2020 को लखनऊ आया तथा नेताओं व अनंत देव सहित नौकरशाहों से मिलकर उन्हें राहुल तिवारी की घटना के बारे में बता कर विकास के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा। 02 जुलाई को रात लगभग 08:30 बजे एक ताकतवर अफसर द्वारा एसएसपी कानपुर नगर को फोन कर विकास दुबे पर “कठोर कार्यवाही” करने का आदेश दिए गया, जिस पर एसएसपी ने सीओ देवेन्द्र मिश्रा तथा अन्य को विकास पर “कठोर कार्यवाही” के आदेश दिए। इसके बाद रात 11:52 बजे राहुल तिवारी का एफआईआर दर्ज किया गया व उसके 26 मिनट बाद भारी पुलिस फ़ोर्स 03 जुलाई रात 00:28 बजे विकास दूबे पर कार्यवाही को निकल गयी, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
लालजी टंडन के निधन पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल आदरणीय लालजी टंडन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लालजी टंडन के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे तथा लखनऊ संसदीय क्षेत्र से राजधानीवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि आदरणीय लालजी टंडन जी के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने आदरणीय लालजी टंडन जी के निधन पर दुरूख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि बाबूजी आदरणीय लालजी टंडन का निधन समाज व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबू जी के निधन से एक युग का अंत हो गया।
म.प्र. के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुर्गा नगर में सुनील टंडन के आवास पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें भाजपा कार्यकताओं ने उनक निधन पर शोक व्यक्त प्रकट किया। शोक प्रकट करने वालों में प्रदीप टंडन जी, रामकिशोर राठी, योगेश माहेश्वरी, मनोज मिश्रा, सुनील टंडन, नमन बंसल, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजौरिया पार्षद, संजय अग्रवाल, राकेश राजौरिया कुक्कू आदि रहे।
Read More »भीम आर्मी छात्र संघ ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पांचवे स्थापना दिवस पर भीम आर्मी छात्र संघ महानगर कार्यकारिणी सदस्य बंटी उर्फ योगेश के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा भीम आर्मी एकता मिशन के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष फरहान कुरैशी, नौशाद अली, हरपाल, तनिष, विशाल, राजेश, विवेक, गौतम, प्रिंस, रोनी, अभिषेक, ईशू, विकास, बंटी, मजहर खान आदि मौजूद रहे।
Read More »सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, बांटे पत्रक
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर रविवार को रूपसपुर चैराहे से एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली गुदाऊ की ठार, नगला सदासुख, कुर्री कूपा, नगला गिरधारी आदि होते गुजरी। जहाॅ कार्यकर्ता ने लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया। साथ ही सपा द्वारा कराए गए विकास कार्यो के बारे में पत्रक वितरण कर अवगत कराया। वहीं लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। वही साइकिल यात्रा को थाना लाइनपार प्रभारी एवं सीओ सदर ने पूरे दमखम के साथ रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, धर्मदास शंखवार, जगमोहन यादव, योगेन्द्र यादव सोनू, सुनील यादव, शनि यादव, विनय यादव, अशोक यादव, सतेन्द्र यादव, सरन यादव, यतेन्द्र यादव, मंगल सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत जिस युवक का शव पड़ा मिला था। उसकी हत्या उसके ही ममेरे भाई व पत्नी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई, पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत सांती रोड़ बाईपास पर एक युवक का शव 16 जुलाई को पड़ा मिला था। जिसके हाथ पर प्रमोद यादव गुदा था। परिजनों ने इसकी पहचान सत्यशील उर्फ प्रमोद यादव पुत्र महेश चन्द्र निवासी जेवड़ा मक्खनपुर के रूप में करते हुये मृतक के ममेरे भाई मोहन सिंह उर्फ कल्लू व मृतक की पत्नी प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
जनपद आगरा के थाना सैया क्षेत्र के सूरजपुर निवासी 28 वर्षीय सोनू पुत्र भगवान सिंह मंगलवार को ट्रक पर सवार होकर थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के समीप आया था। तभी वह हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट मेें आ गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। ट्रक चालक आनन-फानन में उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। मृतक मिट्टी खोदने का काम करता था।
तमंचा लहराने वाला आरोपी पहुंचा जेल
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने खुलेआम तमंचा लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चरस व तमंचा बरामद किया हैं।
थाना उत्तर क्षेत्र के भगवान नगर में 14 जुलाई को एक युवक ने सड़क पर खुलेआम तमंचा लहराया था। जिसका वीड़ियों सोशल मीड़िया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस आरोपित की पहचान कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का नाम गणेश शंखवार पुत्र ठाकुरदास निवासी भगवान नगर उत्तर बताया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 1210 ग्राम चरस, तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं।
नगर पालिका ने मढ़ैया मोहल्ला को कराया सील
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मुहल्ला मढ़ैया में एक वृद्व महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर पालिका की टीम ने संक्रमित इलाके को मंगलवार की सायं सील कर दिया। टीम ने 250 मीटर के दायरे में आने वाली गलियों, सडक को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में संक्रमित महिला के परिजनों के सैम्पल लेकर सभी को क्वारंटाइन कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के सम्पर्क में आने वालों की सूची बनाकर उनकी सेम्पलिग की है और सेम्पल को लेकर जांच के लिए भेज दिया। नानक चंद्र ने प्रभावित इलाके के लोगो से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहना है। घर से बाहर आते ही मास्क लगाना नहीं भूले। समय समय पर हाथों कोसेनीटाइज करते रहे। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।
Read More »