Friday, November 29, 2024
Breaking News

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में शासकीय आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण मनोवृत्ति और व्यवहार विकसित कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित और संवर्धित करने हेतु भारतीय सड़क कानून और नागरिक व्यवहार विषय पर निबंध और सड़क सुरक्षा के संकेतांक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Read More »

15 अगस्त तक चलेगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’

फिरोजाबाद। ‘मेरी मांटी मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद में 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों, स्थानीय निकायों में राष्ट्रभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी रूप रेखा व व्यापक तैयारियों को लेकर डीएम ने अधीनस्थों की बैठक ली। डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देेने वालों व सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वालों के परिजनों का सम्मान हमारा कर्तव्य है।

Read More »

कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण-सीएमओ

⇒तीन चरणों में चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष, पहला चरण सात अगस्त से होगा प्रारम्भ
फिरोजाबाद। जनपद में सात अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 शुरू होगा। तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टिटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन ने दी। सीएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण बच्चों को 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाता है। टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रभावशाली हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को समय से टीके लगवाने चाहिए, जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड संभाल कर रखना चाहिए।

Read More »

छत काटकार चोरों ने दुकान से उड़ाया सामान व नगदी

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में बुधवार की रात्रि चोरों ने घंटाघर के समीप तीनों दुकानों में दस्तक दी। चोर दो दुकानों से नकदी तथा सामान चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक घंटाघर चौराहे के समीप मिथलेश कुमार जैन की फटे पुराने नोट बदलने व शादी समारोह में पहनने वाली नोटों की माला की दुकान है। चोर वहां से कई नोटों की मालाएं, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गये। चोर दुकान के अंदर छत के रास्ते से दाखिल हुए।

Read More »

जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ-अश्वनी जैन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना एवं कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में प्रस्तावित है। डीआईओएस निशा अस्थाना ने जनपद के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक बंधुओं को निर्देशित किया है कि इस संगोष्ठी में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं। जिससे विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि हो सके। नोडल प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य विषय श्री अन्नरू एक मूल्यवान पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार है। इस संगोष्ठी में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को मुख्य विषय पर अधिकतम 06 मिनट व्याख्यान देना होगा।

Read More »

स्वास्थ्य कैंप में 175 मरीजों का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैला देवी मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 175 मरीजों का परीक्षण कर दवा प्रदान की। गुरूवार को कैला देवी मंदिर परिसर में सीएमओ रामबदन के निर्देश पर एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। स्वास्थ्य कैंप में चिकित्सकों ने आई फ्लू से संबंधित मरीजों की आंखो का परीक्षण कर दवा प्रदान की। साथ ही बुखार एवं अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की गई। वहीं उनको निःशुल्क दवा प्रदान की गई।

Read More »

ज्ञानवापी कांप्लेक्स वाराणसी के सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय, श्रावण मास, स्वतंत्रता दिवस आदि के दृष्टिगत जनपद में 3 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक धारा 144 लागू

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था उवप्रव.के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 03. 08. 2023 को मा० उच्च न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी कॉम्प्लेक्स वाराणसी के सर्वे से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण निर्णय, श्रावण मास, स्वतंत्रता दिवस आदि के दृष्टिगत जनपद में लोक व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था एवं जनसुरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है। अतः जिला मजिस्ट्रेट, कानपुर देहात दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोक व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था, जन सुरक्षा एवं जनजीवन को सामान्य बनाये रखने की दृष्टि से जनपद की सम्पूर्ण सीमा में इसके अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु निम्नलिखित निषेधाज्ञाएं पारित करती हूँ। जनपद कानपुर देहात में किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा किसी कार्यक्रम/माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक सौगनस्य को बिगाड़ने का प्रयास नही किया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने मेरी माटी, मेरा देश व आगामी समय में जनपद में होने वाले विकास की रूपरेखा के संबंध में की प्रेस वार्ता, दी जानकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मेरी माटी, मेरा देश व आगामी समय में जनपद में होने वाले विकास की रूपरेखा के संबंध में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जनपद के सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य व उसकी विस्तृत रूपरेखा से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सभी वर्गों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है एवं चतुर्थ स्तम्भ के रूप में आप सभी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है, आप सभी के प्रयास से आम जन में जागरूकता बढ़ेगी और वे भी इस कार्यक्रम से सहृदय जुड़ सकेंगे।

Read More »

अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक को सौंपा ज्ञापन

मैथा, कानपुर देहात। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक भुवनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके कार्यालय में बड़े पैमाने पर बिना किसी अधिवक्ता द्वारा अधिकृत मुंशी, स्टाम्प वेन्डर, दलाल अधिवक्ताओं के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विक्रय अभिलेखों का निष्पादन कराये जाने का कार्य कर रहे हैं। जो कि घोर निंदनीय व निराशा का विषय है।

Read More »

रसूलाबाद के दो विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहात। आज विकासखंड रसूलाबाद के 2 विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीणों से कहा कि स्मार्ट क्लास आज के समय की मांग है। स्मार्ट क्लास की सहायता से बच्चों का नामांकन बढ़ाया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित एप को स्मार्ट क्लास द्वारा आसानी से बच्चों को पढ़ाया व समझाया जा सकता है। स्मार्ट क्लास बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सिद्ध होगी।

Read More »