मैथा, कानपुर देहात। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक भुवनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके कार्यालय में बड़े पैमाने पर बिना किसी अधिवक्ता द्वारा अधिकृत मुंशी, स्टाम्प वेन्डर, दलाल अधिवक्ताओं के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विक्रय अभिलेखों का निष्पादन कराये जाने का कार्य कर रहे हैं। जो कि घोर निंदनीय व निराशा का विषय है। सम्बंधित प्रकरण पर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट चेतावनी चस्पा करवायें व पंजीकृत दस्तावेजों लेखक व अधिवक्ताओं द्वारा प्रमाणित अभिलेख ही स्वीकार किये जायें। उपनिबंधक भुवनेश कुमार यादव ने कहा फर्जी हस्ताक्षर बनाने वालों व गैर कानूनी तरीके से कार्य करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ता गीतेश कुमार अग्निहोत्री, उमाकांत त्रिपाठी, कन्हैया गुप्ता, अनुज पाल, शारदा शंकर शुक्ला, सच्चिदानंद अग्निहोत्री, सुमित पाठक, संदीप द्विवेदी, रणविजय सिंह चन्देल, मुकेश मौजूद रहे।