Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चोरी करने के इरादे से बीआरसी भवन में घुसे चोर पकड़े गए

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सोमवार की सुबह कस्बा के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर गंदा नाला के पास बने बीआरसी भवन कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन चोर चोरी करने के इरादे से कमरे में प्रवेश कर गए। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर लोगों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी जबकि दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे।

Read More »

स्व: रत्न सिंह की स्मृति में काव्यसंध्या का आयोजन

दिल्ली। कवयित्री कीर्ति रतन के पिता स्व.  रतन सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन चिंतामणि रेस्टोरेंट ,झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली में आयोजित किया गया । यह सुन्दर आयोजन कीर्ति रतन रतन परिवार एवम ट्रू मीडिया समूह के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें देश के वरिष्ठतम उस्ताद शायर तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदरणीय मंगल नसीम , मासूम ग़ाज़ियाबादी , शायरा अना देहलवी ,शायर शरफ़ नान पारवी, गीतकार गुनवीर राणा , शायर प्रमोद कुमार कुश सहित देश के अज़ीम शौरा/शायरा व कवि-कवयित्रियों ने इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढाई । कार्यक्रम अध्यक्ष उस्ताद मंगल नसीम , मुख्य अतिथि मासूम ग़ाज़ियाबादी ,एवं विशिष्ट अतिथियों को मंचासीन कराने के उपरांत फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किये जाने के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्व. श्री रतन जी की तस्वीर के समक्ष निराकार ब्रह्म को याद करते हुए दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पार्पण किया गया।

Read More »

देश भर में छाए इटावा के यूट्यूबर मृदुल तिवारी, देश की टॉप टेन सूची में शामिल

इटावा। महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं।इटावा में पारिवारिक शादी समारोह में पहुँचे मृदुल ने कहा कि पूरे देश ने जो प्यार व सम्मान दिया है इसी बजह से आज उनके यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।मृदुल के वीडियो में हँसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है। यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है। मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है। इटावा जनपद के लवेदी में जन्मे मृदुल तिवारी को बचपन से फ़ोटो खींचने का बहुत शौक था। इसके लिए उन्होंने नया कैमरा खरीदा और नोएडा में फोटो खींचने का काम करने लगे उस समय मृदुल की उम्र महज 17 साल की थी। 17 साल के मृदुल की फोटो के भी सैकड़ों युवा दीवाने थे और मृदुल की पहचान युवा फोटोग्राफर के नाम से नोएडा में बन गई थी। नोएडा का युवा वर्ग फोटो खिंचवाने के लिए मृदुल को ही बुलाता था। उसी दौरान मृदुल ने देखा कि तमाम लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और अपना नाम कमा रहे हैं तो मृदुल ने भी वीडियो बनाने की सोची। और उन्होंने अपने दोस्त नितिन के साथ वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन दर्जनों वीडियो डालने के बाद भी नितिन मृदुल को सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मृदुल ने अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ वीडियो बनाया जिसे एक दिन में 43 लाख लोगों ने देखा। बस उसी वीडियो से मृदुल की पहचान बनी। इसके बाद मृदुल के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए।मृदुल ने बताया कि डेढ़ साल में 12 मिलियन का सफर पूरा किया यह सभी देशवासियों का प्यार है। मृदुल बीते दिनों की याद करते हुए कहते है कि 2018 में इंटर की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज देख रहे थे कि हम क्या करें तो मुझे होटल मैनेजमेंट का कोर्स पसंद था तो गलगोटिया में एडमिशन लिया लेकिन घरवालों ने मना कर दिया तो एडमिशन कैंसिल करा दिया साल खराब हो गयी। फिर सोचा कि एक साल बाद एडमिशन लेंगे। तब तक और कुछ शुरू किया जाए तो फोटोग्राफी के बाद वीडियो बनाने शुरू किए , लेकिन 40 वीडियो डालने के बाद सिर्फ 1600 सब्सक्राइबर हो पाए। बड़ी निराशा हुई , जो सफलता हम चाहते थे वो नही मिल रही थी एक बार तो सोचा कि वीडियो बनाना बंद कर दे, पर हम पीछे नही मुड़े और एक वीडियो अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ बनाया जो एक दिन में 4.3 मिलियन लोगों ने देखा। उसके बाद स्कूल लाइफ नाम की वीडियो बनाई जो 25 मिलीयन तक चली गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

Read More »

विनाश की ओर नहीं विकास की तरफ़ कदम बढ़ाईये

धर्म क्या है? कोई नहीं जानता और धर्म के लिए लाठियां चलाने निकल पड़ते है। अपनापन, भाईचारा, सद्भाव, अमन और देश की रक्षा ये सारे धर्म के नाम है, क्या इसकी रक्षा कर पाएं? नफ़रत नाम के ज़हर की पुड़ियां दिमाग में भरी है और निकले है धर्म की रक्षा करने।आख़िर क्यूँ और कौन देश की शांति भंग कर रहा है? ज़ाहिर सी बात है पढ़े लिखें समझदार लोग ऐसे काम नहीं करते। इसका मतलब गंवारों और अनपढ़ों का काम है, जो किसीके बहकावे में आकर अपना और देश का नुकसान करने निकल पड़ते है। धर्म के नाम पर अगर किसीने किसीके लिए कुछ बोल दिया तो पार्टी, पुलिस और सरकार है, एक्शन लेना उनका काम है। हर छोटी-बड़ी बातों पर दंगे, पत्थरबाज़ी, आगजनी फैलाकर देश का और खुद का नुकसान करने वाले ये लोग सुधरते क्यूँ नहीं? हिंसक बनकर विरोध प्रदर्शन, पथराव और दंगा करते रहते है। और उनका वही हाल होता है जो होना चाहिए। आ बैल मुझे मार वाली गत खुद करते है, जानते है की उनकी ऐसी हरकतों पर बुलडोज़र चलेगा, फिर भी घर परिवार के बारे में सोचे बगैर मौलवीओं के भड़काऊँ भाषणों से प्रभावित होते निकल पड़ते है।

Read More »

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज इकाई की हुई बैठक 

– नवनीत रावत बने प्रदेश सचिव तो वेद प्रकाश प्रतापगढ़ जिला संयोजक नियुक्त

– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान व प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताए संगठन के उद्देश्य

प्रयागराज। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक प्रयागराज स्थित सिविल लाइंस इलाके में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष ज़ाबिर अली ने करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा व प्रस्तावना से शुरुआत करते हुए संगठन मजबूती पर बल देने की बात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आब्दी ने देश व प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पत्रकार उत्पीड़न का ज़िक्र करते हुए पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया।

Read More »

एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से सभी का मन मोहा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया। ‘नन्हीं प्रतिभाओं, बुलंदी के पंख’ टैगलाइन को आत्मसात करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रतिभागी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। बच्चों ने कार्यक्रम में डांस, गीत व नाटक प्रस्तुति आदि के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इसी के साथ नन्हीं बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ और प्लास्टिक के न्यूनतम प्रयोग आदि पर भी प्रस्तुति दी।इसके अलावा महिलाओं को निरंतर रूप से प्रेरित करने वाली भारतीय महिलाओं की जीवनी को बालिकाओं ने अत्यंत मनोरम रूप में प्रस्तुत किया, इन झांकियों में झांसी की रानी, किरण बेदी, अहिल्याबाई होलकर, कल्पना चावला व लता मंगेशकर आदि की झांकियां शामिल रहीं।

Read More »

उपद्रवियों की अवैध इमारत गिराने के नाम पर झारी जा रही धूल
कानपुर। तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुये बवाल मे बवालियों पर प्रदेश सरकार के आदेश पर लगातार प्राशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के बाद प्रशासन एक बार फिर एक्शन मोड़ मे दिखा। अभी तक बवालियों को पकड़ कर उन पर कार्यवाही कर रही थी। पर आज केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश पर पर्वतन दस्ता भारी फोर्स लेकर कानपुर के बेनाझाबर रोड पर स्थित एक बड़े कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत को गिराने पहुंच गई। ध्वस्ती करण की कार्यवाही मे टीम के साथ काफी संख्या मे पुलिस बल के साथ आरएएफ के जवान मौजूद रहे।
बिल्ड़िग मालिक को बताया जा रहा जफर हयात का रिश्तेदार
आपको बताते चले कि विगत दिनों हुये कानपुर मे बवाल का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को बिल्ड़िग मालिक मोहम्मद इश्तियाक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।।साथ ही ये भी चर्चा है। कि इस बिल्ड़िग मे हयात जफर हाशमी सहित कई बड़े बिल्डरों का भी पैसा लगा है।

Read More »

कलयुगी बेटे ने किया आपने पिता और भाई पर लोहे की रॉड से हमला

अवनीश सिंह,कानपुर। थाना बर्रा क्षेत्र में नशेबाजी का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने अपने सालों के साथ मिलकर अपने सगे भाई व पिता को लोहे की रॉड से पीटा, जिसमें पिता और भाई को गंभीर चोंटे आयी है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र का है जहां पिपौरी में रहने वाले हरिश्चंद्र तिवारी का के तीन लड़कों में बड़ा लड़का नीरज तिवारी अपने पिता के घर से अलग गुजैनी में अपने परिवार के साथ रहता है। हरिश्चंद्र तिवारी के दूसरे लड़के बीरू तिवारी ने अपने बड़े भाई जो उसके साले विमल तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी के साथ गुजैनी के चौराहे में शराब पीकर नशेबाजी कर रहा था,उसको समझाया और घर जाने को कहा,लेकिन नीरज तिवारी और साला विमल तिवारी मारपीट पर आमादा हो गए। बहस होने के बाद बीरू तिवारी नीरज तिवारी गुजैनी स्थित घर पर पहुंचा और उसने अपनी बात भाभी को बताई और वही पर अपने पिता को फोन करके बुला लिया। और पिता से भी शिकायत की इतने में नीरज तिवारी अपने साले विमल तिवारी के साथ अपने घर आ गया।

Read More »

समान भाव क्यूँ नहीं

आज एक तस्वीर देखी जिसमें किसी संप्रदाय के साधु एक भी कपड़ा पहने बगैर बैठे हुए प्रवचन दे रहे है। तो समाज से मेरा सवाल है कि इस हरकत पर कोई बवाल नहीं होगा, इस पर कोई आवाज़ नहीं उठेगी क्या? इसको कौनसी मानसिकता मानी जाएगी? ये मर्द है और धर्म के ठेकेदार है तो सब जायज है?अब तो स्त्री विमर्श पर लिखना ही बेकार है क्यूँकि महिलाओं के प्रति समाज की मानसिकता जब तक नहीं बदलेगी तब तक स्त्रियों को सहेन करना पड़ेगा। हर रिवायत, हर बंदीश, हर दायरा सिर्फ़ महिलाओं के लिए ही क्यूँ? ज़रा से मार्डन कपड़े पहन लिए या हल्का सा कोई अंग दिख गया तो न जानें क्या-क्या सुना देते है लोग। फटी जिन्स से तो सिर्फ़ पैर ही दिखते just because लड़की है इसलिए हंगामा जायज़ है? माना कि महिलाएं मर्यादा की मिसाल है, लज्जा और शर्म इनके गहने है। इनके शरीर की रचना कमनीय है इसका मतलब उसे दहलीज़ के बाहर झाँकने तक की इजाज़त नहीं क्या?

Read More »

कौन जिम्मेदार है बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद के लिए: डॉ.दीपकुमार शुक्ल

बीते दिनों दो नेताओं के विवादित बयान से कानपुर में भड़का साम्प्रदायिक उन्माद बड़े दंगे का रूप ले सकता था, यदि पुलिस ने समय रहते उस पर नियन्त्रण न पा लिया होता| देश के भीतर तो स्थिति पर काबू पा लिया गया परन्तु विभिन्न मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया ने भारत को असहज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है| खाड़ी देशों में खुलेआम चल रही भारत विरोधी मुहीम थमने का नाम नहीं ले रही है| यहाँ तक कि यह मामला संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंचा है| ऐसे में सवाल उठता है कि इस परिस्थिति से आखिर निपटा कैसे जायेगा? क्या भाजपा द्वारा अपने दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ उठाया गया कदम नाकाफी है? क्या यह परिस्थिति अचानक उत्पन्न हुई है? क्या इसके पीछे सिर्फ भाजपा प्रवक्ताओं के बयान ही मूल कारण हैं? या फिर साम्प्रदायिक राजनीति से दो वर्गों के बीच बनती टकराव की पृष्ठभूमि का यह एक ट्रेलर है?

Read More »