Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जलवायु परिवर्तन को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मथुराः संवाददाता। शनिवार को विकास खण्ड राया के सभागार में नवजीवन ग्रामोद्योग समिति बाह आगरा द्वारा जलवायु परिवर्तन और कृषि सलाह किसान जागरूकता एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राया चंचल चौधरी, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह और श्रीमती प्रेमलता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीप्ति कुलश्रेष्ठ ने संबोधित किया। संगोष्ठी के उपरांत विकासखण्ड परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इससे पूर्व नव जीवन ग्रामोद्योग के सचिव ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Read More »

‘वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में विज्ञान संचार की भूमिका’ विषयक व्याख्यानमाला का किया आयोजन

लखनऊ। यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज, बाराबंकी में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ‘वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में विज्ञान संचार की भूमिका’ विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की
नवीं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डा प्रदीप श्रीवास्तव
पूर्व उप निदेशक, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं पंकज प्रसून, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ उपस्थित रहे।
डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाला भविष्य नैनोटेक्नोलॉजी का है। भविष्य में ऐसे नैनो फाइबर से कपड़े बनाए जाएंगे जिन्हें धोने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि असफलता जी सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने एक नई साइंस ‘साइंटूनिक्स’ को जन्म दिया, और कैसे उनको ‘आउट स्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब मिला
अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं सीडीआरआई लखनऊ में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी पंकज प्रसून ने कहा कि एक सौ चालीस करोड़ आबादी वाले देश को नोबल प्राइज नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह है कि यहां पर वैज्ञानिक चेतना का अभाव है। जिस डीएनए के बारे में छात्र को नर्सरी में ही जान लेना चाहिए उसे हाई स्कूल में बताया जाता है।

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले व्यक्तियों का किया सम्मान

कानपुर: अवनीश सिंह। भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की 41 वर्ष पुरानी समिति ‘भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति लि0’ के बैनर तले शनिवार को रतन लाल नगर स्थित पं0 विशम्भरनाथ इण्टर कालेज में वार्षिक आमसभा / विशेष आमसभा का भव्य आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को समिति का ‘सहकारिता रत्न सम्मान’ के रूप में प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप्र के पूर्व उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा पधारे, दीप प्रज्वलित किया और सभा में मौजूद सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सनातन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान किया।
श्री शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर लड्डू बनाने व केक काटने के प्रचलन पर अपना विचार रखते हुए सनातन संस्कृति की अच्छाइयों का बखान किया।

Read More »

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता को गिफ्ट किया जुहू बंगला “प्रतीक्षा”

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में स्थित अपना आलीशान बंगला “प्रतीक्षा” अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दिया है। विट्ठलनगर सहकारी हाउसिंग सोसाइटी की संपत्ति 674 वर्ग मीटर और 890.47 वर्ग मीटर के दो भूखंडों में फैली हुई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपये आकी गई है।
‘प्रतिक्षा’ को अपनी बेटी श्वेता बच्चन को 8 नवंबर 2023 को गिफ्ट कर दिया। प्रतिक्षा बंगला दो जमीनों पर बना हुआ है। उनमें से एक 9 हजार 585 स्क्वायर फुट में फैला है जिसके मालिक कंबाइंड रूप से जया बच्चन और अमिताभ बच्चन हैं। वहीं 7 हजार 255 स्क्वायर फीट के प्लॉट का मालिकाना हक अकेले अमिताभ के पास है।
विठ्ठल नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के अंतर्गत आने वाला यह बंगला दो भूखंडों में फैला हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भूखंडों का आकार 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर है। संपत्ति का मूल्यांकन 50 करोड़ रुपये है। प्रतीक्षा अमिताभ बच्चन के घर जलसा से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गिफ्ट किए गए घर की डीड साइन हो चुकी है जिसमें 50.65 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी शुल्क दिए गए थे। बंगले की मार्केट वैल्यू की 50.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Read More »

बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे

चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खण्ड नियमताबाद के कंपोजित विद्यालय एकौनी तथा प्राथमिक विद्यालय कटारिया में बने बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों बूथों पर पुरुष मतदाता के सापेक्ष महिला मतदाता की संख्या कम पाई गई जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सम्बंधित सुपरवाइजर तथा बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा की कार्य में और तेजी लाए महिलाओं को जागृत करते हुए पुरुष मतदाता तथा महिला मतदाता के अंतर को ठीक कराए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 की विशेष तिथि के अवसर पर मतदान सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उसका निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 25-26 नवम्बर और 2-3 दिसंबर हैं। इन तिथियों पर बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सभी मतदाता का नाम सूची में प्रमुखता से दर्ज कराया जा रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है।

Read More »

पशुओं में थनैला रोग की रोकथाम को उपचार आवश्यक : डा0 राजीव सिंह

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 160 पशुओं का परीक्षण कर उनका उपचार व किसानों को सलाह दी गई।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मोदीपुरम स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 राजीव सिंह के अनुसार, थनैला रोग दुधारू पशुओं की एक प्रमुख बीमारी है, जिससे किसानों को प्रतिवर्ष करोडों रूपये की आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। यह रोग मुख्यत अत्यधिक दूध देने वाली गायों व भैसों में होता है। थनैला रोग से ग्रसित पशु का दूध पीने से मानव स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है।
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से कृषि विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को ग्राम सिरसली में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मार्गदर्शन कुलपति डा0 के० के० सिंह ने किया। परियोजना के मेंटर डा० राजबीर सिंह ने कहा कि थनैला रोग के प्रमुख कारण जीवाणु, विषाणु के साथ साथ अयन या थन में चोट पहुंचना, दूध को पूरा न निकलना, कटड़ा/ बछिया द्वारा दूध पीते समय थन में दाँत लगना, पशुशाला में साफ़-सफाई की कमी, आहार में पोषण की कमी, समय से दुहान न करना इत्यादि होते हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री के बाद अब संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे मथुरा

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के ठीक पांच दिन बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मथुरा आगमन हो रहा है। डा.मोहन भागवत 28 नवंबर को दोपहर दो बजे मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर का लोकार्पण और पशु चिकित्सालय, अनुसंधान केंद्र और छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी ब्रज प्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर जुबली पार्क में कामधेनु गौशाला समिति द्वारा निर्मित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम के सम्बंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम समाज में परिवर्तन की दृष्टि से बनी छह गतिविधियों में से एक गौ सेवा और संरक्षण गतिविधि के अन्तर्गत हो रहा है। गौ पालन लाभ हानि के हिसाब से नहीं, बल्कि कामधेनु की सेवा के भाव से किया जाता है। इस बात पर कोई संघर्ष करता है तो निश्चित रूप से पीड़ा होती है। भारत का किसान और असंख्य गौ भक्त गौ माता की रक्षा मानव कल्याण हेतु करता है। इसी उद्देश्य को लेकर इस संस्थान का लोकार्पण करने मोहन भागवत आ रहें हैं। प्रोजेक्ट 100 एकड़ में बनना प्रस्तावित है। जिसमें से 70 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है।
समिति सदस्य डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि गौ विज्ञान अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र यह एक ऐसा अनूठा केंद्र होगा जहां गौवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय शोधकार्य किए जाएंगे। पंचगव्य से मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा नगर पंचायत बिठूर में आयोजित किए जा रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत ब्रम्हावर्त घाट एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 के सुचारू रूप से आयोजित किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिशाषी अधिकारी, बिठूर यह सुनिश्चत करें कि ब्रह्मावर्त घाट के साथ-साथ अन्य घाटों में फ्लोटिंग बैरियर लगाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ब्रह्मावर्त घाट के साथ-साथ बिठूर के अन्य घाटों एवं मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई कराए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए तथा लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पूजा सामग्री के अवशेषों के समुचित निस्तारण हेतु गंगा नदी तट पर पर्याप्त संख्या में अर्पण स्थल स्थापित किए जाएं तथा नदी तट एवं घाटों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्याप्त साइनेज बोर्ड एवं गंगा टास्क फोर्स एवं अन्य वोलेन्टियर की तैनाती की जाए। कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी, बिठूर यह सुनिश्चित करें कि घाटों एवं मेला स्थल पर पर्याप्त मोबाइल शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर की उपलब्धता रहे।

Read More »

राया में दीपावली पर हुये अग्निकांड में हुई 12वी मौत

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। दीपावली के दिन राया में हुए आतिशबाजी अग्निकांड में मृतकों की संख्या 12 हो गई है। अग्निकांड में झुलसे एक और युवक ने इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड दिया। अग्निकांड में 11 दिन में 12 मौत के बाद भी जिम्मेदार कौन हैं इस पर सभी मौन हैं। यहां तक कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई है। राया के आतिशबाजी हादसे में गुरुवार शाम एक और दुखद खबर सामने आने से लोग दुखी हो गये हैं। जिसमें राया क्षेत्र के एक युवक की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या एक दर्जन हो गयी। थाना राया क्षेत्र के गांव नगला पीता निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र राम रामहरी ने हादसे के 11 दिन बाद दम तोड़ दिया। दीपक दीपावली के दिन राया के आतिशबाजी बाजार में आतिशबाजी खरीदने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हुए हादसे में वह घायल हो गया। हादसे के करीब 11 दिन बाद दीपक ने दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में घायल 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। दीपक का उपचार आगरा में चल रहा था। दीपक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें एसडीएम मांट और सीओ महावन की शामिल किया गया था।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल अधिकार उत्सव

कानपुर देहात। बाल अधिकार जिसमें नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राय, धन, जन्मस्थिति या क्षमता की परवाह किये बिना प्राप्त होने वाले अधिकार हैं जो बच्चों के लिए सभी जगह लागू होते हैं। समानता एवं समावेशन की थीम पर आधारित ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा रसूलाबाद कानपुर देहात में दिवस आधारित गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंम्भ तिस्ती चौकी से पधारे कौशलेन्द्र यादव, सूर्यसेन यादव, ग्राम प्रधान जयचन्द्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों द्वारा हे शारदे माँ सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। आए हुए अतिथियों को बच्चों ने हस्तनिर्मित पेपर बुके भेंट कर स्वागत किया। कौशलेन्द्र यादव जी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया वहीं सूर्यसेन यादव ने बच्चों को बताया कि कैसे बाल संरक्षण सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है। ग्राम प्रधान जयचंद्र सिंह ने शिक्षा के अधिकार एवं महत्व पर चर्चा की। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 अर्चना मिश्रा ने बताया कि सरकार और साझेदारों के साथ मिलकर यूनिसेफ यह सुविधा प्रदान करता है कि भारत के हर बच्च को सभी अधिकार मिल सकें ।

Read More »