कानपुर: अवनीश सिंह। भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की 41 वर्ष पुरानी समिति ‘भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति लि0’ के बैनर तले शनिवार को रतन लाल नगर स्थित पं0 विशम्भरनाथ इण्टर कालेज में वार्षिक आमसभा / विशेष आमसभा का भव्य आयोजन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को समिति का ‘सहकारिता रत्न सम्मान’ के रूप में प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप्र के पूर्व उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा पधारे, दीप प्रज्वलित किया और सभा में मौजूद सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सनातन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान किया।
श्री शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर लड्डू बनाने व केक काटने के प्रचलन पर अपना विचार रखते हुए सनातन संस्कृति की अच्छाइयों का बखान किया।
इसी दौरान समिति के सचिव पंकज तिवारी व समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने पूर्व उप मुख्यमन्त्री श्री शर्मा को पगड़ी पहनाकर, तलवार व भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने समिति के संस्थापक, इण्डियन नेशनल बैंक इम्पलाइज फेडरेशन (इन्बेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मृति शेष एल0 एन0 तिवारी द्वारा स्थापित स्टेट बैंक कर्मचारियों की उप्र की अग्रणी समिति की उल्लेखनीय प्रगति और विकास पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1982 में मात्र 25 सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से रूपया 1250 रुपये एकत्र कर समिति संस्थापक स्व0 एल0 एन0 तिवारी के नेतृत्व में चालू हुई इस समिति की कार्यशील पूंजी वर्तमान में 8 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो कि श्री तिवारी जी के द्वारा स्थापित किये गये आदर्शों और सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए किये जा रहे कार्यों का ही परिणाम है। कहा कि श्री तिवारी जी के गोलोक गमन के उपरान्त उनके पुत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं समिति सचिव पंकज तिवारी की कर्मठता एवं निष्काम सेवा का ही प्रतिफल है। इसके लिए समिति सचिव, अध्यक्ष और समस्त संचालक मण्डल, सदस्यगण निश्चित रूप से सराहना के पात्र हैं।
सभा को भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य श्याम सिंह पंवार, खैराबाद नेत्र चिकित्सालय के डॉ0 मनीष महेन्द्रा, देहदानी मनोज सेंगर, समाजसेवी रामजी त्रिपाठी, एडवोकेट धमेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया। वहीं हास्य कवि हेमन्त पाण्डेय ने अपनी रचना सुनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
‘‘शहर के स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त सदस्यों को भी भविष्य में समिति का सदस्य बनाये रखने और उन्हें ऋण एवं जमा की सुविधायें प्रदान करने की सदस्यों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए समिति की आमसभा द्वारा आज इस आशय का प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजने का संकल्प लिया गया है और विभागीय अनुमति के उपरान्त इसके अनुपालन हेतु समिति कृत संकल्पित है।’’ यह जानकारी देते हुये समिति के सचिव पंकज तिवारी ने बताया, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय की खण्डपीठ द्वारा सहकारिता अधिनियम के समिति सदस्यता सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण फैसले से पूर्व में ही स्पष्ट किया जा चुका है कि समिति की सदस्यता पर सेवानिवृत्ति का प्रतिबन्ध लागू नहीं होता है और कोई भी कर्मचारी तब तक किसी भी समिति का सदस्य बना रह सकता है जब तक उसकी अंशनिधि इस समिति में जमा है।’’
समिति सचिव पंकज तिवारी ने समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों के समक्ष संस्था के आय-व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया एवं एजेण्डानुसार आमसभा से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुपालन हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
आमसभा द्वारा पारित निर्णय पर प्रकाश डालते हुए संस्था के अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि इस निर्णय के अनुपालन से जहाँ अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी साथियों को अपने जमा पर अधिक ब्याज और उसके सापेक्ष अविलम्ब ऋण की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी वहीं समिति के भी व्यवसाय और जमा में कई गुना वृद्धि होगी।
श्री यादव ने बताया कि आज इसी आशय का एक प्रार्थना पत्र मुख्य अतिथि के माध्यम से उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वीकृति प्रदान करने हेतु प्रेषित किया जा रहा है। वहीं आम सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने मंचासीन सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय ओजस्वी स्वर में विस्तार से बताया और समिति के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों से रूबरू करवाया। इसके द्वारा समिति के सचिव पंकज तिवारी द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
सूबे के अनेक जिलों से पधारे समिति सदस्यों ने नम आँखों से समिति संस्थापक और बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय नेता एल0 एन0 तिवारी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एवं स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्व० श्री आनन्द शंकर पाण्डेय एवं समिति उपाध्यक्ष श्री गोविन्द अग्रवाल के असामयिक निधन को समिति के लिए अपूर्णनीय क्षति मानते हुए उनके साथ अन्य सभी दिवंगत सदस्यों को अनुपूरित श्रद्धान्जलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित समिति सदस्यों को उनके लाभांश की चेकें प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अतिथिगणों ने संस्था के सतत् उत्थान और विकास हेतु संचालक मण्डल और समिति सचिव की मुक्त कठ से सराहना करते हुए कहा, ‘‘समिति को स्वयं के साधनों से लगातार 41 वर्षों तक सभी विभागीय लेखा परीक्षणों में अब्बल बनाये रखते हुए निरन्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहना और सदस्यों की सेवा में पूर्ण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना ही समिति की उसके संस्थापक को सच्ची श्रद्धान्जलि है और समिति हितार्थ कायों में सदैव हर सम्भव योगदान और संरक्षण हमारे स्तर से समिति को प्राप्त होता रहेगा।’’
इस अवसर पर आर.पी.एस. विजेता, उमाशंकर शुक्ल, गंगाराम, सुनीता देवी, राजीय वैश्य, शशि शर्मा, मुन्नी देवी, श्याम लाल, मुन्ना लाल, उमाशंकर, अमर प्रकाश सोनकर, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, कान्ति देवी, उमा देवी, विशाल श्रीवास्तव, महाबीर, डीके सिंह, धनन्जय कुमार, मशरूर खान, राजेन्द्र कुमार, राकेश गुप्ता, मनोज अवस्थी, सुभाष बाजपेई, अतर सिंह, ऊषा देवी, राजकुमारी, दिनेश उपाध्याय, जी0 एन0 मिश्रा, विर्सजन राजभर, अजय गौर, कमलाकान्त पाण्डेय, विनोद कुमार तिवारी, नीरज तिवारी, शिवाजी यादव, राकेश, भरत लाल, गोविन्द प्रसाद, गोविन्द श्रेष्ठा, गोविन्द बहादुर शाह, मुन्नी देवी, राजेश्वरी देवी, आशा देवी, मीरा देवी दयाल, पीके मेहरोत्रा, घनश्याम दास, मुकेश कुमार रजक, हीरा लाल, चन्द्रशेखर, रितुरंजन आजाद, प्रिय रंजन कुमार, पंकज केसरवानी, शेख बाबू, घनश्याम दास, संजय, सुधीर कुमार, पार्वती देवी, आरपी पाण्डेय, महाबली, राजेश कुमार,चितरंजन सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, नूर मोहम्मद, अशोक सोनकर, मो० मुस्तफा, सूरज यादव, आसिफ इकबाल, सुरेश चन्द्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।