भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा नगर पंचायत कस्बे के पास जंगल में कालेश्वर मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दान पेटी, पीतल के 4 घंटे लेकर फरार हो गये। मौके पर हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में जाकर नाराजगी जताई। उन्होंने मंदिर सुरक्षा के लिए कमेटी बनाने की मांग रखी। कालेश्वर मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने 4 पीतल के घंटे और दान पेटी चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब भक्तगण पूजा करने पहुंचे। तो दान पेटी और घंटे गायब मिले। मंदिर के पुजारी ने लिखित शिकायत नहीं दी चोरी जानकारी मिलते ही हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किया।
Read More »किसानों के आंसू पोछने वाली सहकारी समिति कसोलर मे 15 साल बाद आई खाद ,किसानों मे छाई खुशी
सन्दलपुर, कानपुर देहात। विकास खण्ड की कसोलर न्याय पंचायत के ग्राम कसोलर मे स्थित सहकारी समिति में 15 साल बाद उतरने से क्षेत्रीय किसान साथिंयों मे खुशी की लहर दौड गयी है आज पूरे दिन खाद उतरने के बाद ये आम चर्चा का बिषय बना रहा कि अब किसान भाईयों को अधिक मूल्य पर खाद लेने के लिये बाध्य नहीं होना पडेगा। वहीं सहकारी समिति की अध्यक्ष विमलेश कुमारी कटियार ने खाद आने पर अपर सहायक आयुक्त एंव अपर निवंदक विनोद पटेल समेत सभी जनपदस्तरीय एंव जिलासहकारी बैंक को धन्यबाद ज्ञापित किया है सचिव मुकेश गुप्ता ने स्टाक रिसीव कराकर सुरक्षित रखवा लिया है और बताया कि कल सुबह से किसान खाद खरीद सकते है।
Read More »जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सभागार बैठक का हुआ आयोजन
रसूलाबाद, कानपुर देहात। जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य कायाकल्प योजना को आगे बढ़ाना था। निपुण भारत अभियान व एमडीएम योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन विद्यालयों में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने की कार्य योजना पर बृहद रूप से चर्चा की गई। जहां उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव के द्वारा कायाकल्प में बाउंड्री वॉल का पैरामीटर्स पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत को अति शीघ्र समस्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
Read More »ट्रक और कार की भिड़ंत में दो महिला सहित पांच लोगों की मौत
फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेडागढीवा के समीप ट्रक और कार की भिड़ंत में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें कार सवार दो महिला सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर बखरी गांव निवासी भोला उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र दयाशंकर और उसकी 55 वर्षीय पत्नी विजय रनिया, शिव शंकर की पत्नी शुदमियां व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 12 मील निवासी धर्म सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद सभी कार में सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत होने से दर्दनाक मौत हो गई।
Read More »यहां तो जान जोखिम में डाल कर परिक्रमा पूरी कर रहे श्रद्धालु
⇒पुलिस ने परिक्रमार्थियों के लिए खोला शेरगढ़ नौहझील मार्ग
मथुरा। यमुना अभी भी खतरे के निषान से उपर बह रही है। नौझील शेरगढ़ मार्ग जलमग्न है। पुलिस ने इस मार्ग से ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया था। एक बार फिर पुलिस ने बैरियर हटा दिये हैं और श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर परिक्रमा पूरी कर रहे हैं। हालांकि मार्ग बंद कर देने से परिक्रमार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन कुछ पानी कम हो जाने के चलते सोमवार को परिक्रमार्थियों के लिए मार्ग को खोल दिया गया।
22 वृद्ध माताओं को वापस आश्रय सदन भेजा, 24 का चल रहा इलाज
मथुरा। नगला रामताल स्थित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन में करीब तीन दर्जन वृद्ध माताएं डिहाइड्रेशन एवं फूड प्वाइजनिंग की शिकार होने से बीमार हो गईं। उन्हें इलाज को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन का संचालन फिलहाल एक स्वयंसेवी संस्था सामाजिक शिक्षा उन्नयन संस्थान द्वारा किया जा रहा है। इनका इलाज सदन में संचालित हेल्पेज इंडिया के चिकित्सालय में किया गया। जब उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Read More »प्राचीन स्वरूप में नजर आएगा अधुनिक मथुरा वृन्दावन मार्ग
⇒नवनिर्मित मथुरा वृन्दावन मार्ग पर लगेंगे 400 से अधिक कदंब के वृक्ष
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नवनिर्मित मथुरा वृंदावन फोर लेन सड़क मार्ग पर 400 से अधिक कदंब के वृक्ष। कदंब की खुशबू से महकेगा मथुरा-वृंदावन। कृष्णकालीन पौधे रोपने की योजना 05 अगस्त 2023 से जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी। जिलाधिकारी की यह नई पहल है, जिसमें ब्रज नगरी को अपने ऐतिहासिक रूप में विकसित करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। यह पहल वृन्दावन के नाम को परिपूर्ण करेगी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कदंब के वृक्षारोपण की इस पहल को अपने महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल किया है। इस योजना में मथुरा से वृंदावन (मसानी चौराहा से राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम) तक फोर लेन के दोनो ओर कदंब के वृक्षों का पौधारोपण का कार्य कराया जाएगा, जिसका नाम कदंब पथ होगा।
राया मथुरा मार्ग पर बनी मजार को हटाया जाएः दिनेश शर्मा
⇒मथुरा से अवैध मजार हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारी सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राया मथुरा मार्ग पर बनी मजार को हटाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने मजार को अवैध बताते हुए कहा कि इस तरह के अतिक्रमण नहीं होने चाहिए। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने मांग की कि राया रोड पर लक्ष्मी नगर से आगे सड़क के बीचों बीच एक मजार बनी हुई है। उसको शासन प्रशासन हटवाए। उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी यह प्रार्थना पत्र दिया है और मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि सड़क के बीच में बनी हुई मजार को हटाया जाए।
महिला की जान बचाने वाले बागपत के जांबाज को मिला सम्मान
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में दाहा गांव निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में पीआरवी पर हरदोई में तैनात जांबाज जवान सूरज ने फांसी पर लटकी एक महिला को अपनी सक्रियता व त्वरित सेवा देते हुए फंदे से उतारकर उसके जीवन को बचा लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए उसे लखनऊ मुख्यालय से पुलिस सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र मिला है।
अपनी त्वरित कार्यवाही से उसने जनपद का मान बढाकर एक मिसाल पेश की है। जैसे ही लोगों को इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिली तो उसके पैतृक गांव दाहा में उसके घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा।
इंडिया एलायंस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा- प्रधानमंत्री की चुप्पी मणिपुर में हिंसा के प्रति उनकी “निर्लज्ज उदासीनता” को दर्शाती है
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। जातीय हिंसा की शिकार मणिपुर की स्थिति का आकलन करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर गए विपक्ष एलायंस इंडिया के सांसदों के 21 सदस्यीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में जारी जातीय संघर्ष में विनाश के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी मणिपुर में हिंसा के प्रति उनकी निर्लज्ज उदासीनता को दर्शाती है।
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से आज मुलाकात कर अपना अनुभव साझा किया। राज्यपाल उइके को सौंपे गए एक ज्ञापन में, उन्होंने उनसे सभी प्रभावी कदम उठाते हुए शांति और सद्भाव बहाल करने का अनुरोध किया।