राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। कर्नाटक और हिमाचल विधान सभा चुनाव में हार क बाद भारतीय जनता पार्टी ने हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ विधान सभा चुनाव को लेकर भगवा पार्टी ने राजनीतिक हरकतें तेज कर दी हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जबकि दो अन्य राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है। भाजपा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भी लगातार रणनीति बदल रही है। भाजपा किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश में अपनी सरकार वापस चाहती है।
इन्हीं तैयारियो क लेकर बीजेपी मिशन 2024 में पूरी ताकत से जुट गई हैं। कल देर रात पीएम निवास पर बड़ी बैठक हुई है। बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. संगठन सचिव बीएल संतोष और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद बताए जाते हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार इन तैयारियों को देखते हुए सरकार और संगठन में बहुत जल्द फेरबदल हो सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जमीनी स्तर पर ले जाएगी, जिसके लिए उसने 543 सीटों पर संगठनात्मक सुविधा के लिए तीन जोन तैयार किए हैं। उत्तर, दक्षिण और पूर्व जोन का सीमांकन कर दिया गया है और इन क्षेत्रों की अलग-अलग बैठकें 6, 7 और 8 जुलाई को होंगी।
जनता का मोबाइल अवश्य उठाएं अधिकारी: भोले
कानपुर देहात। जिला पंचायत समिति की बैठक आज अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता एवं सांसद देवेन्द्र सिंह “भोले” की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्युत, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख रूप से मुद्दे रहे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदन द्वारा अन्य विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग आदि के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी एवं विगत बैठक के दौरान उठाये गये बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी। बैठक के प्रारंभ में जिला वन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा सदन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा पेड़ लगाने एवं पर्यावरण बचाने के लिये एक संकल्प भी लिया गया। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के किनारे साइन बोर्ड, विज्ञापन पट्ट, फ्लेक्सीबोर्ड एवं दीवारों पर लिखायी अथवा पेटिंग के कार्य को विनियमित एवं नियंत्रित करने हेतु प्रस्तावित उपविधि को भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
Read More »भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया गया जनसंपर्क
महराजगंज, रायबरेली। 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत महराजगंज मंडल के बूथ संख्या 257 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क किया गया। लाभार्थियों से भाजपा की सदस्यता अभियान वाले नंबर पर मिस कॉल करा कर नए सदस्यों को जोड़ा गया। एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ, जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल, उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद त्यागी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू
कानपुर नगर। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनॉंक 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर के कर कमलों द्वारा 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 20 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी कानपुर नगर परिसर से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2018 से संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया गया।
अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें, साफ सफाई का रखे विशेष ध्यान: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी अकबरपुर पूनम गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर ए पी वर्मा, डीएमओ मारुती दीक्षित उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अकबरपुर अधिशाषी अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क गड्ढे आदि पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सड़क को नगर पंचायत द्वारा बनवाए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए है। प्रत्येक शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम पूरे जुलाई माह में चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी। जिलाधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि अपने अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लॉक मिशन मैनेजर पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप
मैथा, कानपुर देहात। तहसील मैथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सैकड़ा से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पहुंच मैथा विकास खण्ड में कार्यरत दो ब्लाक मिशन मैनेजर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। एक साथ बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने पर अधिकारी सांसत में आ गये। एसडीएम जितेंद्र कटियार व एडीसनल एसपी राजेश पाण्डेय ने तहसील सभागार से बाहर आकर महिलाओं की समस्यायों को सुना और निस्तारण का भरोसा दिलाया। महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीएमएम पिंकी सिंह ने बैरी सवाई में बीसी सखी के पद पर रीता मिश्रा का एक लाख रुपए लेकर गलत अंकतालिका लगाकर चयन करवा दिया । 6 माह बाद पता चलने पर जब शिकायत की गई तो रीता मिश्रा ने त्याग पत्र दे दिया। इसी प्रकार बीएमएम पिंकी सिंह ने गुलाब समूह से 40 हजार रुपया फर्जी हस्ताक्षर करवा कर निकाल लिया। जिसकी जांच उन्हें व बीएमएम रवीन्द्र सिंह को ही दे दी गई।
Read More »जिला प्रशिक्षण आयुक्त का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
सलोन, रायबरेली। शीतला खेत प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र अल्मोड़ा में 25 जून से 29 जून 2023 तक चल रहे डीटीसी प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर ने अपने वक्तव्य में कहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त जनपदों में प्रशिक्षण की रीढ़ होते हैं। जनपदों में होने वाले प्रत्येक प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हो उनकी जिम्मेदारी है। रायबरेली जिले से जिला प्रशिक्षण आयुक्त शत्रुघ्न सिंह स्काउट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉक्टर साधना शर्मा एवं संयुक्त सचिव अनीसा तनवीर कथा रायबरेली से स्टाफ के रूप में मालती वर्मा फ्लॉक लीडर ने प्रतिभाग किया।
Read More »अपर जिलाधिकारी व अपरपुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें
मैथा, कानपुर देहात। संपूर्ण समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के एन गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने सुना। बताया गया कि कुल 113 शिकायत कर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 63 विद्युत विभाग की 10 पुलिस की 12 खण्ड विकास की 19 पीडब्ल्यूडी की 09 शिकायतें आईं। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत डीएफओ एके द्विवेदी अपर जिलाधिकारी केएन गुप्ता, एएसपी राजेश पाण्डेय डीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।
Read More »संजय मिश्रा बनें छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष
– राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने जारी किया नियुक्ति पत्र
रायपुर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन को स्थापित एवं विस्तार किए जाने के उद्देश्य से युवा पत्रकार संजय मिश्रा को कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करके राज्य में जगह बनाई है।
बताते चलें कि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रभारी शीबू खान ने नियुक्ति पत्र जारी कर बिल्हा, बिलासपुर के निवासी संजय मिश्रा को मनोनीत किया है। इस पद पर नियुक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व संगठन के उद्देश्यों के आधार पर कार्य करते हुए पत्रकार समाज के सशक्तिकरण व संरक्षण पर आवाज उठाने का जिम्मा सौंपा गया है।
आरोपित के साथ पीड़ित का भी कर दिया चालान !
ऊंचाहार, रायबरेली। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ऐसी हरकत कर दी है जिससे मित्र पुलिस के चरित्र पर सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के साथ साथ पीड़ित का भी शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया, पीड़ित ने पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्टि जाहिर की है।
बलिया जिले के रसड़ा गड़वार तहसील अंतर्गत हसौली के रहने वाले सतीश कुमार का कहना है कि वो एनटीपीसी परियोजना के अस्पताल में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। उसका यह भी कहना है कि पिछले वर्ष उसरैना गाँव निवासी अशोक कुमार यादव ने उससे सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख दस हजार रुपये लिये थे, जिसके बाद नौकरी न मिलने पर उसने पैसे मांगना शुरू किया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।