कानपुर नगर। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनॉंक 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर के कर कमलों द्वारा 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 20 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी कानपुर नगर परिसर से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2018 से संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया गया। जनता से खुले पात्र में जल संग्रह न करने एवं अपने आस पास सफाई रखकर संचारी रोगो से बचाव करने हेतु अपील भी किया गया। जनसमुदाय को संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने अपने घरों एवं आस पास साफ सफाई रखने हेतु अपील किया गया, जिससे संचारी रोगों के प्रसार को रोका जा सके। जनमानस को बुखार होने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच एवं उपचार कराने हेतु सुझाव दिया गया किसी झोलाछाप से इलाज न करायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा जनपद के संवेदनशील/प्रभावित क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को रोकने हेतु साफ-सफाई, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव आदि समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित विभागों को करा लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनमानस को अपने घर एवं आस पास सफाई रखकर संचारी रोगों से बचाव करने हेतु अपील किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 सिंह द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु जनसहयोग की अपील किया गया क्योकि संचारी रोगों से बचाव जनसहयोग से ही सम्भव है।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री ए0के0 सिंह ने संचारी रोगों के बचाव हेतु समस्त सहयोगी विभागों के निर्धारित कार्यों की जानकारी दी गयी तथा बताया कि जपनद के ग्रामीण क्षेत्र के 33 गांव तथा नगरीय क्षेत्र के 56 वार्ड हॉट स्पाट के रूप में चिन्हित कर संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त कार्यवाही लगातार करायी जा रही है।
मुख्य अतिथि डा0 रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर महोदय द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी।
अन्त में डा0 आर0पी0 मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वी0बी0डी0 द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य सभी प्रतिभगियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
कार्यक्रम में डा0 आलोक रंजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर, डा0 एस0 के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर0सी0एच0), डा0 आर0 एन0 सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एन0यू0एच0एम0), डा0 आर0पी0 मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, (वी0बी0डी0), डा0 सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(भण्डार), डा0 स्वदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, (मा0 काशीराम चिकित्सालय), ए0के0 सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ, डब्लू0एच0ओ0 एवं पाथ सी0एच0आर0आई0, एफ0एच0आई0 आदि के प्रभारी/ प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।