Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कराई रिपोर्ट

गंभीर आरोप लगाते हुए लगाए मुर्दाबाद के नारे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा जिलाध्यक्ष पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष द्वारा गम्भीर आरोप लगाकर कोतवाली में मुकद्दमा कायम करा दिया गया है तथा रिपोर्ट में 2 अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है। भाजपा नेत्री के साथ आयीं दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली में जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये और गिरफ्तारी की मांग की। 

Read More »

मुसलिम नेताओं ने रमजान के आखिरी मुबारक जुमा आदि अवकाश को बहाल करने की मांग की

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज आॅल इण्डिया शेख जमी अतुल अब्बास कमेटी के सदर व मुस्लिम नेता डा.रईस अहमद अब्बासी के आवास पर एक बैठक डा.अब्बासी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डा. अब्बासी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्लाह के नवी हजरत मौहम्मद सल्लाहः अलैहः बसल्लम की यौये पैदाइश (जन्म दिवस) की छुट्टी को जो षडयंत्र के तहत खत्म किया है वो गलत है, क्योंकि हुजूरे पाक इस्लाम के सभी पैगम्बरों के सरदार है। 

Read More »

रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं, इलाज करने में हो रही परेशानी 

2017.04.27 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते तमाम असुविधाओं के बीच संचालित हो रही है सीएचसी। वहीं इमरजेंसी सेवा शुरू किए जाने के बाद भी रात के समय रोशनी की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे आम जनता के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की रात मारपीट व एक्सीडेंट में घायल हुए तीन युवको का उपचार टार्च की रोशनी में किये जाने पर घायलों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी। शिवली क्षेत्र के लोगों को हर समय अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करवाये जाने के उद्देश्य से शिवली कस्बे से एक किलोमीटर आगे सीएचसी शिवली

Read More »

शिविर लगाकर विद्युत शिकायतों का किया गया समाधान

2017.04.27 08 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। विद्युत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने रामलीला मैदान सासनी में शिविर लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को निस्तारण किया गया। शिविर में विलंबित अधिभार पर लगाई जाने वाली ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी गई। आज लगाए गये शिविर में एसडीओ कायम सिह ने बताया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के बैनरतले शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आॅन लाइन बिलिंग की सुबिधा मई 2017 से शुरू की जाएगी। जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही अपने विलों का भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वेवसाइड पर अपना कनैक्शन नंबर फीडकर पूर्ण विवरण देख सकते हैं इसके अलावा 3 मार्च तक बकाया बिल पर लगने वाली ब्याज में शतप्रतिशत छूट दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिल जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। 

Read More »

लाइफ वेरिफेकेशन व लाइफ प्रमाण पत्र के लिये सम्बंधित अधिकारी को भेजा जायेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ नागरिकों के पुनर्वास के संबंध में नवीन सभागार कलक्ट्रेट मे बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये ए डी एम सिटी श्री के पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा शहर मे तीन वृद्धश्रम केंद्र हैं।किदवई नगर के ब्लॉक में यह स्थित है और 40 से 80 लोग रह रहे हैं उन्हे प्रशासन की तरफ से भोजन, चिकित्सा, वस्त्र आदि उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में वृद्धाश्रम की गठित कमेटी व प्रशासन की टीम मुआयना करेगी और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। बुजुर्गों की किसी भी समस्या पर हर थानों पर इस संबंध में रजिस्टर उपलब्ध हैं। 

Read More »

….नहीं रहे विनोद खन्ना

2017.04.27. 1 ssp vinod khannaमुंबई, जन सामना ब्यूरो। फिल्म अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का गुरूवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया। श्री खन्ना कैंसर रोग से ग्रसित थे। वह 70 साल के थे। श्री खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना के मुताबिक, उनका निधन पूर्वाह्न 11:20 बजे हो गया। विनोद खन्ना को शरीर में पानी की कमी के चलते 31 मार्च को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके परिवार में पत्नी कविता खन्ना और चार संतानें राहुल, अक्षय, साक्षी और श्रद्धा हैं। विनोद खन्ना के दो बेटे राहुल और अक्षय भी अभिनेता हैं और वे उनकी पहली पत्नी गीतांजलि के पुत्र हैं। हिंदी फिल्म जगत में अभिनेता विनोद खन्ना ने वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 70 और 80 के दशक में ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘ऐलान’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘हेरा फेरी’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं यादगार बन गयीं। अस्सी के दशक में ‘इंसाफ’ तथा ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्मों से सफलता हासिल की। अंतिम बार वह वर्ष 2015 में शाहरूख खान अभिनीत ‘दिलवाले’ में नजर आए थे।
विनोद सक्रिय राजनीति में भी रहे और पंजाब के गुरदासपुर से वर्तमान लोकसभा सदस्य थे। वह चार बार यहां से सांसद चुने गये। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विनोद खन्ना को मशहूर अभिनेता, समर्पित नेता और अच्छे इंसान के रूप में याद रखा जाएगा।

Read More »

डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया

2017.04.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी द्वारा आज प्रातः 08ः50 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय (पुरूष/महिला) अकबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा0 पंकज श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा0 अर्चना श्रीवास्तव, उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड के एक रूम में डा0 उमेश चन्द्रा, (वरिष्ठ परामर्शदाता) तथा अनूप कुमार निगम आराम करते पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर सचेत करें कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। इमरजेन्सी वार्ड में निरीक्षण के दौरान डयूटी पर चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि चेस्ट फिजीशियन डा0 अवधेश कुमार आने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया 

Read More »

28 अप्रैल को खुलेंगे सरकारी कार्यालय, निर्बन्धित रहेगा अवकाश-डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ द्वारा पूर्व में निर्धारित निर्बन्धित अवकाशों की सूची में संशोधन करते हुए 15 सार्वजनिक अवकाशों को निर्बन्धित कर दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को परशुराम जयन्ती के अवसर पर सरकारी संस्थान व कार्यालय खुले रहेंगे। परशुराम जयन्ती पर अवकाश निर्बन्धित रहेगा।

Read More »

अमरौधा में धूमधाम से मनायी जाएगी डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 28 अपै्रल को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती अमरौधा स्थित जुलैठी मुहल्ले में श्रद्धाभाव से जयन्ती मनायी जाएगी। प्रातः प्रभातफेरी, प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। 

Read More »

पेन्शनर कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए बेबसाइट पर प्राप्त करे प्रारूप आदि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात कोषागार से पेन्शन प्राप्त करने वाले समस्त पेन्शनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रापत किये जाने हेतु बेबसाइट www.upsects.in पर  Employe getway -_> Apply for SHC पर उपलब्ध प्रारूप पर ट्रेजरी कोड- 6200 के सापेक्ष अपना पंजीकरण करते हुए प्रिन्ट आउट की प्रतिमय पीपीओ एवं बैंक पास/पासबुक की छाया प्रति ट्रेजरी कार्यालय में उपलब्ध कराये, जिससे प्रकरण में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने दी है।

Read More »