Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सी.एम.एस. छात्रा द्वारा लिखित पुस्तक का डा. जगदीश गाँधी ने किया लोकार्पण  

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज सी.एम.एस. के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अपने ही विद्यालय की छात्रा सुलक्षणा मिश्रा की पुस्तक ‘सीप के मोती’ एवं ‘द अनसंग वर्सेज’ का लोकार्पण किया। ये दोनों पुस्तकें क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में काव्य संग्रह हैं। इस अवसर पर सी.एम.एस. के पूर्व छात्र व पी.सी.एस. अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय समेत कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. गाँधी ने श्रीमती सुलक्षण को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रा की ये पुस्तकें युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी की तरह है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। इस प्रेरणादायी पुस्तक के माध्यम से सुलक्षणा ने छात्रों व युवाओं का बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है। सुलक्षणा मिश्रा सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा रही हैं और यहीं से उच्चअंकों के साथ आई.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की।

Read More »

आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविरः80लोगों ने किया रक्तदान

कानपुर। आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयरन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज अग्रवाल ने बताया की कानपुर उत्तर प्रदेश में लगातार अस्पतालों में ब्लड की कमी हो रही है। जिस कारण लोग परेशान भी हो रहे है। जिसको लेकर संस्थाएं अपने कदम आगे बढ़ाकर जरूरत मंद लोगों को ब्लड देने के लिए रक्तदान शिविर कैंप भी लगाने लगे है। इसलिए एसोसिएशन के द्वारा हनुमान मंदिर जे के आयरन कंपाउंड फजलगंज में मधुलोक ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप केडिया ने बताया कि  इस शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना ऋण उतारा ।

Read More »

दो बाइकें आपस में भिडीं, दंपत्ति घायल

सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित मंग्लायतन तीर्थ धाम में दर्शन करने आए दंपत्ति की बाइक अन्य बाइक से टकरा जाने के कारण घायल हो गये। घायलावस्था में दंपत्ति कोसासनी के मंगलाचरण के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक दंपति हुए घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार हाथरस के गांव तमन्नागढी निवासी सोहनलाल का पुत्र सूर्यप्रकाश अपनी पत्नी रीना को लेकर मंग्लायतन तीर्थधाम के दर्शन को आया था। बताते है कि दर्शन कर लौटते वक्त उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दंपत्ति तथा दूसरी बाइक सवार गिरकर घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुटगई सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Read More »

दो बारंटी गिरफ्तार भेजे जेल

सासनी। कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाई बारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह अपराधी धडपकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक मामले में बांछित आरोपी जिनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी बारंट जारी किए गये हैं वह सगे भाई अपने घर मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने हाथरस प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के साथ कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश कुमार कांस्टेबिल पवन कुमार एवं सुरेन्द्र सिंह को भेजकर बारंटी आस मोहम्मद तथा वेग मोहम्मद पुत्रगण बहादुर खां को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा।

Read More »

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक घायल

सिकंदराराऊ।एटा रोड स्थित मंडी समिति के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।गांव झिनवार निधौली कलां जिला एटा निवासी अलकेंद्र पुत्र संतोष एवं अर्जुन पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव सुआ मोहनपुर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव फुलरई में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे एटा रोड पर मंडी समिति के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर भिड़ंत हो गई। जिससे अलकेंद्र तथा अर्जुन और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया , जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।

Read More »

छात्र छात्राओं को विधायक ने बांटे लैपटॉप

सिकंदराराऊ। अलीगढ़ रोड स्थित वार्ष्णेय कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में लेपटॉप वितरण किया गया । विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रदेश सरकार के द्वारा चुनावों से पूर्व की गई घोषणा को अमली जामा , पहनाऐ जाने का कार्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।वितरण के दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। इसी क्रम में छात्रों को लैपटॉप टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वह मेहनत करें और अगले वर्ष इसके लिए हकदार बने।

Read More »

बच्चों को बांटे गए स्मार्टफोन और टेबलेट

सिकंदराराऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प पत्र में शामिल स्नातक बच्चों को तकनीकी व उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन ,टेबलेट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है । सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित भाई जी की धर्मशाला में केंद्र संचालक संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्मार्ट फोन वितरण प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राणा सिकंदराराऊ विधायक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री राणा द्वारा बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको तकनीकी व उच्च शिक्षा से जुड़ने के लिए कहा और उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।

Read More »

लैव टैक्नीश्यिन को किया क्षय रोग विभाग से संबद्ध जांच मशीने फांक रही धूल

सासनी। रक्त जांच के लिए जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी में कडी मेहनत कर रहे है। वहीं लैव टैक्नीश्यिन को क्षय रोग विभाग से संबद्ध कर दिया गया है। यहां आई हुई रक्त जांच मशीनें धूल फांक रहीे है। इससे प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के प्रति कितना उदासीन और लापरवाह है। जहां रक्त जांच के लिए तैयारियां पूरी हैं वहीं एलटी को क्षयरोग विभाग से संबद्ध कराने पर मरीजों को रक्त जांच के लिए भारी परेशानी से गुजरते हुए कब तक सीएचसी में होने वाली रक्त जांच प्रक्रिया के पूर्ण होने का इंतजार करना होगा।

Read More »

शांतिभंग में दो किए पाबंद

सासनी। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में दो लोगों को पाबंद किया है। एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा के आशानगर में कुछ लोग आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे है।

Read More »

मशरूम ग्रोइंग प्लाण्ट पर बिजली विभाग का छापा, रिपोर्ट दर्ज

सासनी। तहसील क्षेत्र में एक मशरूम ग्राइंग प्लांट पर छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाते हुए एक किसान को विद्युत विभाग अफसरों ने रंगे हाथों पकड लिया। विद्युत अफसरों ने किसानके खिलाफ कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार आगरा विद्युत विभाग टीम को काफी दिनों से सासनी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता जितेन्द्र पाल सिंह रेड्स कार्यालय प्रबंधक निदेशक आगरा मय प्रवर्तन दल के साथ सासनी पहुंचें और मुखबिर के इशारे एक गांव में पहुंचकर मशरूम ग्रोइंग प्लांट पर छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। जहां फिरोंजाबाद प्रवर्तनदल के अवर अभियंता राहुल द्वारा विद्युत चोरी करने की आरोप कार्बन काॅपी किसान को थमा दी। वहीं किसान से जुर्माना वसूलने की बात कही तो जहां जुर्माना जमा न करने पर सासनी विद्युत अफसरों को बुलाकर किसान की बत्ती गुल कर दी गई। इस दौरान विद्युत चोरी में प्रयोग की जाने वाली केबिल आदि को जब्त कर लिया गया।

Read More »