Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पार्षद ने लीकेज वाटर लाइन को ठीक करवाया

कानपुर। बर्रा-8 स्थित सोना पैलेस गेस्ट हाउस के पास बड़ी वाटर लाइन लीकेज हो गई थी। वाटर लाइन लीकेज होने के चलते लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था।
वाटर लाइन लीकेज होने व लाखों लीटर पानी की बर्बादी की सूचना जनता द्वारा क्षेत्रीय पार्षद अर्पित यादव को दी गई। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पार्षद अर्पित यादव ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी के सहयोग से वाटर लाइन की मरम्मत करवाकर ठीक करवाया और पानी की बर्बादी को रोका गया।

Read More »

कोतवाली में मुकदमा न दर्ज होने पर एसपी की चौखट पर पहुंचे पीड़ित

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। प्रदेश की योगी सरकार में महिला मिशन शक्ति अभियान के बावजूद दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि महिला के घर में घुसकर दबंगों ने जमकर की महिला व उसके पति की पिटाई कर दी। इसके साथ ही महिला को कोतवाली में शिकायत करना भी भारी पड़ रहा है और महिला और उसके परिवार के लिए खतरा इतना बढ़ गया है कि दबंगों द्वारा महिला व उसके पति को तमंचे के बट एवं जमीन पर पटक पटक कर मारा गया।
बताते चलें कि मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्रह्मजीत पुर उर्फ खोजकलापुर का है। श्यामकली पत्नी रामकृपाल व रामकृपाल पुत्र राम प्रसाद द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के राधे यादव, रिंकू, सूरज यादव, हरिकेश कुमार द्वारा हमारे घर में घुसकर हमें गिरा गिरा कर मारा गया। प्रताड़ित होने पर पीड़ित द्वारा कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई। लेकिन जब दबंगों को इस बात का पता चला तो वह अगले दिन, पीड़ित परिवार जब प्रातः काल अपने खेत में खीरा तोड़ रहे थे तभी राधे यादव आकर उसे धमकी देते हुए प्रताड़ित करने लगा और बोला कि कोतवाली में जो शिकायत तुमने दर्ज कराई है उसमें सुलह समझौता लगा दो, नहीं तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा।

Read More »

बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम रोजगार सेवकों से अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित रहने पर 23 ग्राम रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए रोका गया एक दिन का वेतन।
प्रत्येक सोमवार को मनरेगा कार्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं में ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है। जिसके अंतर्गत नए सत्र में सोमवार को सभी ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक बुलाई गई थी। जिस पर बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले आशा देवी, रमेश कुमार, सत्य प्रकाश, सुशीला देवी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सीमा देवी, राजकरण तिवारी, और वंदना आदि समेत 23 ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित सभी ग्राम रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

Read More »

मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक

कानपुर देहात। मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर जागरूक किया गया, जिसमे सभी लोगो को जानकारी दी गई की जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चियों के पढाई लिखाई के लिए सरकार के द्वारा पन्द्रह हजार रुपये का अनुदान राशि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री बालसेवा सामान्य व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के बारे में व वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के बारे में विस्तार से बताया गया। हेल्पलाइन नम्बर 181, 1090 के विषय मे, डायल 112 नम्बर व 1076 के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया, महिला हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

Read More »

जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला 21 अप्रैल को

कानपुर देहात। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन एवं प्रमुखसचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत दिनांक 21 अप्रैल 2022 को जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में आयोजित होगा, जिसमें निजी/सरकारी अधिष्ठान प्रतिभाग करते हुए आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों का चयन करेंगे। इस मेले में लगभग 1200 अभ्यार्थियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।

Read More »

न्यायालय सिविल जज (जूडि0) भोगनीपुर, मिलन केन्द्र नगर पालिका परिषद पुखरायॉ में हुई स्थानान्तरित

कानपुर देहात। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी निर्देशों के तहत उक्त अधिसूचना में बाहय स्थित न्यायालय सिविल जज (जूडि0) भोगनीपुर, कानपुर देहात का भवन निर्माण होने तक उक्त न्यायालय जिला मुख्यालय (माती), कानपुर देहात से मिलन केन्द्र नगर पालिका परिषद पुखराया, तहसील भोगनीपुर कानपुर देहात में स्थानान्तरित की गयी है।
उच्च न्यायालय द्वारा जारी उपरोक्त नोटिफिकेशन के अनुपालन में सर्वसाधारण को जनपद न्यायाधीश ने सूचित किया है कि न्यायालय सिविल जज (जू0 डि0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट भोगनीपुर कानपुर देहात का न्यायालय 25 अप्रैल 2022 (सोमवार) से जिला मुख्यालय (माती). कानपुर देहात से स्थानान्तरित होकर मिलन केन्द्र नगर पालिका परिषद पुखराया, तहसील भोगनीपुर, कानपुर देहात में संचालित होगा। न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) / न्यायिक मजिस्ट्रेट भोगनीपुर, कानपुर देहात के पीठासीन अधिकारी एवं उक्त न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण न्यायालय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक कार्यवाही दिनांक 23.04-2022 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में प्रभारी अधिकारी (नजारत) एवं केन्द्रीय नाजिर द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा कम्प्यूटर सम्बन्धी उपकरणों का स्थानान्तरण एवं नवीन स्थल पर पुर्नस्थापित करने का कार्य टेक्निकल मैनपावर विजय प्रकाश गुप्ता की देखरेख में किया जायेगा।

Read More »

डिप्लोमा हेतु इच्छुक व्यक्ति करें संपर्क

कानपुर देहात । भारत सरकार द्वारा संचालित मैनेज हैदराबाद व राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा, लखनऊ के निर्देश में वर्ष 2022-23 में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फार इनपुट डीलर्स (देशी) योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 40 बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन डीलर्स हेतु डिप्लोमा कोर्स प्रस्तावित है जनपद में बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने वाले ऐसे डीलर्स जो बी0एस0सी0 (कृषि/रसायन) से स्नातक नहीं है। इस कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी की योग्यता जो हाईस्कूल की परीक्षा में प्रतिभाग किया हो निर्धारित की गयी है। आयु का कोई प्रतिबन्ध नही है। इस डिप्लोमा कोर्स की फीस रू. 20000.00 (बीस हजार) निर्धारित है जिसमें इनपुट डीलर के लिये प्रथम बैच के लिये 50 प्रतिशत अनुदान है। लेकिन जो इनपुट डीलर नहीं है उनको पूरी फीस देनी होगी, जो आपसे ट्रेनिंग में चयन होने पर लिया जायेगा। इस कोर्स की अवधि कुल 48 सप्ताह है जो सप्ताह में एक दिन क्लासेस संचालित होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए जनपद के सभी बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन डीलर्स को जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार गुप्ता ने सूचित किया है जो भी डीलर्स उक्त डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक हो वे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र प्राप्त कर ले जो चयन होने के बाद निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के नाम से ड्राफ्ट के रूप में लिया जायेगा।

Read More »

बीज,कीटनाशक या उर्वरक में से एक लाईसेंस होना अनिवार्यः जिला कृषि अधिकारी

कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात के एकीकृत पोषक तत्व प्रबन्धन (आई0 एन0 एम0) के अन्तर्गत 30 अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण 15 दिवसीय कराया जाना है इसके लिए अभ्यार्थियों के पास बीज/कीटनाशक या उर्वरक में से एक लाईसेंस होना अनिवार्य है जिसकी कम से कम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद उनको ट्रेनिंग सर्टीफिकेट होने के बाद उर्वरक प्राधिकार पत्र निर्गत किया जा सकता है। जिसके लिए प्रशिक्षण फीस 12500.00 (बारह हजार पॉच सौ रूपये) निर्धारित है जो चयन होने के बाद निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के नाम से ड्राफ्ट के रूप में लिया जायेगा।

Read More »

स्वास्थ्य मेले का सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में मंगलवार को सी0एच0सी0 अकबरपुर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टॉल का सांसद एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमण किया। मेले में ऑर्थाेपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, डिजिटल हेल्थ आई0डी0 प्रधानमंत्री डिजीटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत, दिव्यांग कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर सेवाएं प्रदान की एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में मरीजों की ओ0पी0डी0 की गयी। ओ0पी0डी0 के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं दी गई। मरीजों का आयुष, ओ0पी0डी0, होम्योपैथी का लाभ दिया गया। लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये गये, युवा कल्याण एवं खेल कूद द्वारा बच्चांे हेतु खेल कूद की किट उपलब्ध कराई गई। महिला कल्याण एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गयी।

Read More »

प्रशिक्षण देने के इच्छुक व्यक्तियों से मांगे आवेदन

कानपुर देहात। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित खेल छात्रावासों, 44 स्पोट्स हॉस्टल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता को देखते हुए 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रति माह पर हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, ऐथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबिल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, बैटबाल, जूडो एवं तीरबाजी खेल में रखा जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने जनपद के उन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सूचित करते हुए बताया कि जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक है तथा जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय खेलों जैसे ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम, एशियन गेम एवं वर्ल्डकप चैम्पियन में प्रतिभाग किया हो, को योग्य मानते हुए उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाड़ियो को वरीयता दी जायेगी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी जिला खेल कार्यालय से फार्म प्राप्त कर तीन प्रतियो में सभी खेल योग्यता के प्रमाण पत्र संलग्नकर तीन दिन के अन्दर जमा करा दे।

Read More »