Sunday, November 17, 2024
Breaking News

प्रधान संगठन ने वल्र्डकप विजेता सोनम यादव का किया सम्मान

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने अंडर-19 भारतीय महिला टीम की वल्र्डकप विजेता सोनम यादव के आवास पहुंचकर सम्मान किय।
रामनिवास यादव ने कहा कि सोनम यादव ने वल्र्डकप जीतकर हम सब जनपद वासियों का सीना चैड़ा करके गर्व से सर ऊंचा करने का काम किया है। इसके लिए समस्त परिवार को ग्राम पंचायत मोड़ा एवं जनपद फिरोजाबाद प्रधान संगठन की तरफ से शुभकामनाऐं देता हूॅ। क्योंकि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी आर्थिक संकट से जूझते हुए बच्ची को इस मुकाम तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सोनम यादव की नैनिहाल ग्राम पंचायत मोड़ा में सोनम यादव मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।

Read More »

शीर्ष न्यायालय में पांच जजों की नियुक्ति को केंद्र की मंजूरी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जजों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को लेकर कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच जजों के नामों की सिफारिश के लगभग दो महीने बाद केंद्र ने शनिवार को मंजूरी दे दी। शीर्ष अदालत की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय, कानून मंत्रालय से लेकर राष्ट्रपति सचिवालय तक में शनिवार को खासा गहमा गहमी देखी गई। शीर्ष अदालत, जिसमें मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है, वर्तमान में 27 न्यायाधीशों के साथ काम कर रही है।
भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकेटरमणी ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि केंद्र सरकार हाईकोर्ट के पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को जल्द ही मंजूरी दे देगी। लंबित सिफारिशों की स्थिति के बारे में न्यायालय द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए, एजी ने आश्वासन दिया कि इन जजों की नियुक्ति के वारंट बहुत जल्द जारी किए जाएंगे, अधिकतम पांच दिनों के भीतर।

Read More »

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

⇒मिस फेयरवेल बनी तनिष्का व मि. फेयरवेल शौर्य कपूर
फिरोजाबाद। यंग स्काॅलर्स एकेडमी शिकोहाबाद में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर धमाल मचाया।
शनिवार को यंग स्काॅलर्स एकेडमी में कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी आयोजित कर भावभीन विदाई दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं छात्राओं द्वारा फिल्मी गीतों पर एक से बढ़-बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. ए.के आहूजा ने कहा कि आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

Read More »

आयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर जारी हुई नोटिस

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। विकासखण्ड महराजगंज की कैर ग्राम पंचायत के कोरचक मजरे कैर निवासी लवलेश ने बताया कि कैर ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया था और सूचना मांगी गई थी, लेकिन भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सूचना नहीं दी गई। जिस पर आयोग ने सख्त कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। उन्होंने बताया कि 11/08/2022 को प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी को नोटिस जारी की गई थी, फिर भी प्रतिवादी आयोग के समक्ष न तो स्वयं उपस्थित हुए और न ही उनके द्वारा सूचना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की गई। जानकारी के अनुसार महराजगंज विकासखंड में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की दल दल में फंसने वाले भ्रष्टाचारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार व गडबडझाला करने का आरोप है और वह हमेशा चर्चा में रहते है।

Read More »

कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

राठ, हमीरपुर। क्लोज द केयर थीम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा में कैंसर दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ है। जिसमें कैंसर जैसी घातक बीमारी की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरुक किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा के अधीक्षक डॉ0 भरत राजपूत ने बताया कि कैंसर को हिंदी में ‘कर्क रोग’ कहा जाता है। यह काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। जो किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकती है। सही समय पर इसकी पहचान न होने पर इसका उपचार मुश्किल और अधिक देरी मृत्यु का कारण भी बन सकती है। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर मौत के कारणों की टॉप 10 लिस्ट में कैंसर भी शामिल है। वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में करीबन 96 लाख लोग कैंसर के कारण मौत का शिकार बने, यानी कि 6 मौतों में से एक कैंसर जनित मृत्यु होती है। 30 से 50 फीसदी कैंसर को स्वस्थ जीवन शैली अपना कर रोका जा सकता है। लगभग 16 फीसदी लोग कैंसर से मरते हैं। मुंह का कैंसर, सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर, फेफड़े, यकृत कैंसर, आमाशय और कोलोरेक्टल कैंसर (पेट या बड़ी आंत का कैंसर) भारत में सबसे अधिक होने वाले कैंसरों में शामिल हैं। इसके आलावा महिलाओं में ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर, गर्भाशय, ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर तथा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर मौत का सबसे बड़ा है।

Read More »

बाढ़ पीड़ितों को दिए गए भूमि के पटटे

हमीरपुर। सरीला तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी ने कनेरा गाँव के बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क आवास हेतु भूमि आवंटन प्रमाण पत्र दिये। शनिवार को अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र संपूर्ण समाधान दिवस के बाद कनेरा गांव के बाढ़ पीड़ितों को कुपरा गांव में वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए जाने हेतु कनेरा गाँव के पूरन, विजय, नारायनदास, पुन्ना, लोटन, रामकिशन, हल्के, रामा, कमलसिंह व गंगा सहित 35 परिवारों को आवास हेतु भूमि आवंटित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। प्रमाण पत्र पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एडीएम ने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी भूमि पर आवास बरसात के पहले बना ले। जिससे बाढ़ से बचा जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुर देहात। सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम माह का समापन समारोह बाराजोड़ टोल प्लाजा पर जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने के तौर-तरीकों एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया और नेक आदमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया, साथ ही आगामी कानपुर देहात महोत्सव के लिए सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता का आज समापन नहीं है बल्कि आगे भी जागरूकता कार्यक्रम जारी रहना चाहिए।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की

⇒लघु सिंचाई, पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर कठोर चेतवानी निर्गत करते हुए, एक दिन का वेतन रोके जाने के दिए निर्देश
⇒समस्त अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सी श्रेणी में आने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी योजनाओं की प्रगति शत प्रतिशत पूर्ण करे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वही फैमिली प्लानिंग एवं सामूहिक विवाह योजना में सी श्रेणी से बी श्रेणी में प्रगति हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी ना उपस्थित होने पर बैठक में कायाकल्प की समीक्षा ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग की योजना, पूर्ति विभाग, पशुपालन, जिला कार्यक्रम, खादी ग्रामोद्योग, वन विभाग, सहकारिता, कृषि विभाग आदि विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की प्रगति कम है उसमें सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत प्रगति पूर्ण करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा बजट 2023 पर हुई परिचर्चा

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर द्वारा होटल मलिक रेसीडेंसी, हर्ष नगर कानपुर में यूनियन बजट 2023-24 विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सतीश चंद्र राजौरी (आईआरएस) एडिशनल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, विशिष्ट अतिथि वी के वर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर एमएसएमई,,कानपुर, मुख्य वक्ता सीए गोविंद माहेश्वरी दूसरे मुख्य वक्ता एडवोकेट संतोष गुप्ता थे।
सीएस वैभव अग्निहोत्री, चेयरमैन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, कानपुर चैप्टर ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और बजट में आए नए प्रावधानों के बारे में खुल कर चर्चा की उन्होंने बताया कंपनीज एक्ट के तहत डाटा प्रोसेसिंग सेंटर का निर्माण किया जाएगा जिससे की प्रशासनिक कार्य के संचालन में तेज़ी आयेगी।
मुख्य अतिथि सतीश चंद्र राजौरी (आईआरएस) एडिशनल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने बताया की इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रेट के परिवर्तन के कारण निम्न आय वर्ग के लोगों को बचत होगी जिससे की लोगों के पास निवेश के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार के नए अवसर मिलेंगे जिससे की रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Read More »

इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 हेतु तैयारियां लगभग पूरी

⇒आम व्यवस्थाओं पर रहा जोर, जनता को नही होगी परेशानी।
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में आगामी दिनांक 06 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु नवीन प्रयासों के क्रम में इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 का ईको पार्क माती में होने वाले भव्य आयोजन हेतु होने वाली तैयारियां अब दिखने लगी हैं। तैयारियों में हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है, जनता की सहूलियत व उनके मनोरंजन हेतु हॉट एयर बलून, बच्चों व बड़ों के लिए बड़े व छोटे झूले, खाने व घूमने हेतु मेले में फूड कोर्ट तथा अन्य खरीद हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का भी आयोजन किया गया है, जहां लोग अपनी पसंदीदा वस्तुओं को देख व खरीद सकते हैं। जनपद में प्रत्येक दिन एक नया आयोजन किया जा रहा है एवं इसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य रूप से दिन में विभागीय सम्मेलन होंगे जैसे मिलेट महोत्सव, आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान महासम्मेलन, नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव आदि का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं रात्रि में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिवस लेज़र शो, मालिनी अवस्थी, रामायण, फूलों की होली, अन्नू अवस्थी, सुनील पाल व कैलाश खेर भी देखने को मिलेंगे।

Read More »