Friday, November 29, 2024
Breaking News

अलहसलाम की यादगार मे मोहर्रम का त्यौहार बडे धूमधाम से मनाया

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के अफसरिया गांव इमाम हुसैन अलहसलाम की यादगार में मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर एसडीएम सुरभि शर्मा, सीओ भोगनीपुर रवि कांत गौड, सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर, पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। ताजिया को इमाम चौक से लंबरदार के मकान से होते हुए कल्लू के दरवाजे होते हुए करबला पहुंचा। जहां ताजिया ठंडा किया गया। कई गांव से ग्रामीण लाए वही लंगर का कार्यक्रम नूरी मस्जिद के ग्राउंड में सुचारु रुप से चलता रहा। जिसमें मौलाना नौशाद आलम, मुकीम खान, इरशाद अहमद, वजीर बादशाह आदि लोग वही अखाड़े में गांव के कला दिखाकर ग्रामीणों को प्रभावित किया।

Read More »

आईटीआर में फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाना सरकारी कर्मचारियों को पड़ेगा भारी

कानपुर देहात। टैक्स बचाने के लिए कुछ लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगा देते हैं लेकिन अब ऐसा करने वालों को आयकर विभाग नोटिस भेज रहा है। विभाग का कहना है कि फर्जी हाउस रेंट रसीद लगाना गलत है और इसको रोकने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। ऐसे में फर्जी रेंट स्लिप लगाकर पैसा बचाने की जुगत करदाता को भारी पड़ सकती है। आयकर विभाग अब इस पर सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। कानपुर के रहने वाले संजय कुमार ने अपने एम्‍प्‍लॉयर की तरफ से फॉर्म-16 मिलते ही अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न भर दिया। अब बस उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द रिफंड का इंतजार था कि तभी एक बुरी खबर आ गई। खबरों के जरिये उन्‍हें पता चला कि इनकम टैक्‍स विभाग फर्जी रेंट स्लिप लगाकर डिडक्‍शन लेने वालों को नोटिस भेज रहा है। खबर पढ़ते ही संजय के पैरों तले जमीन खिसक गई।

Read More »

स्कूली छात्रों के कोर्स का पार्ट बनेगा कोडिंग-डिकोडिंग

कानपुर देहात। परम्परागत पढ़ाई के साथ ही अब स्टूडेंट्स ऐप डिजाइन करने से लेकर आने वाले समय के हिसाब से कोडिंग डिकोडिंग व डाटा साइंस जैसे सब्जेक्ट में भी एक्सपर्ट होंगे। परिषदीय स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे अब कोडिंग डिकोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग सीखेंगे। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक व विशेषज्ञ पाठ्यक्रम तैयार करने में जुट गए हैं। शिक्षक दिवस पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिव नादर फाउंडेशन की मदद से बच्चों को शुरुआत से कंप्यूटर शिक्षा देने की तैयारी कर ली है। कोर्स को इस तरह बनाया जा रहा है जिससे बच्चों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े और वे इसमें रुचि ले सकें।

Read More »

नेत्र फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) से बचने हेतु अपनाएं यह उपाय- जिलाधिकारी नेहा जैन

कानपुर देहात। जनपद में तेजी से फैल रहे नेत्र फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) के विषय में जानकारी देते हुए पुनः जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपदवासियों को इससे बचाव, क्या करें, क्या न करें के संबंध में अवगत कराया है कि कंजक्टि वाइटिस अथवा आई फ्लू आँखों को प्रभावित करने वाला एक जीवाणु अथवा विषाणु जनित संक्रमण है जिसे रेड आई अथवा पिंक आई के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि इस स्थिति में आँखों का रंग लाल अथवा गुलाबी हो जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में बाढ़ तथा जलवायु परिवर्तन के कारण आई फ्लू के केसेज अधिक संख्या में सूचित हो रहे हैं, जिससे एक आम व्यक्ति इस रोग से 3-4 दिन तक प्रभावित कर सकता है। इसके लक्षण है। आँखों के सफेद भाग का गुलाबी अथवा लाल हो जाना। आंखो में दर्द के साथ स्राव (मवाद आना), रुक-रुक कर सिर दर्द होना, आंखो में खुजली, आंखों की पलकों अथवा भौहों के ऊपर पपड़ी का बनना अथवा आँखों की पलकों का चिपकना, पलकों के किनारों में सूजन, बच्चो में आँखों से संबंधित लक्षणों के साथ बुखार का लक्षण भी प्रकट हो सकता है, जिससे बचाव हेतु आप सभी हाथों को बार-बार साबुन तथा पानी से साफ करें।

Read More »

जिलाधिकारी की नई पहल – कदंब पथ

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नवनिर्मित मथुरा से वृंदावन के फोर लेन सड़क मार्ग पर लगेंगे 400 कदंब के वृक्ष। कदंब की खुशबू से महकेगा मथुरा-वृंदावन। कृष्णकालीन पौधे रोपने की योजना 05 अगस्त 2023 से जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी। जिलाधिकारी की यह नई पहल है, जिसमें ब्रज नगरी को अपने ऐतिहासिक रूप में विकसित करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। यह पहल वृन्दावन के नाम को परिपूर्ण करेगी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कदंब के वृक्षारोपण की इस पहल को अपने महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल किया है। इस योजना में मथुरा से वृंदावन (मसानी चौराहा से राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम) तक फोर लेन के दोनो ओर कदंब के वृक्षों का पौधारोपण का कार्य कराया जायेगा, जिसका नाम कदंब पथ होगा।

Read More »

वीरांगना अवंतिबाई लोधी का 192 वॉ जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा की एक बैठक छोटेलाल पेट्रोल पंप की बगीची पर आयोजित की गई। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह ने समाज की पूर्वज वीरांगना अवंतिबाई लोधी का 192 वां जन्मोत्सव 16 अगस्त 2023 को मनाए जाने का निर्णय लिया। साथ ही बताया कि 21 झांकी वीरांगना अवंतीवाई लोधी के जन्मोत्सव पर निकली जायेगी। बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष टीकमसिंह लोधी, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि उदयवीर लोधी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत, कोषाध्यक्ष किशलपाल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र पथरिया, इंजी राजीव राजपूत, चकलेश लोधी, राधा..ष्ण लोधी, सचिव मनीष, राजेश, नागेंद्र, उमेश, धर्मेंद्र, हरिओम, बिशंबर, सुरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

Read More »

बौद्ध उपासक संघ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

फिरोजाबाद। बौद्ध उपासक संघ का वार्षिक अधिवेशन प्रज्ञा ज्योति बुद्व बिहार मौहल्ला पुरूषोत्तम नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से रामवीर सिंह बौद्व को संघ प्रमुख चुना गया। अधिवेशन में धम्म बंधुओं को सम्मानित किया गया। जिसमें गजेन्द्र सिंह बौद्व एडवोकेट को बुद्व रत्न, डॉ बीकेलाल को अम्बेडकर रत्न, धीरी सिंह बौद्व को ज्योतिराव फुले रत्न, जलदेवी बौद्व को साबित्रीबाई फुले रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामवीर सिंह बौद्व एवं संचालन शिवकुमार ने किया।

Read More »

भूजल संरक्षण पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज में करें प्रतिभाग

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा भूजल संरक्षण के कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संरक्षण विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के अतिरिक्त भारत वर्ष एवं अन्य विश्व के प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी, जिसमें 10 प्रश्नों की क्विज है।

Read More »

दो दिवसीय चौस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। एस.वी.डी.के चौस क्लब द्वारा दो दिवसीय चौस प्रतियोगिता का आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें आईवी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जॉन्स, डी.पी.एस इटावा, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, सुदिति ग्लोबल, किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी, एडीफाई वर्ल्ड स्कूल, क्राइस्ट द किंग, श्री चौतन्य आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंदिनी यादव ने कहा कि चौस खिलाड़ियों के उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन जिले में निरंतर होना चाहिए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

छह माह में लाल सिग्नल जंप करने 18,951 हुए चालान

फिरोजाबाद। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) चालू हो गया है। हाईवे सहित एक दर्जन चौराहों पर स्थापित हाइटेक उपकरणों से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के आनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। इसके बाद भी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। छह माह के आंकड़े बताते हैं कि 18,951 चालान लाल सिग्नल जंप करने पर हुए हैं।

Read More »