Friday, November 8, 2024
Breaking News

आत्मनिर्भरता की गाथा

आज आत्मनिर्भर शब्द सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो धरती पर स्वर्ग का रचना होने वाला है। भारतीय नेताओं के मुंह आत्मनिर्भर सुनकर आज मन बहुत प्रसन्न हो रहा है, राजनीति आत्मनिर्भरता शब्द में आत्मा का नामोनिशान नहीं है।
निर्भरता तो पूर्वजों की एक अमानत और संस्कृति है। हमारे समाज के लोग हमेशा नजर उठाए दूसरों पर निर्भर बने रहते हैं। तभी हम आजादी के 70 साल बाद भी पश्चिमी देशों या फिर चीन की तरफ नजर लगाए बैठे हैं। खैर मैं अर्थव्यवस्था से कोई तालुकात नहीं रखता हूं, क्योंकि मैं अर्थशास्त्री नहीं हूं, ना ही देश का होनहार पत्रकार हूं, मौके पर हर विषय का स्पेशलिस्ट बनकर बड़े-बड़े लेख अखबारों में प्रकाशित करवाएं या फिर समाचार स्टूडियो में बैठकर कबोधन करें।
मेरे परम मित्र राजनीतिशास्त्री ने एक सेमिनार में कहा कि”अब बड़े राष्ट्रीय चैनल पर टीआरपी के लिए लुच्चापन चालू हो गया है। बड़े समाचार पत्रकारों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है बस यूं ही कह दो कि चौथे लोकतंत्र की एक भरपाई हो रही है। मीडिया वाले आत्मनिर्भर हो चुके है, अब घर में सीरियल कम इनके कार्यक्रम को ज्यादा देखा जाता है। क्योंकि अब सीरियल और कॉमेडी शो से ज्यादा इनके यहां हुल्लड़ होता है।

Read More »

राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन भेजकर गुलाबी गैंग ने की न्याय की मांग

राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम घाटमपुर को सौंपा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष अनीता सचान के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें कानपुर स्थित संवासिनी ग्रह में कोरोना व एचआईवी ग्रस्त एवं गर्भवती बालिकाओं को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने मांग की है। सोमवार दोपहर तहसील कार्यालय पहुंची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में महिलाओं ने राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा, जिसमें बालिकाओं के गर्भवती होने की घटना को निंदनीय बताते हुए इसका तत्काल पर्दाफाश करने एवं इतनी छोटी उम्र में बालिकाएं गर्भवती कैसे हुई और इसके दोषी कौन कौन लोग हैं।

Read More »

मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। जिले में कोरोनावायरस की महामारी ने बीते कुछ दिनों से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है इधर कुछ दिनों के बीच कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी दो दिन पहले जिला अस्पताल में वार्ड ब्याय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिससे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया लेकिन इसी बीच जिला अस्पताल का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया।
जनपद मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या के बाद सोमवार को मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह प्रथम जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उप निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा को लेकर क्वॉरेंटाइन कर दिया है और वही आसपास के इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है।

Read More »

अझुवा हॉट स्पॉट क्षेत्र में पहुंची मेडिकल टीम

कौशांबी, राहुल चौधरी। अझुवा वार्ड नं 8 गाँधी नगर जी टी रोड शुक्रवार को होरीलाल 68 (वर्ष) को इलाज के दौरान कोरोना जाँच की गई थी जिसमे पॉजीटिव रिपोर्ट आने से वार्ड में हड़कम्प मच गया। तत्काल अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश ने हॉट स्पॉट क्षेत्र को शील करवा दिया था।
आज स्वास्थ विभाग कड़ा की टीम डॉ आशिफ के नेतृत्व में लैब टीम के साथ आस-पास के 10 घरों के सदस्यों का सैम्पल लिया गया। जाँच से कतरा रहे है लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँचते ही पड़ोसियों ने अपने आप को घरो में बंद कर लिया। जाँच टीम के बार-बार बुलाने के बावजूद सैम्पल देने से कतराते रहे है लोग।
जाँच टीम में मुख्य रूप से कड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ आसिफ, डा अशोक कुमार, सीमा देवी, रोहित, दिलीप शर्मा लैब टेक्नीशियन, पी शुक्ला, सीवी सिंह, धर्मेन्द्र, जितेंद्र सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

Read More »

पुलिस की सक्रियता से गांजे एवं शराब के साथ विभिन्न स्थानों से चार गिरफ्तार

चकिया/चंदौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को गांजे व एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के दिए गए निर्देश के क्रम में  पुलिस ने पहली सफलता मंगरौर कर्मनाशा नदी पुल के पास से पाई है, जहां विंध्याचल जायसवाल निवासी मंगरौर के पास से 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, दूसरी सफलता पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव के पास से पायी है जहां दिनेश निवासी बलिया खुर्द को पकड़ने पर 400 ग्राम अवैध गांजे की बरामदगी हुई वहीं पुलिस ने शिकारगंज स्थित नहर पुलिया के पास से राजेश चौहान नामक एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से भी 350 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Read More »

दबंगों से परेशान छात्रा की खुदकुशी मामले में आरोपी का हुआ हाफ एनकाउंटर

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में बीते दिन दबंगों की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की सुसाईड मामले में पकडे गये दोनो आरोपियों में एक का हुआ हाफएनकाउंटर।
घटना के बाद परिजनों को अवैध तमंचा दिखा कर धमकाने गये आरोपी गोपाल को तमंचे की बरामदगी के लिये ले गयी पुलिस पर गोपाल द्वारा की फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा मारी गयी गोली से घायल आरोपी को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।
पीड़िता ने छेड़छाड़ की घटना के बाद गले में फंदा डाल कर खुदखुशी कर ली थी। जिसके कुछ ही देर बाद बिधनू पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो आरोपी गोपाल और पवन को पकड लिया था। जबकि अनुज अभी भी फरार हैं। पूछताछ में गोपाल ने बताया की घटना के बाद दबंगों ने छात्रा के परिजनों को तमंचा दिखा कर मुंह बंद रखने की धमकी दी थी।

Read More »

सदभावना की पहल समाचार पत्र द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के सनिगवां में सर्वधर्म सेवा समिति (रजि) गोलाघाट नई बस्ती छावनी कानपुर समिति राष्ट्रीय महामंत्री एड० नरेश कठेरिया के निवास पर सदभावना की पहल हिन्दी समाचार पत्र द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन सामना हिन्दी समाचार पत्र के सम्पादक भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पवार रहे। समिति द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि, महामंत्री एड० नरेश कठेरिया कानपुर नगर मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत, ब्रज किशोर (लाला डोरी), धर्मेन्द्र सेठ, संदीप कुमार वाल्मीकि, पंजाब केसरी पत्रकार स्वप्निल तिवारी, पत्रकार जावेद खान आदि लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कडी में समिति के पदाधिकारियों सदस्यों को कार्ड भी श्री पंवार जी के द्वारा वितरण किया गये। इस मौके पर सदभावना की पहल के सम्पादक इरशाद, ओंकर विश्कर्मा, उमाकांत पाल, छेदी लाल, अजय कठेरिया, संतोष कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल बने जायसवाल युवा क्लब के प्रदेश मीडिया प्रभारी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला कानपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल को “जायसवाल युवा क्लब” में उ.प्र. का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।
जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल एवं “जायसवाल युवा क्लब” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल (राजन) व प्रदेश अध्यक्ष नन्द लाल जायसवाल के संयुक्त निर्देश एवं प्रदेश महामंत्री केशव सिंह शिवहरे की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने श्री जायसवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी जैसे अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
जायसवाल युवा क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार शिवहरे (विष्णु) ने संगठन विस्तार के लिए अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए कुशल नेतृत्व क्षमता, मजबूत संगठनात्मक शक्ति, जमीनी जुड़ाव व सामाजिक सरोकरिता वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी, 3 स्टार टीवी के डायरेक्टर, बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले कलम के धनी, कानपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार शलभ जायसवाल को “जायसवाल युवा क्लब” का प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।

Read More »

समाजवादी कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करे: प्रमोद यादव

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र भाजपा सरकार की पोल खोलेगा
पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने कहा इस सरकार में किसान मजदूर नवजवान बदहाल
छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा भाजपा ने कोरोना महामारी पर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश की
युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हाजी फैजान खान ने कहा भाजपा ने राहत कार्यो में भी भेदभाव किया
सपा नेता संजीव पाल ने कहा भाजपा अमीरों के लिए काम कर गरीबों को परेशान करती है
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव के रसूलाबाद में प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्तायों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर उन्हें मालाये पहनाई जहां जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र देकर कार्यकर्तायों से अपील की कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को बताकर पूर्व में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में किये गए जनहित के कार्यो से अवगत कराकर जनता की समस्याओं के निस्तारण में हर सम्भव सहयोग करे।
रसूलाबाद के जी एन एजुकेशन सेंटर में सोमवार हुए एक सादे समारोह में जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सत्ता में भाजपा ने 6 वर्ष पूरे कर लिए है लेकिन इन वर्षों में भाजपा ने गरीबो, मजदूरों, किसानों और मजदूरों के हित मे जो बड़ी बड़ी घोषणाएं की उनपर अमल न कर देश की जनता को मात्र गुमराह ही किया है।

Read More »

गांव के विवाद पंचायतो द्वारा गांवों में ही निपटाने की पहल होनी चाहिए : कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे

कोतवाल ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों से ही बचा जा सकता जनता मास्क अवश्य लगाए
उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा छोटे विवादों में मुकदमे बाजी से बचना चाहिए
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। गांव के भूमि सम्बन्धी विवादो को अगर गांव में ही पंचायतों के द्वारा निपटाने के प्रयास शुरू हो जाये तो अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है इसे हल्के में न लेकर जनता सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत लॉक डाउन का पालन करने व मास्क हर हालत में लगाये एवम जहां तक सम्भव हो लोग अपने घरों पर ही रहे। इन उपायों से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।
उक्त विचार रविवार थाना रसूलाबाद में शांति सुरक्षा समिति की बुलाई गई बैठक में व्यक्त करते हुए कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने कहा कि गांव के खूंटे परनाले व छोटे मोटे भूमि विवाद ग्राम प्रधान बन्धु गांव में ही निपटाने में पुलिस की मदद करे। छोटे-छोटे मामलों में मुकदमे बाजी से लोगो के सामने बहुत समस्याएं आती है जिससे परिवारों की माली हालत बिगड़ जाती है और उस परिवार का विकास रुक जाता है।

Read More »