फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। निकाय निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मजिस्ट्रेट को निकाय निर्वाचन के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्दंशो के अनुसार निर्वाचन कार्य स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये बारीकी से समझाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देंश दिये कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट आगामी 20 नवम्बर को अपने अपने जोन व सेेक्टर में स्थित बूथों का भ्रमण कर उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओ की रिपोर्ट दं। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि यदि किसी बूथ पर व्यवस्था मेे कोई कमी पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित विभाग कोे भी अवगत कराते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि द्वितीय भ्रमण अर्थात 26 नवम्बर से पहले सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो जाये। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग में बताई गई निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभांति समझने व उसी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी बेहतर जानकारी होगी उतना ही बेहतर प्रदर्शन भी होगा। उन्होंने आगामी चुनाव की संवेदनशीलता के विषय में बताते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर सहित कुछ नगर पंचायतों में पहली बार निर्वाचन होने जा रहे हैं, इसलिए कार्य चुनौतीपूर्ण रहेगा जिसे एक टीम भावना से संपन्न कराना है।
Read More »कानपुर का सबसे सुन्दर वार्ड बनाएंगेः सरोज मिश्रा
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का जनसम्पर्क जारी है। सभी प्रत्याशी अपने लिए जन समर्थन जुटाने के लिए जी जान से जुटे हैं। इसी क्रम में नगर निगम चुनाव में वार्ड 70 कर्रही की निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सरोज मिश्रा ने पत्नी मनोज मिश्रा ने बर्रा विश्व बैंक के जे0 व के0 सेक्टर में जनसम्पर्क कर क्षेत्रीय जनता से आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क में महिलाओं, बुजर्गो व युवाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पिछले दस वर्षो से त्रस्त क्षेत्रीय जनता ने सरोज मिश्रा को अपने वार्ड का पार्षद बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहती है। जन सम्पर्क के दौरान सरोज मिश्रा ने वार्ड 70 की जनता से वादा किया कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद और साथ मिला तो पिछले 10 वर्षो में जो बुरा हाल इस वार्ड का हुआ है, हम उसको सुधारने की भरपूर कोसिस करेंगे और कानपुर का सबसे सुन्दर वार्ड बनाएंगे।
Read More »विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम
इटावाः जन सामना ब्यूरो। जनपद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ0 प्र0 के तत्वावधान एवं जिला विज्ञान क्लब इटावा के संयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान के चमत्कारों का वैज्ञानिक व्याख्यान एवं प्रदर्शन विषय पर ब्लाक संसाधन केन्द्र, मामन (ताखा) के सभागार में आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अन्धविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या के अन्तर्गत विज्ञान प्रसारक और शिक्षक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने खौलते तेल में हाथ डालकर पूरी तलना, पानी से आग जलाना, हवन कुण्ड में केवल घी की आहुति से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, साबुत नारियल से फूल एवं खून निकालना, खौलते तेल में हाथ डालना, मुँह में आग निगलना जैसे चमत्कारिक प्रयोग करके दिखाए और उनके पीछे हुये विज्ञान से शिक्षकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, ताखा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान ही समाज में फैले अन्धविश्वास और भ्रान्ति को दूर करने का सशक्त माध्यम है।
प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपाइयों ने की नुक्कड़ सभा
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज भारतीय जनता पार्टी ने छावनी विधानसभा के बाबूपुरवा मंडल में नगरप्रमुख प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और वार्ड के प्रत्याशियों के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कौशाम्बी के सांसद एवं भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर मौजूद थे। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुये जिलामंत्री संजय कटियार ने कहा वार्डों के पार्षदों के चुनाव को जनता गंभीरता से ले क्योंकि जनता रोजमर्रा की समस्या को हल करने का कार्य एक योग्य और सक्षम पार्षद ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा देश मे सरकार और प्रदेश में सरकार भी आपके ही वोट से बनी है। अब नगर निगम की सरकार भी भाजपा की बने जिससे पार्षद आपके क्षेत्र में समग्र विकास बिना किसी बहाने के करवाने का कार्य करें।
वहीं सांसद विनोद सोनकर ने कहा 70 साल की आजादी के बाद भी दलितों की रहने वाली बस्तियों के नाम खटीकाना, पसियाना आदि जैसे नामों से ही है इनको बदलने कार्य किया जायेगा। मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार सभी जो भी पैसा विकास के लिये भेजने काम करती हैं वह उचित तरीके से वार्डो की जनता के विकास में खर्च हो वास्तविक लाभार्थियों को ही उनका हक मिले ऐसा सुनिश्चित करने के लिये भाजपा के पार्षदों और नगरप्रमुख का चुनाव करें। जाति धर्म की बात ही नहीँ हो क्योंकि मोदी जी ने सिद्ध कर दिया है कि वो बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार कर रहे हैं।
प्रत्याशियों को जिताने के लिए भाजपाइयों ने किया रोड शो
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्रयास किया। इस मौके पर कानपुर महानगर की तीनों विधानसभाओं-छावनी, महाराजपुर और किदवईनगर क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में कानपुर महानगर की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और दक्षिण जिले की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक प्रचार रथ पर सवार होकर रोड शो किया। रोड शो से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जाजमऊ गंगा पुल पर केशव मौर्या का स्वागत किया। रोड शो महाराजपुर के हरजेंद्रनगर, यशोदानगर, सरसौल मंडल, छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल, छावनी और बाबूपुरवा मंडलों से होते हुये किदवईनगर विधानसभा के बर्रा मंडल, निरालानगर मंडल के अधिकांश वार्डों से गुजरे पूरे रास्ते मे जनता ने उत्साह दिखाया। छावनी विधानसभा के बाबूपुरवा मंडल के 4 वार्डों के प्रत्याशी अशोक पाल, हरिशंकर गुप्ता, रमा सिंह और राजेश अवस्थी मंडल प्रभारी / जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार के साथ केस्को ऑफिस के पास भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे जहाँ पर केशव मौर्या के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। काफिले में चारपहिया वाहनों की संख्या लगभग एक सैकड़ा से अधिक देखी गई।
Read More »नक्शा व सर्वे के नाम पर पालिका में होने वाला भ्रष्टाचार होगा खत्म-रामवीर
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। बसपा से पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के साथ जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय तथा जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित जागेश्वर, त्रिपुरारी नगर, विजय नगर, लक्ष्मी नगर आदि क्षेत्रों में सर्वसमाज के लोगों के दरवाजे पर जाकर वोट देने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय ने बसंत बाग, गिर्राज कॉलोनी, डाक खाने वाली गली, पंजाबी मार्केट एवं रामलीला ग्राउंड में दरवाजे-दरवाजे जाकर अपनी धर्म पत्नी ऋतु उपाध्याय के लिए वोट मांगे। साथ ही साथ खोंडा हजारी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया गया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए रामेश्वर उपाध्याय ने कहा की हाथरस शहर बुद्धिजीवियों का और गुरुओं का शहर है। यहाँ के सर्व समाज के लोग इस बात से भली भांति परिचित है कि कौन उनके साथ उनकी परेशनियो में अपना बनकर शामिल हो सकता है। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार मेरे बड़े भाई रामवीर उपाध्याय के मंत्री रहते समय शहर का बच्चा-बच्चा उर्जा मंत्री था। अगर रात को 12 बजे भी अगर कहीं लाईट चली जाती थी तो बिजली विभाग के लोग उसे तुरंत सही करने का काम करते थे।
पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये अवैध तरीके से दूसरे प्रांतों की शराब की यहां लाकर अवैध तरीके से खपाने से पहले ही थाना मुरसान पुलिस ने आज छापेमारी कर दूसरे प्रांतों की 40 पेटी अवैध शराब बरामद की है और 2 युवकों को दबोचा है।थाना मुरसान प्रभारी डी.के. सिसौदिया के मुताबिक निकाय चुनावों में अवैध शराब दूसरे प्रांतों से लाकर तस्कर यहां सप्लाई करते हैं और इसी कडी में आज अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मढैया के पास ट्यूबैल के पास पडी कुटी व बैंगन के खेत में छापा मारकर दूसरे प्रांत की 40 पेटी शराब बरामद की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी में भोला ठाकुर उर्फ तेजवीर सिंह पुत्र छिद्दू सिंह निवासी मढैया कस्बा व दीपक पुत्र दामोदर निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा को गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ में लुटेरा गैंग का शातिर दबोचा
सादाबादः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड में अन्तर्राष्ट्रीय लुटेरे गैंग देवेन्द्र जाट गैंग के एक शातिर व सक्रिय बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की है और मथुरा व हाथरस में हुई लाखों की लट की घटनाओं का खुलासा किया है।
कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसआई विपिन यादव ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर सीओ योगेश कुमार के नेतृत्व में चलाये धरपकड अभियान के तहत बीती रात्रि को कोतवाली पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे पर गश्त पर थी तभी पुलिस टीम को बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखा लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फिर पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया तथा पकडे गये शातिर ने अपना नाम पुलिस को दानवीर पुत्र देवी सिंह निवासी गांव मरौठा थाना इगलास अलीगढ बताया है।
मधुमक्खी पालन केन्द्र लूटकाण्ड का खुलासा
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र से गत दिनों सशस्त्र बदमाशों द्वारा मारपीट कर लाखों की कीमत के मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल लूटकाण्ड का आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि 7 बदमाश भाग जाने में सफल रहे।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि गत 27-28 अक्टूबर की रात गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी हसनपुर लुहाटी थाना भवन शामली के साथ आयशर कैंटर मैटाडोर में भरकर आये हथियारधारी 12-13 बदमाशों द्वारा मारपीट कर 140 मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल को लूटकर ले गये थे तथा घटना के खुलासे हेतु थाना हाथरस जंक्शन व एसओजी टीम को लगाया गया था।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त पुलिस टीमों ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान सिकन्द्राराऊ रोड पर बहेटा बम्बा के पास से 4 शातिर बदमाशों को दबोचा गया है जबकि इनके 7 साथी भाग जाने में सफल रहे। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम शमशुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र लियाकत निवासी सुराया थाना एका फिरोजाबाद, जाहिद पुत्र नत्थू सिंह व इसका पुत्र खालिद निवासीगण जितौली थाना सहावर कासगंज तथा कादिर उर्फ काले खां पुत्र आले रसूल निवासी मौहम्मदगंज थानाकादर चैक बदायूं बताये हैं। भागे हुए साथियों के नाम बिहारी निवासी जाटऊ थाना नारधी फिरोजाबाद, सलीम उर्फ रहमान व कल्लू उर्फ सलीम रहमान निवासीगण सरसई नरूल थाना अमांपुर एटा, अफसर निवासी जारऊ, साहिद का लड़का मुजाहिद व शमशाद निवासीगण मौहम्मदगंज बदायूं बताये हैं।
जातिवाद वाली नहीं राष्ट्रवादी पार्टी के साथ खड़ी है जनता-आशीष शर्मा
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी आशीष शर्मा के जनसमर्थन में जनसम्पर्क किला गेट, कचहरी, चावड़ गेट, मुरसान गेट, शिव कालौनी आदि क्षेत्रों में किया तथा नुक्कड़ सभायें ज्ञानगढ़ बगीची, किला गेट, मुरसान गेट पर हुईं। जनसभाओं में वक्ताओं ने आशीष शर्मा के लिये जनता से वोट मांगे।
प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही विकास की पार्टी है। भाजपा जो कहती है वह करती है, जो लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं वह घबरा गये हैं। उनके अपने कारनामों, काले धन, भ्रष्टाचार की बहुत बड़ी लिस्ट है। इसलिये अब वह जनता के बीच जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। हाथरस की जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जनता इनकी चालकी समझ गई है। वह आने वाली 22 नवम्बर को अपने वोट को कमल के निशान पर मुहर लगाकर देगी। बसपा का उत्तर प्रदेश से पूर्ण सफाया हो चुका है। इसलिये जनता जातिवाद पार्टी को न अपना कर राष्ट्रवादी पार्टी के साथ खड़ी है।
भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि जो व्यक्ति अपना विकास कर रहा है वह नगर पालिका में विकास क्या करायेगा। जो 15 साल मंत्री बने रहे और हाथरस को क्या दिया। हमारी हाथरस की जनता को नौकरी करने के लिए बाहर जाना पड रहा है। बच्चों के पढने के लिएएक इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण नहीं करा सके और जो ब्राह्मण समाज के मुखिया बनते हैं वह आज तक ब्राह्मण धर्मशाला तक का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे व्यक्तियों से जनता दूर है। जो अपने समाज का भला नहीं कर सके वह दूसरे समाज का क्या भला करेंगे।