Friday, November 15, 2024
Breaking News

विद्यार्थियों के मॉडलों का डीआईओएस ने किया अवलोकन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना 2022 में जनपद फिरोजाबाद के विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।
डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने चयनित नवाचारियों के मॉडलों का अवलोकन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों के नवाचारों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने चयनित नवाचारियों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों के मॉडल सहित विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक के साथ 24 नवम्बर को चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज, मथुरा में प्रातः 10 बजे प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

बावुल भी रोये बेटी भी रोये मां के कलेजे के टुकडे होय…………

♦ श्रीराम धर्मशाला में हुआ पंद्रह जोडों का विवाह संपन्न
सासनी, हाथरस। सामूहिक विवाह समारोह करने पर दूर दराज से आए लोगों से आपसी तालमेल बढने के साथ भाईचारा और सामाजिक अखंडता को बल मिलता है, वहीं समाज में फैले दहेज नामक दानव का भी अंत होता है। हमें समाज से यदि दहेज दानव का अंत करना है तो सामूहिक विवाह जैसे कार्रक्रमों का ही आयोजन करना होगा। वहीं इन कार्रक्रमों में दोनों परिवारों पर शादी में होने वाला खर्च भी अधिक नहीं होगा।
यह बातें आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित श्रीराम धर्मशाला में श्री कुशवाह समाज सेवा समिति के बैनरतले अयोजित सामूहिक विवाह समरोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में विल्सीि विधायक हरीश शाक्यु ने वर वधू का आशीर्वाद देते वक्त प्रकट किए। समारोह का शुभारंभ कार्रक्रम की अध्यीक्षता कर रहे प्रेम रघु हॉस्पीटल एण्ड पैरामैडिकल इंस्टीट्यूट प्रबंधक डा. पीपी सिंह कुशवाह, एत्मा दपुर चेयरमैन सुरेश चंद्र कुशवाह, जलाली चेयरमैन फतेह सिंह कुशवाह तथा अन्यम विशिष्ट् अ‍तिथयों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और प्रभु श्रीराम सीता छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। वहीं पुरदिल चेयरमैन हर्शकांत कुशवाहा ने फीता काटकर कार्रक्रम का शुभारंभ किया। विवाह समारोह में पंद्रह युगल जोडों को दांपत्य सूत्र में बांधा गया। सभी जोडों का पाणिग्रहण संस्कार आचार्य देवेन्द्र कुमार शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर वेदमंत्रोच्चारण के साथ कराया।

Read More »

तबादला एक्सप्रेस को थाना क्षेत्रों में पेंडिंग कार्यों ने लगा रखी है ब्रेक!

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले भर में कानून व्यवस्था को मजबूती से लागू करने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन पुलिस अधीक्षक के ही आदेश को विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मानने को तैयार नहीं। ऐसे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दावा और एसपी का आदेश दोनों बेअसर साबित हो रहे हैं।
बता दें कि बीती 18 नवंबर को एसपी द्वारा जिले भर में तबादला एक्सप्रेस चलाई गई जिसमें 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। जिसे पुलिस मीडिया सेल ने व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया। परंतु एसपी द्वारा जारी इस तबादला एक्सप्रेस के आदेश पर कुछ उपनिरीक्षकों ने ब्रेक लगा दी है। करीब पांच दिन बीतने को है परंतु यह उपनिरीक्षक तबादला होने के बाद भी पुराने कार्यक्षेत्र को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उच्चाधिकारियों से मजबूत पकड़ और कार्यक्षेत्र में अच्छी व्यवस्था को देखकर सूची में नाम होने के बावजूद तबादले पर जाने को तैयार नहीं। वहीं एसपी के आदेश की सूची संख्या दस पर महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक आशीष मलिक जिन्हें ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी प्रभारी बनाया गया। उनसे बात की गई तो दरोगा आशीष मलिक ने बताया कि कुछ पेंडिंग कार्य होने के कारण अभी तक उन्होंने चंदापुर चौकी का कार्यभार नहीं छोड़ा है और ऊंचाहार ज्वाइन नही किया।

Read More »

मध्य प्रदेश चुनाव में आएंगे अच्छे परिणाम, भाजपा की होगी हार-शिवपाल यादव

-आगामी लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से अक्षय यादव की होगी जीत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
एमपी में हो रहे चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छे रिजल्ट आएंगे। भारतीय जनता पार्टी हारेगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में हारने के बाद राहुल गांधी द्वारा पनोती शब्द का प्रयोग करने पर कहा कि सब जानते हैं कि भाजपा के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री स्वयं सारा श्रेय लेना चाहते हैं। हर चीज को अपने काबू में करना चाहते हैं, फिर उन्हें इसके लिए ईडी, मीडिया का ही सहारा क्यों न लेना पड़े। खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा भ्रमण के सवाल पर कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं। जहां चाहें वहां घूम सकते हैं। लेकिन मैं इतना बता देना चाहता हूं कि चाहे दिल्ली की सरकार हो, चाहे उत्तर प्रदेश की सरकार इन्होंने दस साल में देश के लिए कोई भी अच्छा काम नहीं किया है। आप एक काम बता दो चाहे नौकरी के लिए, रोजगार के लिए, किसानों के लिए या व्यापारियों के लिए किया हो। मंदिर, मस्जिद, हिंदू और मुस्लिम करते हैं। भ्रष्टाचार और महंगाई पर बात नहीं करते। महंगाई लगातार बढ़ रही है। बिजली से लेकर हर चीज महंगी हो गई है।

Read More »

सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 64 अर्घ्य किए समर्पित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान आचार्य सुनील भैया के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम श्रीजी को पनडु्कशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य धर्मेंद्र, महेश चंद्र जैन को प्राप्त हुआ। इसके बाद उनके द्वारा श्रीजी का अभिषेक किया गया। शांति धारा का सौभाग्य आगरा से पधारे प्रमोद कुमार जैन आरसीएम परिवार ने प्राप्त किया। इसके बाद विधि विधान से देव शास्त्र गुरु की पूजा अर्चना की गई। तथा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के 64 अर्घ समर्पित किए गए।

Read More »

13 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का एडीएम ने किया निरीक्षण

♦ मुआवजे को लेकर किसानों से की गई बातचीत
बिंदकी/फतेहपुर। 13 वर्ष से महज 100 मीटर अधूरे बिंदकी बाईपास का एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दो किसानों से बातचीत भी किया। बातचीत के दौरान भूमि तथा उसके मुआवजा को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि जल्दी मामले का निस्तारण कर अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।
गुरुवार को अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास निर्माण कार्य को देखने के लिए एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने किसान कर्मेंद्र सिंह व सुधीर यादव से सर्किल रेट व मुआवजा संबंधी विस्तार से चर्चा की और कहा कि किसानों को जो समस्या है उसे लिखित रूप से बताने का काम करें जिसके चलते मुआवजे की रकम निश्चित हो सके और वह रकम किसान को देने के बाद अधूरा बाईपास जल्द बनवाने का काम किया जाए। बताते चलें कि लगभग 5 किलोमीटर लंबा बिंदकी बाईपास वर्ष 2010-11 में उस समय बनना प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे लेकिन अधिकांश बाईपास बनने के बाद भी नगर के निकट कुंवरपुर रोड में 100 मी अधूरा बाईपास पड़ा हुआ है जिसके चलते नगर में जाम के साथ दुर्घटनाएं होती है जिसमें कई लोग मौत का भी शिकार हो चुके हैं।

Read More »

श्री कृष्ण और सुदामा से लें मित्रता की सीख – लवकुश तिवारी

खागा, फतेहपुर। हथगाम नगर के सिठौरा रोड स्थिति लक्ष्मी कांत पाण्डेय (राजा मास्टर ) के आवास में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास आचार्य लवकुश तिवारी ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए।
उन्होंने श्री कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के बार बार आग्रह करने पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे । द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के सखा हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया । उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी है। प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। कथा व्यास ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है।

Read More »

मेले में आने वालों के लिये आवागमन व्यवस्थित किया जायेः डीएम

रायबरेली। गंगा नदी के तट पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारी का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जायजा लिया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट पहले से ही तैनात कर दिये है। उन्होंने एसडीएम डलमऊ को निर्देश देते हुए कहा कि मेले वाले दिन स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाए। साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुविधा के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण किया जाए। पुरुष शौचालय अलग से बनाये जाए। लोग मेले में इधर-उधर भटके नहीं, अतः पहले से ही आने-जाने के रास्तों को निर्धारित कर दिया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किए जाएं। वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए। तट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग पहले से करा ली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में लोग प्लास्टिक से बने वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करें, जिससे कि नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

Read More »

रॉन्ग नंबर वाला प्यारः 6 वर्षों तक चले प्रेम प्रसंग का 2 घंटे में ‘द एण्ड’

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गांव का है जहां हरदोई जिले के रहने वाले एक युवक धीरज का सोशल मीडिया पर ऊंचाहार की रहने वाली एक किशोरी से प्रेम हो गया था।
युवक के अनुसार, रॉन्ग कॉल और व्हाट्सएप के जरिए उसका प्रेम हुआ था, करीब 6 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद अब शादी करने का इरादा लेकर बीते दिन युवक अपने घर हरदोई से प्रेमिका के घर पहुंचा। प्रेमिका के द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर ही ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली, हालांकि युवक का कहना है कि यह आग प्रेमिका और उसके परिजनों के द्वारा लगाई गई है। फिलहाल इस मामले की सच्चाई पुलिस की जांच में पता चलेगी।
एक बार फिर बताते चलें कि घायल युवक हरदोई निवासी धीरज ने वीडियो में यह भी बताया है कि उसके पास एक रॉन्ग कॉल आई थी और फोन वी व्हाट्सएप के जरिए उसका करीब 6 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चला। बीती 22 नवंबर को घायल होने से दो घंटे पूर्व ही वह प्रेमिका के घर शादी का इरादा लेकर पहुंचा था। प्रेमिका के द्वारा शादी से इन्कार करने पर उसने खुद को जलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया और उसका इलाज चल रहा है।

Read More »

विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही एनटीपीसीः जिलाधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। समय के साथ समाज की सोच बदली है, एक दौर था जब बालिकाओं को करियर संवारने के लिए अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सभी क्षेत्रों में बालिकाएं अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही हैं। करियर संवारने के लिए बालिकाएं अपने अंदर चाहत पैदा करें और गोल को केन्द्र में रखकर इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगी। उक्त विचार जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित एक विशेष समारोह में व्यक्त किए। यह समारोह एनटीपीसी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण बालिकाओं को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत साइकिल वितरण के लिए आयोजित किया गया था।
➡️डीएम ने कहा करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए बालिकाओं की पंख साबित होगी साइकिल –
एनटीपीसी के द्वारा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए इस तरह के विशेष कार्यक्रम करने की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, निश्चित रूप से ये बहुत ही सराहनीय है। साइकिल वितरण के कार्य को एक अच्छी पहल बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह साइकिल इन बालिकाओं के लिए ना केवल छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं स्कूल और कोचिंग आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इनके करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए एक पंख साबित होगी।

Read More »