रायबरेली। गंगा नदी के तट पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारी का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जायजा लिया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट पहले से ही तैनात कर दिये है। उन्होंने एसडीएम डलमऊ को निर्देश देते हुए कहा कि मेले वाले दिन स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाए। साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुविधा के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण किया जाए। पुरुष शौचालय अलग से बनाये जाए। लोग मेले में इधर-उधर भटके नहीं, अतः पहले से ही आने-जाने के रास्तों को निर्धारित कर दिया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किए जाएं। वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए। तट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग पहले से करा ली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में लोग प्लास्टिक से बने वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करें, जिससे कि नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी डलमऊ , अधिशाषी अधिकारी आरती श्रीवास्तव सहित अन्य राज्य कर्मचारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।