व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी, बांधी काली पट्टी, सीओ सिटी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त
फिरोजाबाद। बुधवार की रात्रि उत्तर क्षेत्र के टाट वाले बाबा कोटला चुंगी के पास सराफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। गुरूवार को सराफा बाजार कमेटी आसफाबाद ने सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में गुस्सा जताकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए। काफी देर तक नारेबाजी हुई। इस दौरान सीओ सिटी ने पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने और लूट का माल बरामद करने का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
सराफा बाजार कमेटी आसफाबाद द्वारा बुधवार को टाट वाले बाबा कोटला चुंगी चौराहा के पास सराफा व्यवसाई के गोली मारकर लूट के अपराध के खिलाफ गुरूवार को व्यापारियों का एक विशाल धरना साईं मार्केट आसपास रेलवे क्रॉसिंग पर शुरू हुआ। इस दौरान काफी देर तक नारेबाजी होती रही। धरना स्थल पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। सुफियान कुरैशी युवा महानगर अध्यक्ष, राजपाल यादव, मनोज कटारिया, अभिषेक दीक्षित, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्या को सुना और फिर धरना स्थल पर बैठ गए। क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह को अवगत कराया। हरि मोहन सिंह ने व्यापारियों से वार्ता कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। सीओ हरिमोहन सिंह के साथ थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर, थाना उत्तर प्रभारी, थाना रामगढ़ प्रभारी, एसओजी प्रभारी की पुलिस भी मौजूद रही। वहीं व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी पूर्ण रूप से सुरक्षा की जाएगी। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीओ सिटी के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। सीओ सिटी द्वारा धरना पर बैठे बाजार कमेटी के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। धरना में राम लखन चौहान अध्यक्ष, अनुज यादव, हरेश्वर यादव, सोनू राठौर, गोपाल चौहान, मोहन चौहान, गजेंद्र चौहान, गोविंद चौहान, दयाल, नाथूराम मुनीमजी, सोनू यादव, मोनू यादव, सचिन चक, राजकुमार वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Read More »