Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चेक से तौबा! कैश के दीवाने धरती के भगवान

प्रधानमंत्री की कैश लैश योजना में रोड़ा बन रहे चिकित्सक
मेडिकल स्टोरों पर भी नहीं मिल रही राहत, यहां भी मांग रहे नगदी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक भी चेक से तौबा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की कैश लैश योजना में पढे लिखे ही रोड़ा बन रहे हैं। वहीं मेडिकल स्टोरों पर भी मरीजों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां भी नो चेक आॅनली कैश का पाठ पढाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैश लैश योजना को जहां गरीबों ने भी स्वीकार कर लिया है। वहीं पढे लिखे और धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक अभी भी कैश लैश प्रणाली को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा एक महिला चिकित्सक के यहां देखने को मिला। मैन बाजार स्थित एक महिला चिकित्सक के यहां उपचार कराने आई एक महिला मरीज के पति ने जब नगदी न होने की बात कहते हुए चेक या पेटीएम से फीस देने की बात कही। जिस पर चिकित्सक ने नगद फीस देने की बात सामने रखी। महिला मरीज के पति ने किसी अन्य ने उधार लेकर चिकित्सक की फीस तो दे दी लेकिन मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही फिर वही समस्या खडी हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने भी नगद रूपए देने की बात कही। दवा करीब 1600 रूपए की होने पर पीडित ने चेक लेने का आग्रह किया लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक चेक लेने को तैयार नहीं हुआ। बाद में पीडित बिना दवा लिए ही पत्नी को लेकर वहां से चला गया। यह कोई पहला मामला नहीं है जब नगदी के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है बल्कि इससे पूर्व भी कई मरीज इस महिला चिकित्सक की मनमानी का शिकार हो चुके हैं।

Read More »

छापेमारी में सात जुआरी गिरफ्तार

हजारों की नकदी बरामद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने श्याम नगर गड्डा स्थित कुन्दन महल टाकीज के समीप छापेमार कार्यवाही करते हुये सात जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हजारों की नकदी बरामद की है।
थाना प्रभारी दक्षिण के पी सिंह को बुधवार को सूचना मिली कि श्याम नगर गड्डा स्थित कुन्दन महल टाकीज के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने जव बताये गये स्थान पर छापेमार कार्यवाही की तो हडकम्प मच गया। पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड से 41560 रूपये व ताश के पत्ते बरामद किये है। पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

Read More »

परिजन सोते रहे चोर ले गये लाखों का माल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार के गांव नगला सदासुख में परिवार सोता रहा और चोर लाखों के माल से हाथ साफ करते रहे और फरार हो गये। घटना की जानकारी सुवह होने पर सूचना पुलिस को दी है। नगला सदासुख निवासी पन्नालाल पुत्र ज्वाला प्रसाद अपने परिवार के साथ मंगलवार की रात्रि घर पर सोये हुये थे। तभी आधी रात्रि बाद चोर इनकी दीवार लांघकर घर में प्रवेश कर गये। परिवार सोता रहा और चोरों ने तिजोरी व अलमारी के ताले तोडकर उसमें रखी नकदी व लाखों के आभूषण चोरी कर लिये और मौका लगते ही फरार हो गये। सुवह जगार होेने पर परिवार ने जव ताले टूटे देखे तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गयी। सूचना इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। दूसरी घटना सुभाष चौराहे के समीप छदामी लाल जैन मार्केट के प्रथम तल पर रिस्तों की दुनिया वाले कार्यालय में हुई। चोर यहां से सारे अभिलेख व कम्प्यूटर आदि सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी प्रातः हुई तो पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

Read More »

पति के शराब पीने से क्षुब्ध पत्नी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

विषाक्त सेवन से दो लोग और अचेत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के गांव नगला डूमर में पति द्वारा शराब पीने से कुपित एक विवाहिता ने विषाक्त का सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाये है। वही दो अन्य लोग भी विषाक्त सेवन से अचेत हो गये। नगला डूमर निवासी मिथलेश का पति सोनेलाल शराब पीने का आदी है। वह रोजाना शराब पीकर घर पर मारपीट करता है। सोनेलाल न तो कोई काम करता है और मिथलेश द्वारा घर घर जाकर काम करने के बाद मेहनत से कमाई गयी रकम को भी वह उससे मारपीट कर छीन लेता है और फिर मिथलेश के पिता मुलायम सिंह के साथ मिलकर शराब पीता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। बुधवार को मिथलेश का पिता और उसका पति सोनेलाल शराब पी रहे थे जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अन्य परिजनों द्वारा देखे जाने पर वह उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है। वही थाना बसई मौहम्मदपुर के शंकरपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र भीमसेन व थाना उत्तर के लोहिया नगर निवासी बृजेश पुत्र पन्नालाल भी विषाक्त सेवन से अचेत हो गये। उक्त अचेतों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Read More »

खाना बनाते समय महिला झुलसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ के हसमत नगर में एक महिला खाना बनाते समय आग से झुलस गयी। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे आगरा रैफर किया है। हसमत नगर निवासी 22 वर्षीय रोशनी पत्नी आसिफ बुधवार को घर पर खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गयी। आग लगने से रोशनी भी आग की लपटों से घिर गयी। चीख पुकार मचने पर आस पास के लोग मौके पर आ पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाते हुये महिला को आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख उसे आगरा के लिये रैफर किया है।

Read More »

क्रिकेट प्रतियोगिता 17 जनवरी से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। किड्स कार्नर क्लब के तत्वाधान में सुखरानी भटनागर अण्डर 17 विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन आगामी 8 जनवरी से एस आर के महाविद्यालय के मैदान पर किया जायेगा। उक्त जानकारी सर्व सम्मति से चुने गये अध्यक्ष डा0 मयंक भटनागर ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में पहली वार अण्डर 17 स्कूली टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उभरती हुई क्रिकेट की प्रतिभाओं का निखरने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विजेता टीम को ग्यारह हजार, उपविजेता टीम को सात हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेवाज को ग्यारह सौ, सर्वश्रेष्ठ गेंदवाज को ग्यारह सौ व सर्वश्रेष्ठ आल राउण्डर को ग्यारह सौ रूपये का नकद पुरूकार दिया जायेगा। सचिव विकास पालीवाल ने बताया कि टूर्नामेण्ट में टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना, के विधालय के छात्र भाग लेंगे। टूर्नामेंट की एंट्री फीस पांच हजार रूपये रखी गयी है। रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी तक किये जायेंगे। वार्ता में उपाध्यक्ष ठा0 सुधीर सिंह व आदर्श यादव धन्नू, उपसचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मीडिया प्रभारी अतुल यादव, मेडीकल कमेटी डा0 राजीव पचैरी, व कृष्णकान्त जाटव, विक्रम यादव, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

कलियुगी पिता ने की पुत्री की हत्या, फरार

दस वर्षों से चल रहा था पत्नी से मनमुटाव
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा के गांव ललऊआ में एक कलियुगी पिता ने अपनी ही पुत्री की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। ललऊआ निवासी रामनाथ यादव का अपनी पत्नी राधा से पिछले दस वर्षों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। तभी से राधा अपने पुत्र को साथ लेकर अपने मायके थाना लाइनपार के गांव बासुदेवपुर में रह रही है। जवकि रामनाथ अपनी 13 वर्षीय पुत्री विमलेश के साथ गांव में रह रहा था। मंगलवार की रात्रि अज्ञात कारणों के चलते उसने अपनी पुत्री की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही पडोसियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लायी। इधर सूचना मिलने पर मृतका के ननिहाल के लोग भी जिला अस्पताल आ गये। उनसे घटना के बारे में जानकारी चाही तो वह कोई विशेष जानकारी नही दे सके। जिसके चलते कलियुगी पिता द्वारा पुत्री की गई हत्या अभी तक अनबूझ पहेली बनी हुई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष फरिहा से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच मे जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही होगी।

Read More »

युवक की हत्या कर उसके साथियों ने ही फेंका था शव -एसपी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चौथ मांगने से गुस्साये साथियों ने मंगलवार की रात्रि साथी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को फेंक फरार हो गये। पुलिस ने घटना का खुलासा मृतक के मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर करते हुये दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उनके कब्जे से तमंचा व बाइक बरामद की है। मृतक अपराधी किस्म का था। घटना थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताला और जलोपुरा को जाने वाले मार्ग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टूण्डला के राजा का ताल से जलोपुरा से जाने वाली सडक पर मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे एक अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये जिन्होंने अपने एक साथी की गोली मारकर हत्या कर शव को सडक पर फेंक दिया और फरार हो गये। सूचना मिलते ही सीओ टूण्डला और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को जिला अस्पताल ले आयी। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेयी एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। टीम ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस युवक की पहचान मोबाइल के द्वारा विजय उर्फ लाले पण्डित पुत्र सोनेलाल निवासी नगला निश्नू थाना लाइनपार के रूप में की गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की जांच में जो लोग संदिग्ध नजर आये पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये हत्यारोपी सुमित दीक्षित पुत्र महेश चन्द्र निवासी गली न0 2 मुरली नगर सुहाग नगर व सनी यादव पुत्र शेर सिंह निवासी गली न0 1 मुरली नगर सुहाग नगर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल यूपी 80 डीजे 8850 अपाचे भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकडे गये हत्यारोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये हत्यारोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक विजय उर्फ लाले पण्डित जघन्य अपराधी किस्म का व्यक्ति था जो अभियुक्तगणों से डरा धमकाकर अबैध रूप से अपने खर्चे के लिये पंाच हजार रूपये प्रतिमाह की मांग करता था। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को पांच हजार का ईनाम दिया है।

Read More »

रेल हादसे में समाजसेवियों ने दिखाई सक्रियता

जिला प्रशासन, रेलवे बल सहित समाजसेवियों ने दिखाई सक्रियता
6 घंटे के भीतर ही राहत कार्य पूरा कर गाड़ी को सकुशल कराया रवाना
रूरा, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन के निकट हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर अजमेर सियालदह एक्सपे्रस जो अजमेर की तरफ जा रही थी, प्रातः लगभग 5.45 बजे अचानक ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के चलते कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके फलस्वरूप हुई रेल घटना में ट्रेन में सवार 61 लोग घायल हो गये। जिनमें से 15 को रेफर किया गया, 20 को मामूली चोटे आने पर वे अपने घर या रूरा स्टेशन पर चले गये। 26 को माती जिला अस्पताल में लाये गये जिनमे से 20 को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर वापस रूरा स्टेशन पर लाकर उसी ट्रेन से वापस भेजा गया। लगभग 6 को भी कानपुर व अन्य स्टेशन से रवाना कर दिया गया। इस तरह प्रशासन ने अपने तत्काल व सकुशल नेतृत्व से 61 लोगों को राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र किया। अचानक हुए इस घटना की खबर मिलते ही उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने रेल दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया तथा घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों व मामूली रूप से घायल को भी नियमानुसार आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जाये। परिणाम स्वरूप जिले के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह व शिवशंकर गुप्ता, एएसपी मनोज कुमार सोनकर सभी एसडीएम राजीव पाण्डेय, सुरजीत सिंह, जयनाथ यादव, बृजेश कुमार आदि व तहसीलदार, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनीता सिंह, डा0 अशोक कुमार,डा. महेन्द्र जटारिया, डा. शिशिरपुरी सहित रेलवे के भी कई वरिष्ठ अधिकारी तथा समाजसेवियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य को युद्धस्तर पर कराया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके लिए जिला अस्पताल में भी भेजा गया।
जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जिला प्रशासन को निर्देश पर तत्काल सभी बोगियों में यात्रियों को चाय, बिस्कुट, पानी सभी डिब्बों में मुहैया कराया गया। प्रशासन द्वारा तत्काल प्लेटफार्म पर राहत कैंप लगवाकर जहां चिकित्सकीय टीम को बैठाकर यात्रियों को दवा भी दिलवायी तथा कैंप में कई चूल्हे/अस्थायी कैन्टीन बनवाकर खाना तैयार कराकर सभी ट्रेन के डिब्बों में यात्रियों को खाना मुहैया कराया। बच्चों को दूध पिलवाया गया। प्रातः ही सभी यात्रियों को प्रत्येक डिब्बों में चाय, बिस्कुट, ब्रेड, पानी की बोतल व फलों को वितरित कराया गया। जिलाधिकारी तथा एसपी ने भी कई डिब्बों के अन्दर घुसकर यात्रियों का कुशलक्षम पूछा तथा अपने हाथो से फल, पानी, दूघ तथा खाना आदि वितरित किया। जिलाधिकारी ने कलकत्ता से आये यात्रियों से धारा प्रवाह बंगला भाषा में बातचीत कर यात्रियों का दिल जीत लिया। जिन्होंने प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रदेश के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने मण्डलायुक्त मो0 इफ्तेखारूद्दीन, जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी आदि को निर्देश दिए हैं कि वे बेहतर सामन्जस्य स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रखें। इसके अलावा घायलों को यथोचित इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। एम्बुलेन्स, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ घायलों को खाद्य पदार्थ, दवाओं व पानी की उपलब्धता बनाए रखें। कमिश्नर मो0 इफ्तेखारूद्दीन ने रेल घटना में यात्रियों के घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए।

Read More »

देशभक्ति की रागनियों ने सभी का मनमोहा

2016-12-28-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इण्डिया का स्थापना धूम धाम से बनाया गया। समारोह में देशभक्ति की रागनियों का कार्यक्रम आहुत हुआ। इस मौके पर भारत सरकार के सचिव रहे देवी दयाल ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की बड़ी समस्या है। इसके खिलाफ देश के लोगों को लड़ाई लड़नी होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवी दयाल ने दीप जलाकर किया। समारोह में देशभक्ति की रागनियों ने श्रोताआंे को मनमोह लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत हरेन्द्र यादव ने अध्यक्षता की। इस मौके पर डा0 शीतला प्रसाद, प्रवीण भारतीय, वाई एस सिसौदिया, चैधरी श्योपाल सिंह, जगमाल सिंह, जय प्रकाश, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, रूपचन्द्र कपासिया, ओम कार सिंह, रामरिख सिंह, मेहकार सिंह नागर, अनिल नागर आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।

Read More »